'गुम है किसी के प्यार में' रजत को सड़क पर आने से बचाएगी सवि, आशका और अर्श को लगेगा तगड़ा झटका

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Twist: 'गुम है किसी के प्यार में' आज के एपिसोड में फुल ऑन ड्रामा देखने को मिलने वाला है. आने वाले एपिसोड में भी सवि और रजत के बीच नोकझोंक देखने को मिलेगी.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Twist: 'गुम है किसी के प्यार में' आज के एपिसोड में फुल ऑन ड्रामा देखने को मिलने वाला है. आने वाले एपिसोड में भी सवि और रजत के बीच नोकझोंक देखने को मिलेगी.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-22-Oct-2024-03-40-PM-1734

रजत को सड़क पर आने से बचाएगी सवि

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Twist: 'गुम है किसी के प्यार में' शो अपनी बेहतरीन कहानी से दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है. इस शो में सवि और रजत की जोड़ी और एक्टिंग दोनों को ही दर्शक खूब एंजॉय कर रहें हैं. बीते दिनों आपने शो में देखा था कि ऑक्शन में रजत को मात देने के चक्कर में अर्श लगातार जमीन के पैसे बढ़ाएगा. वो एक या दो करोड़ नहीं बल्कि 10 से 15 करोड़ रुपये एक बार में बढ़ाएगा. लेकिन जमीन की हकीकत पता होने के कारण सवि उसे लेने से साफ इंकार कर देगी. इस बात से रजत का पारा सातवें आसमान पर होगा. 

रजत को नुकसान से बचाएगी सवि

Advertisment

वहीं शो में आगे आप देखेंगे कि सवि को पता होगा कि जिस जमीन की बोली लग रही है, वो विवादों में फंसी है. ऐसे में वो रजत के कहने पर भी डील के लिए बोली नहीं लगाएगी और वो डील अर्श को मिल जाएगी. ऐसे में रजत को लगेगा कि सवि ने उसका बहुत बड़ा नुकसान करवा दिया है. जिसके बाद वह सवि से गुस्सा हो जाएगा.

सवि पर भड़केगी भाग्यश्री 

वहीं घर आकर रजत गुस्से में शराब पीना शुरू कर देगा. दूसरी ओर अर्श भी रजत को चिढ़ाने की कोशिश करेगा. वहीं सवि रजत को जमीन का सच भी बताएगी, लेकिन रजत उसकी एक नहीं मानेगा.वहीं जब रजत ये डील वाली बात घरवालों को बताएगा तो भाग्यश्री सवि पर भड़कना शुरू कर देगी. करवा चौथ का व्रत होने का बाद भी भाग्यश्री सवि को उल्टा-सीधा बोलेगी.

अर्श और आशका को लगेगा तगड़ा झटका

वहीं जब करवाचौथ का व्रत खोलने का वक्त हो जाएगा, तो रजत नहीं आएगा. इसपर भी भाग्यश्री सवि को दोष देगी और कहेगी कि इसने मेरे बेटे का नुकसान कराया है, अब कैसे आएगा वो. हालांकि रजत देर सही ही पर वो सवि का व्रत खुलवाने आएगा. इतना ही नहीं इस दौरान वह सवि से प्यार से बात करने की कोशिश भी करेगा. वहीं दूसरी तरफ आशका और अर्श को बाद में पता चलेगा कि जिस जमीन पर उन्होंने 140 करोड़ रुपये लगाए हैं, वो जमीन घाटे का सौदा साबित हुई है. इस बात से अर्श और आशका को तगड़ा झटका लगेगा. वहीं रजत को जब इस सच्चाई का पता चलेगा तो वह सवि का शुक्रिया अदा करेगा.

ये भी पढे़ं- परिणीति चोपड़ा के बर्थडे पर राघव चड्ढा ने लिखा प्यार भरा नोट, प्रियंका ने भी छोटी बहन पर लुटाया प्यार

Entertainment News in Hindi latest-news ghum hai kisi ke pyaar mein Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin spoilers Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin updates Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin New Latest Twists
Advertisment