'गुम है किसी के प्यार में' में कियान की वजह से शर्मिंदगी से झुकेगा सवि का सिर, सई को आएगा रजत पर गुस्सा

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Twist: 'गुम है किसी के प्यार में' ने लगातार छोटे पर्दे पर अपना धाक जमाया हुआ है. शो में लगातार आ रहे ट्विस्ट्स फैंस को खूब एंटरटेन कर रहा है. शो में आगे देखने को मिलेगा कि रजत बहाने से सवि को डिनर पर लेकर जाएगा और फिर वहां क्या होगा नीचे जानिए...

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Twist: 'गुम है किसी के प्यार में' ने लगातार छोटे पर्दे पर अपना धाक जमाया हुआ है. शो में लगातार आ रहे ट्विस्ट्स फैंस को खूब एंटरटेन कर रहा है. शो में आगे देखने को मिलेगा कि रजत बहाने से सवि को डिनर पर लेकर जाएगा और फिर वहां क्या होगा नीचे जानिए...

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-01-Oct-2024-05-27-PM-4594

रजत के कारण शर्मिंदगी झेलेगी सवि

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Twist: सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' सवी और रजत की ऑन स्क्रीन जोड़ी दर्शकों को भा रही है.वहीं शो में आ रहे लगातार ट्विस्ट्स ने छोटे पर्दे पर तूफान मचाया हुआ है. तभी तो इस सीरियल ने लोगों के दिलों के साथ-साथ टीआरपी में भी तगड़ा कब्जा किया हुआ है. बीते दिन शो में दिखाया गया था कि जिगर सच में बुरा आदमी निकलता है और वो सवि व रजत का इस्तेमाल करता है. लेकिन भाविका शर्मा स्टारर 'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले महाट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं.

रजत ने सवि को किया मजबूर

Advertisment

​'गुम है किसी के प्यार में' में आगे दिखाया जाएगा कि रजत सवि और सई को एक साथ डिनर पर लेकर जाता है. लेकिन वो झूठ बोलकर दोनों को किसी बहाने से बाहर लेकर जाता है. वहीं रजत, सवि के कैफे में पहुंचते ही कियान भी वहा आ जाएगा.​ इसके बाद कियान, रजत से सवि को माफी मांगने के लिए कहता है. ऐसे में रजत, सवि से कहता है कि गरबा पार्टी में जो कुछ भी हुआ था, उसके लिए कियान से माफी मांगो. इसके बाद रजत सवि से कहता है कि तुमने कहा था ना कि तुम सई के लिए कुछ भी कर सकती हो, तो माफी मांगो.​

कियान की वजह से शर्मिंदा होगी सवि 

सई के लिए सवि को न चाहते हुए भी कियान से माफी मांगनी पड़ती है. वहीं कियान का ये बदला यही नहीं पूरा होता इसके बाद वह सवि से उसकी मम्मा से माफी मांगने के लिए कहेगा. वो  कहता है कि इन्होंने तारा बुआ के सामने मेरी मम्मा की बेज्जती की थी तो मेरी मम्मा से भी माफी मांगो. इस बात से सवि का सिर शर्मिंदगी से झुक जाता है.​

ये भी पढ़ें-शर्मनाक! 'बोल्ड सीन करती हो मेरे घर रात को...' इस हसीना को बड़े एक्टर्स ने काॅल कर की घटिया डिमांड

सई को आएगा रजत पर गुस्सा

वहीं शो में आगे दिखाया जाएगा कि सई ये सब देख लेगी. उसे रजत का सवि से इस तरह बात करना बिल्कुल भी पसंद नहीं आएगा. इसके बाद सई अपनी  मम्मा को कैफे से चलने के लिए कहेगी. यहां तक कि घर पहुंचकर भी सई अपने पिता रजत से नाराज रहेगी. वहीं सई, सवि पर भी गुस्सा करेगी और कहेगी कि आपने  झूठ कहा था कि पापा आपसे प्यार करते हैं. मैं पापा से भी बिल्कुल भी बात नहीं करूंगी. मैं अभी भी उनसे गुस्सा हूं. रजत, सई की बातें सुन लेता है और उसे अपनी गलती का एहसास होता है.​

रजत को होगा गलती का एहसास

वहीं दूसरी तरफ ​गलती न होने के कारण भी सवि, कियान से माफी मांगने को लेकर बेहद दुखी हो जाती है. उसके आत्मसम्मान को चोट पहुंचती है. इस बात का दर्द सवि अपने जीजू से बांटती है और कहती है कि मुझे नहीं पता था कि सई की मां बनने के बाद मुझे रजत जैसा टॉक्सिक इंसान भी झेलना पड़ेगा.​ ​'गुम है किसी के प्यार में' में मनोरंजन का डोज यहीं पर खत्म नहीं होता है. शो में दिखाया जाएगा कि रजत अचानक से सवि को आई लव यू कह देगा, जिससे वो हैरान रह जाएगी. वहीं रजत की ये बात सुनकर आशका के पैरों तले भी जमीन खिसक जाएगी.​

ये भी पढ़ें- Haryanvi Dancer: गोरी नगोरी ने सुरमा लगाकर ढाया कहर, जबरदस्त ठुमकों वाला गाना वायरल

Entertainment News latest-news ghum hai kisi ke pyaar mein Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin spoilers Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin updates
Advertisment