Advertisment

'गुम है किसी के प्यार में' रजत के फैसले से अमन की जिंदगी में आएगा भूचाल, आने वाला ट्विस्ट मचाएगा शो में बवाल

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin upcoming Twist : 'गुम है किसी के प्यार में' शो में इन दिनों रजत और सवि के बीच की केमेस्ट्री लोगों का दिल जीत रही है. आने वाले एपिसोड में भी धाकड़ ट्विस्ट देखने को मिलेगा. तो आइए रोज की तरह हम आपको बताते हैं इस शो के अपकमिंग ट्विस्ट्स के बारे में.

Advertisment
author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project (33)

'गुम है किसी के प्यार में' में आएंगे ये महाट्विस्ट

Advertisment

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin upcoming Twist: टीवी शो 'गुम है किसी के प्यार में' टीवी के टाॅप शोज में से एक है, जो हमेशा टीआरपी की लिस्ट में टाॅप पर बना रहता है.  भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज के लीड रोल वाले इस शो की कहानी को दर्शक खूब पंसद करते हैं वहीं शो में आने वाले ट्विस्ट्स काफी मजेदार है, जिसे देख आपका इस शो को देखने का मजा गोगुना होने वाला है.

Advertisment

मृणमयी और अमन के बीच खिलेंगे प्यार के फूल

बीते दिन 'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया गया कि स्कूल से लौटते वक्त सवि और सई को गुंडे घेर लेते हैं. लेकिन रजत अपनी जान की बाजी लगाकर उन्हें बचाता है. हालांकि 'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले महाट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं. शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि मृणमयी और अमन के बीच प्यार के फूल खिलने शुरू हो जाएंगे. मृणमयी अपने दिल की बात सवि से बताएगी और ये सुनकर सवि भी काफी खुशी होगी.

सवि को लग जाएगी चोट

Advertisment

वहीं शो में जहां एक तरफ अमन और मृणमयी के बीच प्यार के फूल खिलेंगे तो वहीं दूसरी ओर रजत अमन का रिश्ता मिस्टर कोठारी की कजन के साथ तय कर देगा. हालांकि इस दौरान सवु रजत को कहेगी कि ये फैसला लेने से पहले वो एक बार अमन से पूछ ले. ऐसे में ​अमन से बात करने के चक्कर में रजत का फोन सवि के पैर पर गिर जाएगा, और उसके पैर में चोट लग जाएगी.

रजत रखेगा सवि का ख्याल

सवि को चोट लगने के बाद रजत उसके पैरों पर दवाई लगाएगा और उसका पूरा-पूरा ख्याल रखेगा. इसके बाद ​रजत अमन को फोन करके उससे रिश्ता तय करने की बात कहेगा. इस बात को सुनकर अमन के होश उड़ जाएंगे. वो रजत को मृणमयी के बारे में बताने की कोशिश करेगा, लेकिन ऐसा नहीं कर पाएगा.​

Advertisment

तारा पर शक करेगी सवि

इसके बाद शो में दिखाया जाएगा कि ​सवि अपनी बेटी सई को लेकर अस्पताल जाएगी, जहां उसे तारा के बारे में पता चलेगा. वो फोन नंबर से तारा के बारे में पता करने की भी कोशिश करेगी और उसका शक यकीन में बदल जाएगा. सवि ये बात भाग्यश्री से कहेगी, लेकिन वो उसकी बात नहीं मानेगी.​

ये भी पढ़ें- KBC 16: मोनालिसा से जुड़े सवाल पर अटक गया कंटेस्टेंट, 20 हजार के सवाल ने ही निकाल दी हवा

Entertainment News latest-news Television ghum hai kisi ke pyaar mein Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin spoilers Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin New Latest Twists
Advertisment
Advertisment