'गुम है किसी के प्यार में' सवि के साथ गंदी हरकत करेगा जिगर, रजत पत्नी को इप्रेंस करने के लिए बोलेगा ये झूठ

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Twist: 'गुम है किसी के प्यार में' लगातार लोगों के बीच छाया हुआ है. आज भी शो में कई महाट्विस्ट आने वाले हैं, जिसमें जिगर अपने नापाक इरादों को अंजाम देने की कोशिश करता हुआ दिखाई देगा.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
ghum hai kisi ke pyar me

सवि को इंप्रेस करने के लिए कुकिंग करेगा रजत

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Twist: 'गुम है किसी के प्यार में' शो में सवी और रजत की ऑन स्क्रीन जोड़ी दर्शकों के बीच लगातार छाई हुई है. शो में दोनों की केमेस्ट्री लोगों को खूब एंटरटेन कर रही है. तभी तो यह शो लगातार टीआरपी लिस्ट में भी टॉप पर रहा है. शो के ट्विस्ट की बात करें तो बीते दिन भी इसमें दिखाया गया कि कियान के चक्कर में रजत सवि से उससे माफी मांगने के लिए कहता है. वहीं अपने आत्मसम्मान को ठेंस लगने पर सवि को बहुत दुख होता है. हालांकि 'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले महाट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते.

Advertisment

रजत को होगा सवि के लिए दुख

इस शो में आगे आप देखेंगे कि सवि के आत्मसम्मान को ठेंस पहुंचाने पर रजत को दुख होगा और वो फूट-फूटकर रोएगा. इसके बाद रजत अपनी मां भाग्यश्री से कहेगा कि कियान मेरा पहला बच्चा है और मैं उसे खुश देखने के लिए कुछ भी कर सकता हूं. लेकिन कियान की खुशी के चक्कर में मैं कहीं सई को ना खो दूं.वहीं भाग्यश्री उसे दिलासा देती है कि तू अपनी बेटी को कभी नहीं खोएगा.

ये भी पढ़ें- Anupamaa Spoiler: अनुपमा से हमेशा के लिए अलग हो जाएंगे अनुज, छोटी अनु के लिए श्रुति से करेंगे शादी

सवि को इंप्रेस करने के लिए कुकिंग करेगा रजत

इसके बाद रजत सई को मनाने की कोशिश करेगा. वो सवि को इंप्रेस करने के लिए उसका मन-पसंदीदा खाना पुरनपोली बनाएगा. वहीं सवि भी हैरान होती है कि रजत ने पहली बार में ही इतनी अच्छी पुरनपोली कैसे बना ली. हालांकि बाद में उसे पता चलता है कि रजत ने ये पुरनपोली रेस्त्रां से ऑर्डर की थी.​

सवि को गलत तरीके से छुएगा जिगर 

​'गुम है किसी के प्यार में' में एंटरटेनमेंट का डोज यहीं खत्म नहीं होता है, शो में आगे आप देखेंगे कि जिगर अपने नापाक इरादों को अंजाम देने की कोशिश करेगा. वो सवि को गलत तरीके से छुएगा, जिसे देख सवि हैरान रह जाएगी. इसके बाद सवि जिगर का पर्दाफाश करेगी. जिगर जिस लड़की को परेशान करता है, वो टीचर बनकर सवि के घर आ जाती है. सवि उसे सबसे मिलवाती है और कहती है कि कनाडा में जहां ये काम करती थी, वहां एक आदमी ने इसके साथ बदतमीजी की थी. इस बात से जिगर के पैरों तले जमीन खिसक जाती है.​

ये भी पढ़ें- Jhanak Upcoming Twist: अर्शी पर बरसेगा छोटॉन, झनक और अनिरुद्ध का होगा आमना-सामना

latest-news ghum hai kisi ke pyaar mein Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin New Latest Twists Entertainment News in Hindi Entertainment News गुम है किसी के प्यार में Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin updates Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin spoilers
      
Advertisment