/newsnation/media/media_files/2025/04/25/uHFg8KZrxEfMOYorwL9y.jpg)
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: स्टार प्लस पर आने वाला सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की टीआरपी दिन पर दिन गिरती जा रही है. इस मेकर्स इस शो को टीआरपी लिस्ट में ऊपर लाने के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद शो टीआरपी में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. तो ऐसे में अब इस शो के मेकर्स ने 'गुम है किसी के प्यार में' से वैभवी हंकारे को रिप्लेस करने का फैसला किया है.
ऐसा बताया जा रहा है कि शो में उनकी जगह भाविका शर्मा की वापसी होगी, लेकिन इस तरह शो से वैभवी हंकारे को रिप्लेस करने की इस खबर ने दर्शकों का पारा चढ़ा दिया है. जी हां, मेकर्स के इस फैसले पर दर्शक अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.
भाविका शर्मा से चल रही बात
'गुम है किसी के प्यार में' से जुड़े एक सूत्रों ने इस बात की जानकारी थी कि मेकर्स भाविका शर्मा से बातचीत कर रहे हैं. सूत्रों का कहना था, 'कहानी पर काम चल रहा है और ये बात सच है कि भाविका शर्मा को वापिस ला रहे हैं. ये बात पूरी तरह से कंफर्म है. उससे बात चल आरही है. ऐसे में वैभवी हंकारे को बाहर निकालने की खबर सुन लोग भड़क गए हैं.
लोगों ने लगाई क्लास
I’m mad with stupid channel @StarPlus & #GhumHaiKisikeyPyaarMeiin makers
— Navya Navi 🌶️ (@NavyaNavi55) April 25, 2025
I understand it’s a business but disrespecting & replacing actors without their fault is wrong
Actors also should take legal actions on channel & makers for playing with their careers and defamation
एक यूजर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा, 'मुझे इस बेवकूफ चैनल स्टारप्लस और शो के मेकर्स पर गुस्सा आ रहा है. मुझे मालूम है कि ये बिजनेस है, लेकिन कलाकारों का उनकी गलती के बगैर अपमान करना और उन्हें रिप्लेस करना गलत है. एक्टर्स को भी चैनल और मेकर्स के खिलाफ उनके करियर के साथ खेलने के लिए कानूनी कदम उठाना चाहिए.'
Replacing this cast or bringing back old cast members will not change anything. Either let the current cast stay and give them 8 pm slot with the storyline changed a bit or end the show on a good note with the existing cast. #GhumHaiKisikeyPyaarMeiin
— being_awesome1999 (@pmishra859) April 24, 2025
वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'इस कास्ट को रिप्लेस करना और पुराने सदस्यों को वापिस लाने से कुछ भी नहीं बदलेगा. या तो करंट कास्ट के साथ ही रात के 8 बजे वाला स्लॉट लो और कहानी बदलो या फिर अच्छे नोट पर शो को बंद करो.'
And the mud slinging starts 🤡
— चाट मसाला ♡ (@_MaahiWay_) April 24, 2025
Well that's not a surprise. This has been happening since the start of the show. It's their way of hiding their own mistakes, we can't write something original, so let's blame the actors for everything #ghumhaikisikeypyaarmeiinhttps://t.co/M1D3y7ZSVZpic.twitter.com/z5E0R6jIST
ये भी पढ़ें: 'पाकिस्तान सोना मत', पाकिस्तानियों की उड़ी नींद, इस एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर कही ये बात