/newsnation/media/media_files/2024/11/02/IBhufZWF3uft1qW5Xrwv.jpg)
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Twist: 'गुम है किसी के प्यार में' शो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इस शो में सवि और रजत की जोड़ी और एक्टिंग दोनों को ही दर्शक खूब एंजॉय कर रहें हैं. शो में आए दिन एक के बाद एक ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. बीते दिनों भी शो का एपिसोड काफी धमाकेदार रहा. कल आपने देखा था कि लकी के चक्कर में मिलिंद और शांतनु के नाम पर थू-थू होती है. जिसके बाद सवि लकी के सामने भीख मांगती है कि वो सबको सच बता दे.
रजत करेगा आशका का प्लान फेल
'गुम है किसी के प्यार में' में आगे आप देखेंगे कि आशका मिलिंद और शांतनु के साथ हुए मामले पर सवि से बदला लेना चाहेगी. वो चित्रा को मिलिंद और शांतनु की खबर को टीवी पर चलाने के लिए कहेगी और इस बारे में अर्श को भी बताएगी. लेकिन आशका का ये प्लान फेल हो जाएगा, क्योंकि तभी टीवी पर अर्श की खबर चल जाएगी कि उसने अपनी कंपनी को जानबूझकर दिवालिया घोषित किया है, जिससे उसे निवेशकों के पैसे न देने पड़ें.
आशका पर भड़केगा अर्श
टीवी पर ये खबर देखकर जहां एक तरफ आशका के होश उड़ जाएंगे तो वहीं दूसरी तरफ अर्श का पारा हाई हो जाएगा और वो आशका को बातें सुनाने लगेगा. अर्श कहेगा कि बेवकूफ औरत, तुम रजत से दुश्मनी निभा रही हो या मुझसे. तुम्हें समझ ही नहीं आता कि करना क्या है. वहीं आगे आप देखेंगे कि अर्श ये खिलाफ ये प्लानिंग करने वाला कोई और नहीं बल्कि रजत होता है.
लकी की घटिया हरकतों की खुलेगी पोल
वहीं आगे आप देखेंगे कि सवि को लगेगा कि मीडिया में बात आने से अमन ने रोकी है. लेकिन अमन बताएगा कि ये सब मैंने नहीं रजत भाई ने किया है. जिसके बाद सवि रजत को फोन पर थैंक्यू बोलेगी. वहीं शो में दिखाया जाएगा कि ईशा, सई और वंश से लकी का लैपटॉप लेगी. लेकिन उसे बंद करते वक्त लैपटॉप में मृणमय नाम का डॉक्युमेंट दिखेगा. ईशा उसे खोलकर देखेगी और उसे पता चलेगा कि मृणमय का एमएमएस किसी और ने नहीं लकी ने शेयर किया था. लेकिन 'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले महाट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते. आगे आप देखेंगे कि ईशा लकी के लैपटॉप को लेकर बाहर निकलेगी तभी उसका भंयकर एक्सीडेंट हो जाएगा. इसके बाद अस्पताल में ईशा के होश आने के बाद सवि उससे पूछने की कोशिश करेगी कि हादसा कैसे हुआ. वहीं ईशा रजत की ओर इशारा करेगी.
ये भी पढ़ें- आमिर खान नहीं हैं परफेक्ट पिता, तलाक के बाद किरण राव अकेले कर रहीं बेटे की परवरिश? एक्टर को लेकर किए कई खुलासे