GHKKPM की सवि हर एपिसोड के लिए वसूलती हैं इतनी मोटी रकम, भाविका शर्मा का नेटवर्थ जानकर होंगे हैरान

GHKKPM actress bhavika sharma networth: टीवी के सबसे पसंदीदा शोज में से एक 'गुम है किसी के प्यार में' है. इस शो को लोग खूब पसंद करते हैं. इसकी लीड एक्ट्रेस भाविका शर्मा हैं, जो एक एपिसोड के लिए भारी भरकम रकम वसूलती हैं. वहीं भाविका का नेटवर्थ जानकर भी आपके होश उड़ जाएंगे.

GHKKPM actress bhavika sharma networth: टीवी के सबसे पसंदीदा शोज में से एक 'गुम है किसी के प्यार में' है. इस शो को लोग खूब पसंद करते हैं. इसकी लीड एक्ट्रेस भाविका शर्मा हैं, जो एक एपिसोड के लिए भारी भरकम रकम वसूलती हैं. वहीं भाविका का नेटवर्थ जानकर भी आपके होश उड़ जाएंगे.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2024-12-02T185216.133

भाविका शर्मा का नेटवर्थ जानकर होंगे हैरान

GHKKPM actress bhavika sharma networth: 'गुम है किसी के प्यार में' शो दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा किया हुआ है.'गुम है किसी के प्यार में' में आए दिन ट्विस्ट पर ट्विस्ट आ रहे हैं.  शो की कहानी दिन पर दिन दिलचस्प होती जा रही है. इस शो में सवि और रजत की जोड़ी और एक्टिंग दोनों को ही दर्शक खूब एंजॉय कर रहें हैं. बता दें कि सवि का किरदार इस शो में भाविका शर्मा निबा रही हैं, जो एक एपिसोड करने के भारी भरकम रकम वसूलती हैं. एक्ट्रेस का नेटवर्थ भी होश उड़ाने वाला है. जानिए उनके नेटवर्थ के बारे में.

भाविका एक एपिसोड के लेती हैं इतनी रकम

Advertisment

बता दें कि भाविका शर्मा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2015 में की थी. एक्ट्रेस ने सीरियल 'परवरिश 2' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इस शो के बाद भाविका को 'गुम है किसी के प्यार में' शो ऑफर हुआ. इस शो में भाविका की एक्टिंग को लोग खूब पसंद करते हैं. वह कथित तौर पर शो में अपने रोल के लिए प्रति एपिसोड लगभग  25 से 30 हजार रुपये प्रति एपिसोड के मुताबिक ही फीस लेती थीं. लेकिन अब ये बढ़कर 40-50 हजार रुपये प्रति एपिसोड तक पहुंच गई है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकती. भाविका शर्मा की फीस उनकी बढ़ती लोकप्रियता के आधार पर है.

भाविका का नेटवर्थ

वहीं बात करे भाविका शर्मा के नेटवर्थ की तो वो करीब 2 से 10 करोड़ के बीच है. वहीं कुछ समय पहले भाविका ने BMW कार खरीदी थी, उसकी कीमत 72 लाख से 75 लाख रुपये के बीच है. इस कार की खरीददारी के दौरान एक्ट्रेस की फैमिली और रिलेटिव्स मौजूद थे. एक्ट्रेस ने कार के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियोज भी शेयर की थीं. बता दें 'गुम है किसी के प्यार में' शो के अलावा भाविका सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं. वह सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं.बात करें 'गुम है किसी के प्यार में' शो की जो इस वक्त भारतीय टेलीविजन पर सबसे फेमस शो में से एक बना हुआ है, जो लगातार नए कॉन्टेंट पेश कर रहा है. जैसे-जैसे शो अपने नए बदलाव की ओर आगे बढ़ रहा है, दर्शक यह देखने के लिए एक्साइटेड हैं कि कहानी कैसे आगे बढ़ रही है.

ये भी पढ़ें- मशहूर एक्ट्रेस की बहन पर रोड साइड रोमियो ने फेंका एसिड, हादसे में बुरी तरह झुलसीं, हुई थी 52 सर्जरी

latest-news ghum hai kisi ke pyaar mein Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin updates Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin star cast Bhavika Sharma television Actress Bhavika Sharma Actress Bhavika Sharma First Debute Actress Bhavika Sharma Career Actress Bhavika Sharma Popular Character Actress Bhavika Sharma Hit Show GHKKPM actress Bhavika Sharma networth Actress Bhavika Sharma Fees Charges
Advertisment