Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: अदिति को तमाचा मारेगी लक्ष्मी, नील गंवा बैठेगा अपना प्यार

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 28 February, 2025: 'गुम है किसी के प्यार में' में आज दिखाया जाएगा कि लक्ष्मी तेजस्विनी के मुंह से निवाला छीन लेती है और उसे काम के बोझ तले दबा देती है.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 28 February, 2025: 'गुम है किसी के प्यार में' में आज दिखाया जाएगा कि लक्ष्मी तेजस्विनी के मुंह से निवाला छीन लेती है और उसे काम के बोझ तले दबा देती है.

author-image
Uma Sharma
New Update
xgx

image source social media

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 28 February, 2025: स्टार प्लस पर आने वाला शो 'गुम है किसी के प्यार में' में इस समय काफी ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं. जहां एक तरफ इस शो के मेकर्स सीरियल की टीआरपी को बढ़ाने के लिए जी जान से मेहनत कर रहे हैं, वहीं बी शो की टीआरपी में गिरावट देखने को मिल रही है. ऐसे में आपको इस हसौ में अब मेकर्स कई दिलचस्प मोड़ लेकर आने वाले हैं. 

Advertisment

बीते दिन आपने शो में देखा लक्ष्मी तेजस्विनी के मुंह से निवाला छीन लेती है और उसे काम के बोझ तले दबा देती है. तो चलिए जानते हैं गुम है किसी के प्यार में आज के एपिसोड में क्या होने वाला है. 

विनोद करेगा रिश्ता पक्का करने का वादा

'गुम है किसी के प्यार में' में आप देखंगे कि विनोद जूही के पिता के पास फोन करके वादा करेंगे कि निल एक बार जूही से मिल ले, उसके बाद हम कल ही रिश्ता पक्का कर देंगे. वहीं दसूरी तरफ नील तेजस्विनी के ख्यालों में खोया रहेगा और बार बार खुद से सवाल कि कहां हो तुम अपराजिता. वहीं जब नील के परिवारवाले उससे ये सवाल कराएंगे तो नील जवाब देगा कि जब आप लोगों ने सारी बात कर ही ली है तो मेरा वहां जाने का क्या ही फायदा. 

गाने-बजने वालों का घर नहीं

वहीं इधर तेजस्विनी जैसे-तैसे कपडे धो लेगी. इसके बाद वो जैसे ही नाश्ता ककरने के लिए बैठेगी, मसाले लाकर देगी और कहेगी कि हमारे घर में बाहर से मसाले नहीं आते. मसाले पिस्टे समय तेजस्विनी के हाथ में चोट लग जाएगी. इसके बाद वो अपने पिता को याद करने लगेगी और रोकर कहेगी कि आप हमें छोड़कर क्यों चले गए.  

इसके बाद तेजस्विनी अपने पिता कि याद में गाना गाने लगेगी, जिसे सुनकर मुक्ता, अदिति, जूही और प्राजकता वहां आ जाती हैं. लेकिन इसी बीच लक्ष्मी वहां पर आ जाएगी और उसे टोक देगी. वो उससे कहेगी कि ये गाने-बजने वालों का घर नहीं है. तेरे बाप ने इस गाने-बजाने वाली के चक्कर में ही तेरी और मेरी जिंदगी बर्बाद की थी.

अदिति को तमाचा मारेगी लक्ष्मी

वहीं इसके बाद एपिसोड में आगे दिखाया जाएगा कि लक्ष्मी की हरकतें अदिति कहेगी कि अपने कभी सोचा है कि ये सब सिर्फ आपके साथ ही क्यों होता है. कहीं आपमें ही तो खोट नहीं. उसकी इस बात लक्ष्मी अदिति को थप्पड़ मार देगी और कहेगी कि मैं हाथ भी चला सकती हूं. वहीं इसके आगे आप देखेंगे कि नील अपने परिवार के साथ जूही को देखने जाएगा. लेकिन उसके मन के सिर्फ तेजस्विनी का ही ख्याल होगा. दूसरी तरफ लक्ष्मी मुक्ता को मोहित को फंसाने का ताना मारेगी, जिससे तेजस्विनी भड़क जाएगी.  

ये भी पढ़ें: 'जाने का वक्त आ गया', क्या फिल्मी दुनिया छोड़ रहे Amitabh Bachchan? एक्टर ने खुद बताया इसका सच

 

Entertainment News in Hindi ghum hai kisikey pyaar meiin Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin spoilers Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin updates letest news in hindi
      
Advertisment