Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 22 March 2025: परम सिंह और वैभवी हंकारे स्टारर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की टीआरपी अब लगातार गीति जा रही है. वहीं शो के मेकर्स इसे आगे बढ़ाने के लिए जी जान से मेजनत कर रहे हैं. आपने 'गुम है किसी के प्यार में' के बीते एपिसोड में देखा था कि जूही नील से मिलने के लिए उसके घर जाती है, जहां उसका स्वागत किया जाता है.
नील जूही से बात करने की करेगा कोशिश
वहीं अब 'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि नील और जूही गार्डन में बात करने के लिए आएंगे. यहां पर नील उससे अपनी बात कहने की कोशिश करेगा. लेकिन तभी जूही बोलेगी कि मुझे पता है कि आप शादी नहीं करना चाहते, क्योंकि आप पढ़े-लिखे डॉक्टर हैं. मेरी तो अभी ग्रेजुएशन भी नहीं हुई है.
नील की भाभी जूही के मन में भरेगी गलतफहमियां
वहीं आप आगे देखेगें कि नील की भाभी जूही के मन में गलतफहमियां भरेगी. वो उससे कहेगी कि नील तुमसे कहना चाहता था कि वो तुमसे प्यार करने लगा है और शादी करने के लिए बेताब है. इस बात को सुनकर जूही के मन में खुशी के लड्डू फूटने लगेंगे.
इसके बाद जूही घर आती है और अपनी बहनों को बताती है कि सबने उसका काफी अच्छे से वेलकम किया और नील भी उससे शादी के लिए रेडी है. इसपर तेजस्विनी सोचेगी कि कल तक तो ये मुझसे शादी करना चाहता था, लेकिन मैंने घास नहीं डाली तो इसने तुरंत जूही के लिए हां कह दी.
अदिति का दर्द बटेगी तेजू
शो में आगे दिखाया जाएगा कि तेजस्विनी अदिति का दर्द बांटने की कोशिश करेगी. वो उससे कहेगी कि एक दिन देखना आपसे भी किसी को प्यार होगा. इसपर अदिति कहेगी न तो मैं सुंदर हूं और न ही पढ़ी लिखी. उसे तेजस्विनी कहेगी कि आपका मन बहुत सुंदर है और आप वो बातें भी समझते हो जो दूसरे नहीं समझते.
ये भी पढ़ें: मोहम्मद सिराज के साथ-साथ माहिरा शर्मा का इन स्टार्स संग जुड़ चुका है नाम, लिस्ट में इस यूट्यूबर का नाम भी शामिल