Advertisment

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: एक गलतफहमी से करीब आएंगे रजत और सवि...सगे बेटे को इस्तेमाल करेगा अर्श

'गुम है किसी के प्यार में' टीवी का सबसे पॉपुलर सीरियल बना हुआ है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में एक धमाकेदार ट्विस्ट आने वाला है. जब सवि और रजत को एक गलतफहमी करीब ले आएगी और दोनों के बीच एक रोमांटिक मोमेंट देखने को मिलेगा.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin
Advertisment

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Update: टीवी के मोस्ट लविंग शो गुम है किसी के प्यार में लगातार चर्चा में है. इस को अभी तक दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. शो भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज लीड रोल में हैं. भाविका सई की बेटी सवि का रोल निभा रही हैं. 'गुम है किसी के प्यार में' में लगातार नये-नये ट्विस्ट आ रहे हैं जिन्होंने दर्शकों की एक्साइटमेंट बरकार रखी है. अब तक आपने देखा कि आशका पैसे खत्म होने के बाद अर्श के पास वापिस लौट जाती है. वहीं दूसरी ओर अमन से पूछे बगैर ही रजत उसका रिश्ता कहीं और तय कर देता है, जबकि उसके दिल में ​मृणमयी के लिए प्यार भरा है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में महाट्विस्ट आने वाला है जिसमें हमें सवि और रजत के बीच रोमांटिक मोमेंट देखने को मिलेगा. 

​इसी एपिसोड में हमें काफी सारे ड्रामा देखने को मिलेंगे. रजत और हरिणी के बीच कैरम मैच होगा. रजत उसे हरा देगा और इसी बात सवि को टिशू पेपर पर लव-लेटर मिलते रहेंगे. हालांकि, ये मैसेज सवि के लिए रजत की ओर से नहीं होते हैं. 

सवि और रजत का रोमांस
​'गुम है किसी...' डेली सोप में नया ड्रामा पनपने वाला है. शो के प्रोमो में हमने देखा कि सवि को टिशू पेपर पर कुछ मैसेज मिलते हैं जिनमें अमन मृणमयी से माफी मांग रहा होता है. वह मृणमयी को मना रहा है. लेकिन सवि को नौकरानी बताएगी कि ये मैसेज रजत ने भेजे हैं तो वह हैरान रह जाएगी. उसे एक के बाद एक कई मैसेज मिलेंगे जिसमें प्यार भरी बातें होंगी. ऐसे में सवि और रजत के बीच गलफहमी में ही प्यार के पल पनप उठेंगे. अपकमिंग एपिसोड में हमें दोनों के बीच रोमांस और मीठी नोंक-झोंक देखने को मिलेगी.

मृणमयी को मनाएगा अमन
दरअसल, दूसरी ओर मृणमयी पहले से ही अमन और आहाना को लेकर परेशान है. अमन उससे माफी मांगते हुए एक और मौका देने की बात कहेगा. लेकिन मृणमयी उससे नाराज रहेगी. वह उसे रजत को लेकर ताने देगी कि मुझे फिर से तुमपर भरोसा नहीं करना चाहिए था. हालांकि, अमन उससे मनाने की पूरी कोशिश करेगा.

ये भी पढ़ें- झगड़े के बाद ऐश्वर्या को मांगनी पड़ती है अभिषेक बच्चन से माफी, मां के लाडले बेटे के हैं सौ नखरे

कियान का ब्रेन वॉश करेगा अर्श
एपिसोड में अर्श अपने कमीनेपन में सगे बेटे कियान को भी शामिल कर लेगा. वह बेटे के सामने  घड़ियाली आंसू बहाते हुए उसका ब्रेन वॉश करने की कोशिश करेगा. अर्श बेटे कियान के सामने ढेर सारे खिलौने और खाने की चीजें रखेगा. अर्श बेटे को भड़काते हुए बताएगा कि रजत और भाग्यश्री ने जमकर ड्रामा किया और उन्हें भला-बुरा कहा. इसके बदले में कियान कहेगा कि मैं उन दोनों को छोड़ूंगा नहीं. 

​'गुम है किसी के प्यार में' के नये एपिसोड में हमें सवि और रजत के बीच नोंक-झोंक देखने को मिलेगी. साथ ही ये भी देखना दिलस्प होगा कि अमन और मृणमयी अपने प्यार को कैसे बचाते हैं. क्या अमन अपने भाई के सामने उसके लिए स्टैंड लेगा या नहीं ?

 

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin New Latest Twists Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin updates Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin spoilers ghum hai kisikey pyaar meiin
Advertisment
Advertisment
Advertisment