Ghum Hai Kisi key Pyaar Meiin Upcoming Twist: भाविका शर्मा (Bhavika Sharma) और हितेश भारद्वाज (Hitesh Bhardawaj) स्टारर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' जल्द ही लीप आने वाला है. इमोशनल और ड्रामे से भरी इस कहानी में अगले एपिसोड्स में काफी कुछ नया देखने को मिलेगा, जिसकी झलक बीते दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा ने पेश की थी. एक्ट्रेस ने नई कास्ट के साथ आगे आने वाली कहानी की झलक दिखाई, जिसने लोगों की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है. हालांकि लीप से पहले सवि और रजत की जिंदगी में कई दिलचस्प मोड़ आने वाले हैं.
आशका की होगी मौत
'गुम है किसी के प्यार में' आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि आशिका और अर्श की मौत हो जाएगी. दरअसल, अर्श सवि पर गोली चलाता है तभी आशका वहां आकर सवि को धक्का दे देती है और गोली उसे लग जाती है. आशका को गोली लगते ही सवि के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. आशका को देख सवि फूट-फूटकर रोएगी.
सवि देगी बेटी को जन्म
वहीं दूसरी तरफ अर्श की इस हरकत पर रजत और बाकी परिवार वालों का गुस्सा सातवें आसमान पर हो जाता है. दोनों के बीच मुठभेड़ चल ही रही होती है कि वहां पुलिस आ जाती है और वह अर्श, जिगर और उनके साथ आए गुंडों को गिरफ्तार कर लेती है. वहीं दूसरी तरफ आप देखेंगे कि आशका की मौत होने के बाद सवि और रजत एक बार फिर एक हो जाएंगे. वहीं सवी अंत में आईएएस अधिकारी भी बन जाएगी और सवी रजत की प्यार फिर पिक पकड़ लेगा. 'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले महा ट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं. शो में आप देखेंगे कि सवि रजत के बच्चे की मां बनने वाली होती है. वो एक बेटी को जन्म देती है.
ये भी पढ़ें- 'उड़ने की आशा' में दिखेगा नया ड्रामा, सचिन और सेली के रिश्ते में आएगी खटास