Ghum Hai Kisi key Pyaar Meiin Upcoming Twist: भाविका शर्मा (Bhavika Sharma) और हितेश भारद्वाज (Hitesh Bhardawaj) स्टारर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' लीप आ चुका है. इमोशनल और ड्रामे से भरी इस कहानी में अब काफी कुछ नया देखने को मिलेगा. एक बार फिर शो की पूरी कास्ट में बदलाव हो चुका है. सवी और रजत के शो को अलविदा कहने के बाद पहले एपिसोड में नए चेहरों को कास्ट किया गया है, जो शो को एक नए मोड़ पर लेके आने वाले हैं.
तेजस्विनी बनेगी ऋतुराज की दीवानी
'गुम है किसी के प्यार में' शो में अब भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज के बाद वैभवी हंकारे, परम सिंह और सनम जौहर मुख्य भूमिका अदा करते दिखाई दे रहे हैं. शो ने शुरुआत से ही दर्शकों के दिलों पर कब्जा करना शुरू कर दिया है. आज आप शो के आने वाले एपिसोड में देखेंगे कि तेजस्विनी स्टेज के पीछे नील से मिलेगी, जहां वो उसपर भड़क जाएगी. वहीं कॉलेज के बाहर वो ऋतुराज से टकराएगी.दोनों एक-दूसरे की आंखों में खो जाएंगे.
ऋतुराज करेगा तेजू के साथ फ्लर्ट
इतना ही नहीं शो में आगे आप देखेंगे कि ऋतुराज तेजस्विनी के साथ फलर्ट करते हुए उसकी तारीफ करेगा और कहेगा कि तुम गाती बहुत अच्छा हो, कहीं से सीख रही हो क्या. इसके बाद ऋतुराज तेजस्विनी से डुअल सिंगिंग के बारे में कहेगा और बोलेगा . वह उससे कहेगा कि ऐसे तो मैं किसी के साथ गाती नहीं हूं, लेकिन तुम स्पेशल हो. इस बात को सुनकर तेजस्विनी खुशी से झूम उठती है. लेकिन वो इस बात से अंजान रहती है कि ऋतुराज उससे फ्लर्ट कर रहा था.
नील पर बरसेगी तेजू
इसी बीच वहां नील आ जाएगा, जिसके चक्कर में तेजस्विनी ऋतुराज से बात नहीं कर पाएगी और वह उस पर भड़क जाएगी. तेजू कहेगी कि आज तुम्हारी वजह से मैं उससे बात भी नहीं कर पाई. हालांकि इस दौरान नील उसे बताने की कोशिश करेगा कि वो ऋतुराज का भाई है, लेकिन तेजू एक नहीं सुनेगी.
ये भी पढ़ें- राखी सावंत का फिर टूटा घर बसाने का सपना, पाकिस्तानी लवर निकला बेवफा, शादी से किया मना