गौतम-पंखुड़ी ने दिखाए अपने जुड़वां बच्चों के चेहरे, क्यूटनेस पर दिल हारे फैंस

गौतम रोडे और पंखुड़ी अवस्थी के जुड़वा बच्चों को एक साल पूरे हो गए हैं. बर्थडे के सेलिब्रेशन पर कपल ने पहली बार अपने बच्चों का फेस रिवील किया है.

गौतम रोडे और पंखुड़ी अवस्थी के जुड़वा बच्चों को एक साल पूरे हो गए हैं. बर्थडे के सेलिब्रेशन पर कपल ने पहली बार अपने बच्चों का फेस रिवील किया है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Gautam Rode Pankhuri

Gautam Rode, Pankhuri

Gautam Rode-Pankhuri Awasthy Twins Face Reveal: टीवी इंडस्ट्री के पावर कपल पंखुड़ी अवस्थी (Pankhuri Awasthy) और गौतम रोडे (Gautam Rode) ने 2018 में शादी की थी और शादी के करीब 5 साल बाद साल 2023 में दोनों ने अपने जुड़वा बच्चों का वेलकम किया. कपल के एक बेटा और बेटी हैं, जिनका नाम उन्होंने राध्या (Radhya) और रादित्य (Raditya) रखा था. कपल ने अब बच्चों के एक साल पूरे होने पर रॉयल थीम वाली बर्थडे पार्टी रखी और पहली बार बच्चों का चेहरा रिवील किया.  बच्चों की क्यूटनेस देख फैंस भी नजरें नहीं हटा पा रहे हैं. 

गौतम-पंखुड़ी ने दिखाए बच्चों के चेहरे

Advertisment

गौतम रोडे और पंखुड़ी अवस्थी के जुड़वा बच्चों को एक साल पूरे हो गए हैं.  बर्थडे के सेलिब्रेशन पर  कपल ने पहली बार अपने बच्चों का फेस रिवील किया है. एक्ट्रेस पंखुड़ी अवस्थी ने अपने इंस्टाग्राम पर बर्थडे पार्टी की वीडियो और कई फोटो शेयर की हैं, जिसमें  उनके जुड़वां बच्चों को देखा जा सकता है. इसके साथ ही कपल पूरे परिवार के साथ नजर आया और रॉयल थीम बर्थडे पार्टी की झलकियां भी देखने को मिली. वीडियो में गौतम और पंखुड़ी को एक क्यूट सी गाड़ी खींचते हुए देखा जा सकता है, जिसमें  उनके जुड़वा बच्चे राध्या और रादित्य बैठे हुए है.

बर्थडे पार्टी की थीम थी रॉयल  

गौतम रोडे और पंखुड़ी अवस्थी ने बर्थडे पार्टी की रॉयल थी रखी थी. इसके अनुसार ही बच्चों को ड्रेस पहनाई गई थी. जहां राध्या पिंक कलर की ड्रेस में प्रिंसेस की तरह दिख रही थी, वहीं उनका भाई रादित्य ब्लू पैंट एंड व्हाइट शर्ट में अच्छा दिख रहा था. वहीं गौतम रोडे और पंखुड़ी ने भी बच्चों के साथ ट्विंनिंग की थी. पंखुड़ी पिंक कलर की ड्रेस में और गौतम व्हाइट पैंट के साथ ब्लू कलर की टी-शर्ट पहने नजर आ रहे थे. वीडियो में दोनों बच्चे कभी हैरान तो कभी  काफी एक्साइटेड लग रहे थे.

ये भी पढ़ें- तलाक की खबरों के बीच पहली बार दिखीं Aishwarya Rai, बेटी आराध्या संग हुईं स्पॉट

ये भी पढ़ें- बड़ा खुलासा: Salman Khan की हत्या के लिए लॉरेंस बिश्नोई ने शूटर्स को दी इतनी मोटी रकम

Pankhuri Awasthy instagram Pankhuri Awasthy love story Pankhuri Awasthy Pregnancy gautam rode Gautam Rode Baby Name
Advertisment