पैपराजी ने इस हसीना संग की ऐसी गंदी हरकत, देखकर भड़कीं गौहर खान, सुनाई खरी-खोटी

Gauahar Khan Angry on Paparazzi: सोशल मीडिया एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पैपराजी ने एक हसीना संग ऐसी हरकत कर दी, जिस देखकर एक्ट्रेस गौहर खान भड़क गई हैं.

Gauahar Khan Angry on Paparazzi: सोशल मीडिया एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पैपराजी ने एक हसीना संग ऐसी हरकत कर दी, जिस देखकर एक्ट्रेस गौहर खान भड़क गई हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
gauhar khan

Gauahar Khan Angry on Paparazzi

Gauahar Khan Angry on Paparazzi: मनोरंजन जगत में अक्सर देखा जाता है कि पैपराजी स्टार्स को स्पॉट करते हैं और उन्हें कैमरे में कैद कर लेते हैं. कई बार सेलेब्स खबरों में बने रहने के लिए खुद पैप्स को बुलाते हैं. इसके बाद उनके कई  फोटोज और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो जाते हैं. हालांकि, कई बार पैपराजी अपनी हदों को पार कर देते हैं. इस बीच सोशल मीडिया एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पैपराजी ने एक हसीना संग ऐसी हरकत कर दी, जिस देखकर एक्ट्रेस गौहर खान भड़क गई हैं. 

Advertisment

पैपराजी पर क्यों भड़कीं गौहर खान?

दरअसल, हाल ही में एक्ट्रेस प्रज्ञा जायसवाल, जायद खान के बर्थडे में शामिल हुई थी. इस दौरान प्रज्ञा ने ब्लैक कलर की बॉडीकॉन ड्रेस पहनी थी. पैप्स ने एक्ट्रेस प्रज्ञा जायसवाल (Pragya Jaiswal) को स्पॉट किया तो हसीना ने उन्हें जमकर पोज दिए और फिर वो वहां से जाने लगीं. इसके बाद पैपराजी ने प्रज्ञा को अभद्र तरीके से बुलाया. पैप्स की ये हरकत पर प्रज्ञा काफी गुस्सा हो गई थी. वायरल हो रहे वीडियो में भी देखा जा सकता है कि प्रज्ञा का मुंह बन जाता है. वहीं,  ये वीडियो जब गौहर खान ने देखा तो वो प्रज्ञा के सोपर्ट में आई और उन्हें पैप्स को जमकर खरी-खोटी सुनाई.

गौहर खान ने पैप्स को लगाई लताड़

gauhar khan (1)

गौहर ने ये वीडियो अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया और लिखा कि 'क्या पैपराजी छेड़छाड़ के कल्चर को बढ़ावा नहीं दे रहे हैं?' गौहर खान ने अपने पोस्ट में लिखा- 'ये पहली बार नहीं है. ऐसे बहुत लोग हैं, जो इज्जत करते हैं. लेकिन बहुत से ऐसे भी है जो हमेशा अभद्र टिप्पणियां करते हैं. मुझे लगता है कि इस पर बोलना चाहिए. आप सीमा को पार नहीं कर सकते.' बता दें, पैप्प की इन हरकतों को लेकर गौहर से पहले भी कई स्टार्स सवाल उठा चुके हैं. वहीं, गौहर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो  ‘फौजी 2’ में नजर आने वाली हैं. वहीं, इन दिनों हसीना अपनी सेकेंड प्रेग्नेंसी एंजॉय कर रही हैं.

ये भी पढ़ें- टूटी सड़कों की शिकायत सुन परेशान हुई कंगना रनौत, राजनीति में नहीं आ रहा मजा, बोलीं- 'यह मेरा बैकग्राउंड नहीं'

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Gauahar Khan Gauahar khan news Gauahar Khan post south actress pragya Jaiswal मनोरंजन न्यूज़ Pragya Jaiswal
      
Advertisment