New Update
/newsnation/media/media_files/2025/06/30/gabbar-is-back-to-drishyam-these-5-movies-will-leaving-soon-from-netflix-2025-06-30-16-34-20.jpg)
Netflix Leaving Soon Movies
/newsnation/media/media_files/2025/06/30/fdtf-2025-06-30-16-41-02.jpg)
1/7
बॉलीवुड की कॉमेडी-थ्रिलर फिल्म ‘धर्म संकट में’ साल 2015 में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म में परेश रावल, नसीरुद्दीन शाह और अन्नू कपूर लीड रोल में हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/06/30/dsfgdgdg-2025-06-30-16-41-11.jpg)
2/7
ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है. अगर अभी तक आपने ‘धर्म संकट में’ नहीं देखी है तो अभी निपटा लीजिए क्योंकि 1 जुलाई को ये फिल्म हटाई जा रही है.
/newsnation/media/media_files/2025/06/30/tyuy-2025-06-30-16-41-19.jpg)
3/7
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और श्रुति हासन की फिल्म ‘गब्बर इज बैक’ भी साल 2015 में रिलीज हुई थी. भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाली ये फिल्म भी नेटफ्लिक्स से 1 जुलाई को हटने वाली है. सिर्फ आज का समय बाकी है आप इस फिल्म को देख सकते हैं.
Advertisment
/newsnation/media/media_files/2025/06/30/rtryrftg-2025-06-30-16-41-28.jpg)
4/7
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘क्वीन’ भी 1 जुलाई को नेटफ्लिक्स से छूमंतर होने जा रही है.
/newsnation/media/media_files/2025/06/30/fyhf-2025-06-30-16-41-36.jpg)
5/7
इस फिल्म की कहानी एक ऐसी महिला पर बेस्ड है, जो शादी कैंसिल होने के बाद अकेले ही अपने हनीमून पर चली जाती है. अगर आपने अभी तक ये फिल्म नहीं देखी है, तो आज ही देख डालिए.
/newsnation/media/media_files/2025/06/30/rtyffgh-2025-06-30-16-41-45.jpg)
6/7
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘दृश्यम’ का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. ये फिल्म भी कल यानी 1 जुलाई को हमेशा के लिए नेटफ्लिक्स से हटने जा रही है. इस फिल्म का दूसरा पार्ट भी जबरदस्त हिट हुआ था.
/newsnation/media/media_files/2025/06/30/rdfghy-2025-06-30-16-41-56.jpg)
7/7
वहीं अली जफर, तापसी पन्नू, सिद्धार्थ और दिव्येंदु शर्मा स्टारर कॉमेडी फिल्म ‘चश्मे बद्दूर’ साल 2013 में रिलीज हुई थी, जिसे डेविड धवन ने डायरेक्ट किया था. हंसी-मजाक और प्यार वाली नोकझोंक से भरपूर इस फिल्म को भी 1 जुलाई को नेटफ्लिक्स से हटाया जा रहा है.
Entertainment News in Hindi
Bollywood News in Hindi
OTT Movie
latest entertainment news
हिंदी में मनोरंजन की खबरें
latest news in Hindi
मनोरंजन की खबरें
latest ott movies
new ott movies
Netflix Leaving Soon Movies