स्मृति ईरानी से लेकर दिव्यांका त्रिपाठी तक, टीवी की ये संस्कारी बहुएं मॉडलिंग की दुनिया में दिखा चुकी हैं जलवे

TV Actresses In Beauty Pageant Contest: टीवी पर संस्कारी बहुू का किरदार निभाने वाली कई एक्ट्रेसेज ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा ले चुकी हैं. आज हम आपको उन एक्ट्रेस के नाम बताने जा रहे हैं जो टीवी से पहले माॅडलिंग की दुनिया में ग्लैमर का तड़का लगा चुकी हैं.

TV Actresses In Beauty Pageant Contest: टीवी पर संस्कारी बहुू का किरदार निभाने वाली कई एक्ट्रेसेज ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा ले चुकी हैं. आज हम आपको उन एक्ट्रेस के नाम बताने जा रहे हैं जो टीवी से पहले माॅडलिंग की दुनिया में ग्लैमर का तड़का लगा चुकी हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-14-Dec-2024-12-42-PM-5688

टीवी की ये संस्कारी बहुएं मॉडलिंग की दुनिया में दिखा चुकी हैं जलवे

TV Actresses In Beauty Pageant Contest: छोटे पर्दे पर आदर्श बहुओं का किरदार निभाने वाली टीवी एक्ट्रेसेज़ अपनी खूबसूरती और एक्टिंग से रातों- रात दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना लेती हैं. फैंस के बीच इनकी पॉपुलैरिटी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कुछ कम नहीं है. यही वजह है कि अब छोटे पर्दे के कलाकारों का भी दर्जा बड़ा हो गया है. कमाई के मामले में भी टीवी एक्ट्रेसेज़ काफी आगे निकल चुकी हैं. लेकिन क्या आप सब ये जानते हैं कि टीवी पर आदर्श बहुओं का किरदार निभाने वाली कई एक्ट्रेसेज़ ऐसी भी है जो टीवी में आने से पहले कई तरह के ब्यूटी कॉन्टेस्ट का हिस्सा रह चुकी हैं. हम यहां आपको ऐसी ही कुछ टीवी एक्ट्रेसेज़ के बारे में बता रहे हैं .

Advertisment

स्मृति ईरानी

स्मृति ईरानी भी ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा ले चुकी हैं. स्‍मृति 1998 के मिस इंडिया कॉन्‍टेस्‍ट में टॉप-10 फाइनलिस्‍ट रह चुकी हैं. मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद एक्ट्रेस ने टीवी की दुनिया में नाम कमाया और अब वह राजनीति की दुनिया में एक्टिव हैं.

दिव्यांका त्रिपाठी 

सीरियल 'बनूं मैं तेरी दुल्हन' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली ऐक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी आज छोटे पर्दे पर सबकी चहेती ऐक्ट्रेस में से एक हैं. हालांकि दिव्यांका ज्यादा फ़ेमस टीवी शो 'ये हैं मोहब्बतें' में इशिता भल्ला के किरदार से हुई है. बता दे कि दिव्यांका मिस भोपाल का ताज अपने नाम कर चुकी हैं. दिव्यांका ने साल 2003 में पैंटीन जी टीन में हिस्सा लिया था और मिस ब्यूटीफुल स्किन का खिताब अपने नाम किया था.

मिहिका वर्मा  

सीरियल 'ये है मोहब्बतें' में इशिता भल्ला की बहन मिहिका का किरदार निभाकर घर- घर फेमस हुईं एक्ट्रेस मिहिका वर्मा भी सीरियल में आने से पहले मॉडलिंग में हाथ आज़मा चुकी हैं. मिहिका वर्मा साल 2004 में मिस इंडिया इंटरनेशनल खिताब की विजेता रह चुकी हैं. इसी साल ये खिताब एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने भी अपने नाम किया था.

एरिका फर्नांडिस 

सीरियल 'कसौटी ज़िंदगी की' की में प्रेरणा का किरदार निभा चुकी  एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस आज इंडस्ट्री में किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. एरिका की खूबसूरती के लाखों फैन्स है. वही एरिका भी टीवी में आने से पहले एक सफल मॉडल रह चुकी हैं. मॉडलिंग डेज में एरिका फेमिना मिस इंडिया 2012 में फाइनलिस्ट भी रही हैं. उन्होंने बॉम्बे टाइम्स फ्रेश फेस 2010 की विजेता घोषित होने के बाद अपनी जर्नी शुरू की थी. 

दलजीत कौर 

टीवी शो 'इस प्यार को क्या नाम दूं' में अंजली और 'काला टीका' की मंझरी दलजीत कौर टीवी की मशहूर एक्ट्रेस में से एक हैं. दलजीत साल 2004 में मिस पुणे भी रह चुकी हैं. इसके साथ ही उन्होंने मिस नेवी का खिताब भी जीता है. बता दे कि दलजीत ने 'नच बलिए' भी जीता था और वो बिग बॉस का भी हिस्सा रह चुकी हैं. 

गौरी प्रधान 

टीवी सीरियल 'कुटुंब' के जरिये घर घर में अपनी पहचान बनाने वालीं ऐक्ट्रेस गौरी प्रधान ने भी अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी.गौरी ने 1998 में मिस इंडिया में हिस्सा लिया और वो फाइनलिस्ट भी रहीं. आज भी गौरी के खूबसूरती के लाखों करोड़ों फैन्स हैं.

रश्मी घोष 

टीवी शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से लाखों लोगों के दिलों में अपनी एक्टिंग का छाप छोड़ने वालीं टीवी जगत की मशहूर ऐक्ट्रेस रश्मि घोष भी एक सफल मॉडल रह चुकी हैं. रश्मि घोष ने साल 2002 में मिस इंडिया अर्थ का खिताब जीता था.

एश्वर्या सखूजा 

टीवी शो  .सास बिना ससुराल. की ऐक्ट्रेस एश्वर्या सखूजा भी एक्ट्रेस बनने से पहले माॅडल रह चुकी हैं. एश्वर्या सखूजा मिस इंडिया 2006 की फाइनलिस्ट रह चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- सऊदी अरब में 'हबीबी' बन छाईं प्रियंका चोपड़ा, ऊंट पर बैठ की मस्ती तो रेत पर चलाई Sandrail

Entertainment News in Hindi smriti irani latest-news TV Actress हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Divyanka Tripathi Asha Negi aishwarya sakhuja bold look TV actress bikini look beauty contest TV Actresses Shined In Beauty Pageant Contest Beauty Pageant of TV Actress Mihika Verma
      
Advertisment