These actresses frozen their eggs: इन दिनों बड़ी संख्या में करियर ओरिएन्टेड महिलाएं एग्स फ्रीजिंग के प्रोसेस को अपना रही हैं. ये प्रोसेस उन महिलाओं के लिए होती है जो फैमिली शुरू करना चाहती हैं लेकिन बड़ी उम्र में और साथ ही ये भी नहीं चाहती हैं कि ज्यादा उम्र में प्रेग्नेंट होने पर उन्हें किसी तरह के कॉम्प्लिकेशन हो. ऐसे में इसके लिए महिलाएं एग्स फ्रीज करवा लेती हैं जो एक सेफ प्रोसीजर है. बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियां भी अपने एग्स फ्रीज करवा चुकीं हैं. जिसमें राखी सावंत, तनीशा मुखर्जी, मोना सिंह समेत कई एक्ट्रेसेस के नाम शामिल हैं. देखें पूरी लिस्ट...
राखी सावंत
अक्सर अपने अतरंगी अंदाज के लिए चर्चा में रहने वाली राखी सावंत का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है जो अपने एग्स फ्रीज करवा चुकी हैं. इस बात का खुलासा खुद राखी ने 'बिग बॉस 14' के बाद किया था कि वे भविष्य में मां बनने के लिए अपने एग्स फ्रीज करवा चुकी हैं. फिल्म 'विकी डोनर' का जिक्र करते हुए राखी ने ये भी कहा था कि वे किसी विकी डोनर के भरोसे नहीं बैठना चाहतीं इसलिए एग फ्रीज करवाए हैं.
तनीशा मुखर्जी
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजल की बहन और एक्ट्रेस तनीशा मुखर्जी ने भी 39 वर्ष की उम्र में अपने एग्स फ्रीज करवाए थे. इसके बाद अपने वजन को लेकर उन्हें दिक्कतें भी हुई थीं जिसका जिक्र तनीशा ने आगे चलकर किया था.
मोना सिंह
टीवी एक्ट्रेस मोना सिंह आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. एक्ट्रेस ने 34 साल की उम्र में ही अपने एग्स फ्रीज करवा लिए थे.
एकता कपूर
टीवी और फिल्मों की मशहूर प्रड्यूसर एकता कपूर ने भी 36 साल की उम्र में अपने एग्स फ्रीज करवाए थे. वे हमेशा से जानती थीं कि उन्हें कभी न कभी मां बनना है, लेकिन किसी तरह की परेशानी न हो इसलिए उन्होंने अपने एग्स फ्रीज करवा कर रखे थे जिससे वे बेटे रवि की सिंगल मदर भी बनीं.
सुकीर्ति कंदपाल
सीरियल 'दिल मिल गए' से मशहूर हुई सुकीर्ति भी अपने एग्स फ्रीज करवा चुकी हैं. हालांकि वो कब मां बनना चाहती है इस बात का खुलासा उन्होनें अबतक नहीं किया है.
ये भी पढ़ें- HOT बेड सीन्स से भरपूर है ये Web Series, अभिनेत्रियों ने कपड़े उतारकर खुद को जमकर किया एक्सपोज