/newsnation/media/media_files/2025/03/09/TnZA2pvHObt3QdyuLaQS.jpg)
Image Credit: Social Media
Bollywood Celebrities Religion Change: फिल्म इंडस्ट्री को एक ऐसी नजर से देखा जाता है जहां पर आप सारी सीमाओं, बंदिशों और रुकावटों को पार कर किसी के साथ भी अपना रिश्ता कायम कर सकते हैं. ऐसी ही कई मिसालें फिल्म इंडस्ट्री ने देखी और बनाई हैं जहां पर नामचीन सेलिब्रिटीज ने प्यार की खातिर जाति, पंथ और धर्म की सभी सीमाओं को तोड़ कर अपनी कला या अपने क्लोज वन के लिए अपने दिल की बात मानने के लिए बड़े कदम उठाये हैं जिससे उन्होनें ये साबित कर दिया कि प्यार किसी भी तरह की सरहद नहीं जानता. चलिए जानते हैं उनके बारे में..
शर्मिला टैगोर और मंसूर अली खान पटौदी
शर्मिला टैगोर और मंसूर अली खान पटौदी बॉलीवुड की सबसे अनोखी प्रेम कहानियों में से एक है जिसमें शर्मिला एक बंगाली ब्राह्मण थीं जिन्होंने 1969 में पटौदी के नवाब मंसूर से शादी करने के लिए इस्लाम धर्म कबूल कर लिया था और आयशा सुल्ताना नाम अपना लिया. ये जोड़ी आज भी मशहूर है और इनके प्यार की कहानी लोगों को आज भी एक जिंदादिली की मिसाल देती है.
हेमा मालिनी और धर्मेंद्र
बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की प्रेम कहानी भी किसी अजब-गजब किस्से से कम नहीं है. जब धर्मेंद्र को हेमा से प्यार हुआ, तब वे पहले से ही शादीशुदा थे और पारिवारिक दायित्वों के कारण तलाक नहीं ले सकते थे, फिर उन्होंने हेमा मालिनी से शादी करने के लिए कथित तौर पर इस्लाम धर्म अपनाया और अपना नाम दिलावर खान रख लिया था. इस जोड़े ने साल 1980 में शादी की और उनकी प्रेम कहानी बॉलीवुड की सबसे चर्चित प्रेम कहानियों में से एक है जिन्होंंंने दिखाया कि प्यार की कोई सीमा नहीं होती.
ए आर रहमान और सायरा बानो
ए आर रहमान को उनके दिल को छू लेने वाले संगीत के लिए दुनिया भर में जाना जाता है जिन्होनें अपनी शानदार प्रतिभा से हम सबको आश्चर्यचकित किया है, लेकिन बहुत कम लोग उनके आध्यात्मिक परिवर्तन के बारे में जानते हैं. दरअसल उनका असली नाम दिलीप कुमार था जिन्होनें गहरे व्यक्तिगत आध्यात्मिक अनुभव के बाद इस्लाम धर्म अपना लिया, जिसके बाद उनकी मुलाकात उनकी पत्नी सायरा बानो से एक कार्यक्रम के दौरान हुई थी.
सैफ अली खान और अमृता सिंह
अभिनेता सैफ अली खान करीना से पहले भी शादीशुदा थे, उन्होंने अभिनेत्री अमृता सिंह के साथ शादी की थी. अमृता सिंह का जन्म एक सिख परिवार में हुआ था, जिन्होंने 1991 में सैफ अली खान से शादी करने के लिए इस्लाम धर्म अपना लिया था, जिसनें उस वक्त काफी सुर्खियां भी बटोरीं थीं. हालांकि, साल 2004 में दोनों ने तलाक ले लिया था. शादी के वक्त अमृता 21 वर्ष की थी, जबकि सैफ 27 साल के थे. उनकी प्रेम कहानी को आज भी बॉलीवुड के अपने समय के सबसे बोल्ड जोड़ों में से एक के रूप में याद किया जाता है.
ये भी पढ़ें:
करीना कपूर रमजान में हिजाब में आईं नजर, पति सैफ संग पहुंची मक्का-मदीना? जानिए वायरल तस्वीरों का सच