सच्ची दोस्ती का मतलब बताती हैं ये बॉलीवुड फिल्में, Friendship Day पर अपने दोस्तों के साथ जरूर देखें

Friendship Day 2025: इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं कि कैसे आप अपने दोस्तों के साथ इस फ्रेंडशिप डे को खास बना सकते हैं. तो चलिए फिर बिना किए जानते हैं.

Friendship Day 2025: इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं कि कैसे आप अपने दोस्तों के साथ इस फ्रेंडशिप डे को खास बना सकते हैं. तो चलिए फिर बिना किए जानते हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Friendship Day 2025 These Bollywood movies tell meaning of true friendship watch them with your fri

Friendship Day 2025

Friendship Day 2025: आज 3 अगस्त को दुनियाभर में फ्रेंडशिप डे मनाया जा रहा है. ऐसे में आप भी अपने दोस्तों के साथ इस दिन को खास बना सकते हैं. हम आपको इस खबर में इस दिन को यादगार बनाने के लिए कुछ ऐसी फिल्मों के नाम बताने वाले हैं, जिन्हें देखकर आप इस दिन का मजा ले सकते हैं. तो चलिए फिर बिना देरी किए जानते हैं इन फिल्मों के नाम. 

Advertisment

छिछोरे

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम फिल्म 'छिछोरे' का है. ये फिल्म देखकर आपके कॉलेज की पुरानी यादें बिलकुल ताजा हो जाएंगी. इस फिल्म में कॉलेज लाइफ, हॉस्टल मस्ती और जिंदगी की मुश्किलों का डटकर सामना करना दिखाया गया है. इसके साथ ही आपको दोस्ती के सही मायने भी समझ आएंगे. इस फिल्म की स्टोरीलाइन इतनी शानदार थी कि इसे बेस्ट हिंदी मूवी के लिए अवार्ड से नवाजा गया. 

3 इडियट्स

अब अगर दोस्ती की बात हो रही है तो  '3 इडियट्स' फिल्म का जिक्र तो जरूर किया जाएगा. जी हां, इस फिल्म में काफी अच्छे ढंग दिखाया गया है कि कैसे कॉलेज के दिनों में 3 दोस्त आपस में मस्ती करते हैं और साथ ही एक दूसरे के पैशन और ड्रीम्स को सपोर्ट भी करते हैं. इस फिल्म को जितनी बार देखा जाए उतना कम है. ये फिल्म आज भी लोगों के दिलों में बसी हुई है. 

चिल्लर पार्टी

वहीं इस फ्रेंडशिप डे आप अपने दोस्तों के साथ मिलकर बचपन के पुराने दिनों को याद करते हुए 'चिल्लर पार्टी' भी देख सकते हैं. इस फिल्म में बचपन की मासूम दोस्ती और एक साथ मिलकर मुश्किलों में खड़े होने की कहानी दिखाई गई है.

रंग दे बसंती

फ्रेंडशिप डे के मौके पर अगर आप कुछ इंस्पायरिंग फिल्म देखना चाहते हैं तो 'रंग दे बसंती' एक अच्छी चॉयस है. इस फिल्म में मस्ती से शुरू हो कर देशभक्ति तक पहुंचने की कहानी दिखाई गई है. इस फिल्म के जरिए भारत के युवाओं को देशभक्त बनाने का संदेश दिया गया है. फिल्म में ऐसे दोस्त है जो एक साथ अपने देश पर मर मिटने को तैयार हैं.

दिल चाहता है

'दिल चाहता है' 2001 में रिलीज हुई थी लेकिन आज भी कोई इसे देखता है तो उसी उत्साह के साथ देखता है जैसे पहली बार देख रहा हो. फिल्म के जरिए 3 दोस्तों की हार्टब्रेक, स्ट्रगल और दोस्ती की कहानी दिखाई गई है. इस फिल्म को देखने के बाद आपको ब्रोमांस का मतलब समझ आएगा.

ये जवानी है दीवानी

'ये जवानी है दीवानी' ये फिल्म आज भी लोगों के दिलों पर राज करती है. इस फिल्म में दोस्ती, प्यार और अपने पैशन के लिए जुनून को बहुत ही बेहतरीन तरीके से पेश किया गया है. इस फिल्म को दोस्तों के साथ देखने का मजा ही कुछ और होता है. इसलिए इस फ्रेंडशिप डे अपने दोस्तों के साथ आप भी इस फिल्म को जरूर देखें. 

जिंदगी न मिलेगी दोबारा

दोस्ती पर आधारित एक इमोशनल फिल्म है 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा'. तीन दोस्त अपनी जिंदगी एंजॉय करने स्पेन जाते हैं और वहां उनके साथ कुछ दिलचस्प किस्से देखने को मिलते है. इस फिल्म में आपको दोस्ती, प्यार, एडवेंचर और जिंदगी की मुश्किलों का शानदार मिक्सचर देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें: करोड़ों का हो गया था कर्जा, गुजारा करने के भी नहीं थे पैसे, Saiyaara एक्टर ने सुनाई आपबीती

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें bollywood movies International Friendship Day 2025 Friendship Day 2025 Bollywood Friendship Movies
      
Advertisment