/newsnation/media/media_files/2025/12/11/friday-ott-release-single-papa-saali-mohabbat-the-great-shamsuddin-family-taylor-swift_-the-eras-tou-2025-12-11-15-35-49.jpg)
Friday OTT Release
Friday OTT Release: इस फ्राइडे ओटीटी लवर्स के लिए मनोरंजन के कई पैकेज रिलीज होने जा रहे हैं, जिनमें अलग-अलग जॉनर की कई नई फिल्में और सीरीज शामिल हैं. ये फिल्में और सीरीज आपके वीकेंड को पूरी तरह एंटरटेनमेंट से भर देंगी. कुल मिलाकर, नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और हॉटस्टार जैसे प्लेटफॉर्म पर आने वाली ये नई रिलीज हर तरह के दर्शकों के लिए कुछ ना कुछ खास लेकर आ रही हैं.
साली मोहब्बत
रोमांस-ड्रामा पसंद करने वालों के लिए ओटीटी पर साली मोहब्बत एक इमोशनल और रिलेशनशिप-आधारित सीरीज आ रही है. साली मोहब्बत (Saali Mohabbat) एक सस्पेंस थ्रिलर सीरीज है, जो स्मिता (राधिका आप्टे) की दोहरे हत्याकांड में फंसी कहानी दिखाती है. ये सीरीज को 12 दिसंबर 2025 से जी 5 (Zee5) प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम किया जाएगा.
सिंगल पापा
सिंगल पापा (Single Papa) फैमिली कॉमेडी और दिल छू लेने वाले पलों से भरी दिखाई देगी. जिसमें कुणाल खेमू मुख्य किरदार निभा रहे हैं. इसे 12 दिसंबर 2025 से नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम किया जाएगा.
द ग्रेट शम्सुद्दीन फैमिली
इसके अलावा पारिवारिक कहानियां पसंद करने वालों के लिए 'द ग्रेट शम्सुद्दीन फैमिली' (The Great Shamsuddin Family) एक हल्की-फुल्की और मजेदार फिल्म के रूप में प्रस्तुत हो रही है. इसे 12 दिसंबर 2025 से जीओ हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर स्ट्रीम किया जाएगा.
वेक अप डेड मैन: ए नाइफ्स आउट मिस्ट्री
वहीं, सस्पेंस और मर्डर मिस्ट्री के चाहने वालों के लिए सबसे बड़ी ट्रीट है 'वेक अप डेड मैन: ए नाइफ्स आउट मिस्ट्री' (Wake Up Dead Man: A Knives Out Mystery) फिल्म, जो इस फ्राइडे का सबसे बड़ा थ्रिलर माना जा रहा है. जिसमें जासूस बेनोइट ब्लैंक की हत्या की जांच दिखाई गई है. इसे आप नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देख सकते हैं.
टेलर स्विफ्ट: द एराज़ टूर – द फाइनल शो
वहीं म्यूज़िक और डॉक्यूमेंट्री प्रेमियों के लिए 'टेलर स्विफ्ट: द एराज़ टूर – द फाइनल शो' (Taylor Swift: The Eras Tour-The Final Show) एक शानदार, हाई-एनर्जी सीरीज के रूप में दर्शकों का दिल जितने 12 दिसंबर को जीओ हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर आ रही है.
ये भी पढ़ें: Golmaal 5 Cast: सौतेली मां करीना संग नजर आएंगी सारा अली खान? गोलमाल 5 की कास्ट को लेकर चर्चा तेज
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us