Viral Video: लाइव कॉन्सर्ट में शख्स ने की ऐसी हरकत, गुस्से में टॉप उतारकर गाने लगी लेडी सिंगर

Rebecca Baby Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लेडी सिंगर ने लाइव परफॉर्म करते हुए अपना टॉप उतार दिया. चलिए जानते हैं क्या है इसके पीछे की वजह.

Rebecca Baby Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लेडी सिंगर ने लाइव परफॉर्म करते हुए अपना टॉप उतार दिया. चलिए जानते हैं क्या है इसके पीछे की वजह.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Rebecca Baby

Rebecca Baby Photograph: (Social Media (Instagram))

Rebecca Baby Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. दरअसल, फ्रांस की फेमस बैंड 'लुलु वैन ट्रैप' की सिंगर रेबेका बेबी (Rebecca Baby) ने  ‘Le Cri de la Goutte’ नाम के म्यूजिक फेस्टिवल में लाइव परफॉर्म करते हुए अपना टॉप उतार दिया. लेकिन सिंगर ने ऐसा करके लोगों को एक बड़ा मैसेज दिया है. तो चलिए जानते हैं क्या है इसके पीछे की वजह.

Advertisment

लेडी सिंगर ने क्यों उतारा टॉप?

ये मामला 26 जुलाई का है, जब  म्यूजिक फेस्टिवल में फ्रेंच सिंगर रेबेका (Rebecca Baby) अपनी परफॉर्मेंस दे रही थीं, तब सब लोग उनके गाने में डूबे हुए थे. ऐसे में रेबेका ने लोगों की भीड़ में जाने का फैसला किया कि वो उनसे जुड़ चुके . लेकिन उन्हें क्या पता था कि वहां उनके साथ गलत हरकत की जाएगी. दरअसल, जब रेबेका भीड़ में पहुंची तो वहां जूद दो पुरुषों ने उनके साथ गलत हरकत कर दी. एक ने उनका हथा पकड़ लिया और दूसरा उन्हें गलत तरीके से छूने लगा. जिसके बाद सिंगर पहले तो डर गई उसके बाद उन्होंने गुस्से में स्टेज में जाकर अपना टॉप उतार दिया.

सिंगर ने दिया ये मैसेज

रेबेका ने स्टेज में वापस जाकर पहले तो जोर से चिल्लाया, 'शो से निकल जाओ'. इसके बाद उन्होंने टॉप उतारकर बिना रुके गाना गया और कहा कि उनका ये कदम एक मैसेज है, जब तक लोग इसे गलत नजर से देखना बंद न करें.' सिंगर ने अपने इंस्टाग्राम पर इसे लेकर एक स्टोरी भी शेयर की थी, जिसमें उन्होंने कहा था- 'उस पल मेरे पास दो रास्ते थे,  या तो मैं शो रोक दूं और सब हारें, या फिर मैं उस हमले को उसकी शर्म बना दूं और ताकत में बदल दूं'. इस पोस्ट के जरिए उन्होंने रेबेका ने ये भी बताया कि उनके लिए ये सब करना बेहद मुश्किल था. वहीं सोशल मीडिया पर लोग सिंगर का सपोर्ट कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-  एक्टिंग के लिए बदली पहचान, पति से ज्यादा फिल्मों में किया काम, फिर भी नेटवर्थ में उनसे कम है ये एक्ट्रेस

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi मनोरंजन न्यूज़ Rebecca Baby Rebecca Baby Viral Video Topless Singer
      
Advertisment