'फिटे मुँह तुहाडे', पाक एक्ट्रेस संग काम करने पर बी प्राक ने दिलजीत दोसांझ पर साधा निशाना

बी प्राक अपनी बेबाक बोली के लिए जाने जाते हैं. अब हाल ही में बी प्राक का एक पोस्ट वायरल हो रहा है. जिसपर उन्होंने दिलजीत दोसांझ पर निशाना साधा है.

बी प्राक अपनी बेबाक बोली के लिए जाने जाते हैं. अब हाल ही में बी प्राक का एक पोस्ट वायरल हो रहा है. जिसपर उन्होंने दिलजीत दोसांझ पर निशाना साधा है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
B Praak Comment over Saradaar ji 3 Controversy

B Praak Comment over Saradaar ji 3 Controversy

दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी  फिल्म सरदार जी 3 के विवादों से घिरे हुए हैं. वह अपनी फिल्म को लेकर काफी ज्यादा ट्रोल हो रहे हैं. इस फिल्म में उनके उनके साथ पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर भी है, जिसका इंडिया में खूब विरोध हो रहा है. वहीं इसी विवाद के बीच अब सिंगर बी प्राक ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है. जो कि अब खूब वायरल हो रहा है. उनके इस पोस्ट को दिलजीत के साथ कनेक्ट किया जा रहा है. 

Advertisment

बी प्राक ने शेयर की स्टोरी 

सिंगर बी प्राक ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा- "कई आर्टिस्ट अपना जमीर ही बेच चुके ने.... फिटे मुंह तुहाडे . हालांकि इस स्टोरी में उन्होंने किसी का नाम नहीं लिखा है, लेकिन यह सरदार जी 3 विवाद के बीच आया है तो लोग उसे दिलजीत दोसांझ के साथ जोड़कर देख रहे हैं. 

यूजर्स ने किए कमेंट 

वैसे रेडिट पर कुछ यूजर्स ने बी प्राक की तारीफ की है. एक ने लिखा, फाइनली किसी ने सच कहा, 'नहीं तो कुछ सेलिब्रिटी जुने देश से ज्यादा पाकिस्तान फैंस की चिंता करते हैं. एक ने लिखा कि फाइनली किसी ने तो हिम्मत दिखाई सच बोलने की.'

Screenshot 2025-06-24 134735

लोगों ने लगाए इल्जाम

इंडिया-पाक विवाद के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तानी स्टार्स को बैन कर दिया था. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट तक ब्लॉक कर दिए गए थे. इंडिया में लोगों ने पाकिस्तानी कलाकारों का कडा विरोध किया था. इसके बावजूद अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने कल अपनी फिल्म सरदार जी 3 का ट्रेलर लॉन्च किया जिसमें वह एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ नजर आ रहे हैं. इसे देखने के बाद लोग उन्हें निशाने पर ले रहे हैं और देशद्रोही जैसे इल्जाम भी लगा रहे हैं. बढ़ते विवाद को देखकर मेकर्स ने फिल्म को इंडिया में रिलीज न करने का फैसला लिया है. अब यह विदेशों में 27 जून को रिलीज हो रही है.

दिलजीत ने दिया जवाब

दिलजीत से जब इस कॉन्ट्रोवर्सी के बारे में पूछा तो उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, 'देश में जंग चल रही हैं और हमारा इन चीजों पर कंट्रोल नहीं है. लेकिन मुझे लगता है म्यूजिक देश को जोड़ता है. हमें सिर्फ धरती मां पर फोकस करना चाहिए.'

ये भी पढ़ें- सलमान खान के फैंस के लिए गुड न्यूज, इस दिन TV पर दस्तक देगा Bigg Boss 19

 

latest entertainment news Diljit Dosanjh Entertainment news Hindi B praak Singer b praak मनोरंजन न्यूज़ sardaar ji 3 Diljit Dosanjh Hania Aamir Diljit Dosanjh Hania Aamir Film
      
Advertisment