बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर Ashutosh Gowariker के परिवार में जल्द ही शादी की शहनाइयां गूंजने वाली हैं. उनके बेटे कोणार्क (Konark Gowariker) अपनी मंगेतर नीयती कनाकिया (Niyati Kanakia) के साथ 2 मार्च 2025 को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. आइए जानते हैं कि इस शादी और कोणार्क की दुल्हनिया से जुड़ी बातें.
कौन हैं Niyati Kanakia?
- कोणार्क गोवारिकर की दुल्हन Niyati Kanakia बिजनेस बैकग्राउंड से आती हैं.
- Niyati एक प्रतिष्ठित उद्योगपति परिवार से ताल्लुक रखती हैं और उनका परिवार मुंबई में बिजनेस सेक्टर में सक्रिय है.
- शादी से पहले दोनों ने काफी समय एक-दूसरे को डेट किया और अब वे इस रिश्ते को शादी में बदलने जा रहे हैं.
शादी की तैयारियां जोरों पर
शादी 2 मार्च 2025 को होगी, जिसमें बॉलीवुड से जुड़े कई नामचीन हस्तियां शामिल हो सकती हैं. हालांकि, अभी तक शादी का वेन्यू सामने नहीं आया है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक यह एक प्राइवेट सेरेमनी होगी. कपल की शादी के बाद मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन भी आयोजित किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: Katrina Kaif Poolside Photos: कैटरीना कैफ की पूलसाइड मस्ती देख फैंस हुए क्रेजी, कह डाली ये बात
Konark Gowariker का करियर
कोणार्क गोवारिकर अपने पिता की तरह ही फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं. वे फिल्म प्रोडक्शन और डायरेक्शन से जुड़े रहे हैं और पिता के साथ कई बड़े प्रोजेक्ट्स में काम कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें: Rani Mukherjee की 'Mardaani 3' की शूटिंग जल्द होगी शुरू, दमदार एक्शन के लिए तैयार फैंस
Ashutosh Gowariker, जो Lagaan, Jodhaa Akbar और Swades जैसी आइकॉनिक फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने भी बेटे की फिल्मी करियर में मदद की है.
बॉलीवुड सेलेब्स की होगी मौजूदगी
शादी में बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई बड़े नामों के शामिल होने की उम्मीद है.
Ashutosh Gowariker इंडस्ट्री में अपने अच्छे संबंधों के लिए जाने जाते हैं, ऐसे में शादी के जश्न में बॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियां दिख सकती हैं.
यह भी पढ़ें: Ayushmann Khurrana ने पिता को किया याद, कहा – उनकी सख्ती ने बनाया मजबूत
आशुतोष गोवारिकर के बेटे कोणार्क गोवारिकर और Niyati Kanakia की शादी बॉलीवुड इंडस्ट्री में इस साल की बड़ी शादियों में से एक हो सकती है. अब फैंस को 2 मार्च का इंतजार है, जब यह कपल सात फेरे लेगा.
यह भी पढ़ें: Akshay Kumar के शिवलिंग विवाद पर दिया रिएक्शन, ‘Kannappa’ फिल्म को लेकर फिर चर्चा में आए एक्टर