बॉलीवुड 90s की फिल्म तुम बिन उस दौर के हर शख्स को याद होगी. फिल्म की सादगी भरी कहानी और उसके दिल छू लेने वाले गाने आज भी लोगों के दिल दिमाग में बसते हैं. फिल्म की कहानी इतनी इमोशनल और दिल को छू लेने वाली थी कि हर कोई उसमें डूब जाए. फिल्म की कहानी और गानों के अलावा इस फिल्म की स्टारकास्ट भी काफी क्यूट और गुड लुकिंग थी, जिसमें संदली शर्मा, हिमांशु मलिक, प्रियांशु चटर्जी और राकेश बापट शामिल थे. खैर, समय के साथ सब कुछ बदल गया और इन सितारों के लुक भी बदल गए, लेकिन नहीं बदला तो उनके फैंस का प्यार.
फिल्म उलझ की स्क्रीनिंग में पहुंचे हिमांशु मलिक
दरअसल, जान्हवी कपूर की फिल्म उलझ 2 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, फिल्म रिलीज से पहले इसकी स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें फिल्म तुम बिन के एक्टर हिमांशु मलिक को स्पॉट किया गया. इस दौरान पैप्स से उन्हें अपने कैमरे में कैद कर लिया. देखते ही देखते हिमांशु का वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने लगा. जिस पर उनके फैंस ने प्यार बरसाना शुरू कर दिया, वीडियो में हिमांशु का वजन बढ़ा हुआ दिखाया दिया, इसके साथ ही उनके सर के बाल भी उड़े हुए दिखाई दिए.ये देख फैंस खुद को रोक नहीं पाए और वो एक्टर के वीडियो पर कमेंट करने लगे साथ ही उनके पुराने लुक को भी याद करने लगे.
वीडियो देख एक फैन ने लिखा, ये एक्टर उस दौर का सबसे अच्छा दिखने वाले एक्टर में से एक था, वहीं दूसरे ने लिखा, सर आप आज भी उतने ही हैंडसम हैं. विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनका वीडियो शेयर किया और लिखा, "तुम बिन के हिमांशु मलिक याद हैं? उन्होंने एक फिल्म में अपनी को-एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत के साथ 17 लिप लॉक किए थे".
यह भी पढ़ें- फिल्मों से रिटायर होंगे Aamir Khan...बेटे जुनैद के हिस्से में आई पूरी कंपनी
हिमांशु मलिक का वर्क फ्रंट
काम के मोर्चे पर बात करें तो उन्होंने कई म्यूजिक वीडियो में काम किए हैं, जिसमें नुसरत फतेह अली खान की आफरीन आफरीन भी शामिल है. उन्होंने जंगल, ख्वाहिश और तुम बिन जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया है. उन्होंने मल्लिका शेरावत के साथ 17 किसिंग सीन से लोगों का ध्यान आकर्षित किया था, हिमांशु अब डायरेक्शन में कदम रख चुके हैं, उन्होंने चित्रकूट नाम की फिल्म से डायरेक्शन की शुरुआत की थी.