बॉलीवुड में एक नया ट्रेंड आते ही हर कोई उसी के पीछे भागने लगता है. हाल ही में हॉरर-कॉमेडी फिल्मों का दौर देखने को मिला. ‘शैतान’ जैसी जबरदस्त फिल्मों के साथ यह जॉनर 2024 में पूरी तरह से हिट रहा. लेकिन इस ट्रेंड का भविष्य क्या है? क्या हॉरर-कॉमेडी ज्यादा दिनों तक टिक पाएगी? इस पर ‘शैतान’ के लेखक आमिल कीयान खान ने खुलकर बात की.
हर कोई हॉरर-कॉमेडी बना रहा है
आमिल खान का कहना है कि जब कोई एक जॉनर हिट हो जाता है तो बॉलीवुड उसी में अटक जाता है. उन्होंने कहा, “2024 में हॉरर-कॉमेडी फिल्में सुपरहिट हुईं. अब हर प्रोडक्शन हाउस कम से कम तीन से पांच ऐसी फिल्में बना रहा है. जब तक इस जॉनर की पूरी तरह से हवा नहीं निकल जाती, तब तक इसे बनाते रहेंगे.”
आमिल ने बताया कि इससे पहले भी ऐसा हो चुका है. जब देशभक्ति फिल्में हिट हुईं, तब हर कोई वही बनाने लगा. लेकिन प्रॉब्लम यह है कि जब तक ये फिल्में बनकर आती हैं, तब तक ऑडियंस आगे बढ़ चुकी होती है. उन्होंने यह भी कहा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म ने इंडस्ट्री के गेम को पूरी तरह बदल दिया है. अब दर्शकों को नया कंटेंट चाहिए और वे बहुत जल्दी बोर भी हो जाते हैं.
स्टूडियो सिस्टम से फिल्ममेकिंग में बदलाव
आमिल खान ने पुराने दौर की बात करते हुए कहा कि पहले फिल्म इंडस्ट्री को कुछ बड़े डायरेक्टर्स चलाते थे. दर्शकों को पता होता था कि किसी खास डायरेक्टर की फिल्म से उन्हें क्या उम्मीद करनी चाहिए. जैसे, अगर कोई संजय लीला भंसाली की फिल्म आ रही है, तो उसमें ग्रैंड विजुअल्स और बेहतरीन कहानी होगी. लेकिन अब स्टूडियो सिस्टम आने के बाद स्टार डायरेक्टर्स की पहचान खत्म होती जा रही है.
उन्होंने कहा, "पहले फिल्ममेकिंग पैशन से की जाती थी. लोग सिनेमा से प्यार करते थे और उन्हें समझ होती थी कि क्या चलेगा. लेकिन अब सबकुछ मार्केटिंग और ट्रेंड्स पर निर्भर करता है. इससे फिल्म की क्वालिटी पर असर पड़ता है."
तो क्या हॉरर-कॉमेडी जल्द खत्म हो जाएगी?
आमिल खान का कहना है कि अच्छी कहानियां हमेशा चलती हैं, भले ही वे किसी भी जॉनर की हों. अगर हॉरर-कॉमेडी में भी दमदार स्टोरी और स्क्रीनप्ले होगा तो यह लंबे समय तक चलेगी. लेकिन अगर सिर्फ ट्रेंड को देखकर फिल्में बनाई गईं, तो जल्द ही ऑडियंस इससे बोर हो जाएगी.
उन्होंने साफ कहा कि बॉलीवुड में एक जॉनर तब तक बनाया जाता है जब तक वह पूरी तरह खत्म नहीं हो जाता. अगर यही हाल रहा तो हॉरर-कॉमेडी का जादू ज्यादा समय तक नहीं टिक पाएगा.
ये भी पढ़ें: Krrish 4 में इस दिग्गज एक्ट्रेस की एंट्री? राकेश रोशन ने इशारों-इशारों में कर दिया ऐलान