New Update
/newsnation/media/media_files/0ZGQz5T7JVFo6hM6r8Ou.jpg)
Prakash Raj
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Prakash Raj
Prakash Raj: बॉलीवुड से लेकर साउथ तक अपनी एक्टिंग से धमाल मचा चुके एक्टर प्रकाश राज (Prakash Raj) आए दिन चर्चा में रहते हैं. एक्टर अपनी फिल्मों के अलावा विवादित बयानों और सोशल मीडिया एक्स को लेकर भी सुर्खियां बटोरते रहते हैं. अब हाल ही में प्रकाश राज ने उदयनिधि स्टालिन के साथ अपनी तस्वीर शेयर की, जिसके बाद इसे रि-शेयर करते हुए फिल्ममेकर ने एक्टर पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. निर्माता ने कहा कि प्रकाश ने उनके साथ एक करोड़ रुपये का धोखा किया है. उन्होंने कहा कि एक्टर बिना बताए फिल्म के सेट से चले गए और फिर जब उन्हें कॉल या मैसेज किया गया तो उसका भी कोई जवाब नहीं दिया गया.
प्रकाश राज ने हाल ही में तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि के साथ तस्वीर शेयर की. इसी फोटो को रीट्वीट करते हुए फिल्म मेकर विनोद कुमार ने एक्टर पर उन्हें 1 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया. विनोद कुमार ने लिखा 'आपके साथ बैठे अन्य तीन व्यक्तित्व चुनाव जीत गए हैं, लेकिन आप जमानत खो बैठे हैं. यही अंतर है. आपने बिना बताए कारवां से गायब होकर मेरे शूटिंग सेट में 1 करोड़ का नुकसान किया! क्या कारण था?! बस पूछ रहा हूं!!! आपने कहा था कि आप मुझे कॉल करेंगे, लेकिन आपने नहीं किया. क्या इस तरह किसी धोखाधड़ी करना सही है.' ये बात 30 सितंबर 2024 की है, लगभग 1000 जूनियर आर्टिस्ट थे, ये उनके लिए 4 दिन का शेड्यूल था. हमें शेड्यूल रोकना पड़ा और इसकी वजह से हमें बहुत नुकसान हुआ.'
This happened on the 30th of September 2024.The entire cast and crew were stunned. Almost 1000 junior artists. It was a 4-day schedule for him. He left from the caravan after receiving a call from some other production! Abandoned us, didn’t know what to do!! We had to stop the… https://t.co/lWFmh5uhGG
— Vinod Kumar (@vinod_offl) October 6, 2024
फिल्म मेकर विनोद कुमार के इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. हालांकि विनोद किस फिल्म की शूटिंग की बात कर रहे हैं ये तो उन्होंने नहीं बताया. बता दें, इससे पहले विनोद और प्राकश राज 2021 की तमिल फिल्म 'एनिमी' में साथ काम कर चुके हैं. फिल्म मेकर ने 'एनिमी', 'मार्क एंटनी', 'लेंस', 'वेल्लयनई', 'थिट्टामिरांडु' सहित कई फिल्में बनाई है. वहीं प्रकाश राज को हाल ही में जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा में देखा गया था. उन्होंने साल 2019 में बेंगलुरु सेंट्रल से लोकसभा चुनाव लड़ा था, हालांकि इस सीट से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. वहीं वो राजनेताओं के साथ काफी नजर आते हैं और हर एक मुद्दे पर अपनी राय रखते हैं.
ये भी पढ़ें- 480 मर्दों के साथ संबंध बना चुकीं मॉडल को है 120 और लोगों की तलाश, क्या आप हैं उनके साथ सोने के लायक!