120 Bahadur: फरहान अख्तर की फिल्म ‘120 बहादुर’ दिल्ली में टैक्स फ्री, सस्ती हुई टिकटें

120 Bahadur Ticket Price: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फरहान अख्तर की फिल्म ‘120 बहादुर’ फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए घोषणा बताया है कि इसे टैक्स फ्री कर दिया गया है.

120 Bahadur Ticket Price: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फरहान अख्तर की फिल्म ‘120 बहादुर’ फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए घोषणा बताया है कि इसे टैक्स फ्री कर दिया गया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
120 Bahadur Ticket Price

120 Bahadur Ticket Price

120 Bahadur Ticket Price: बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर की नई फिल्म ‘120 बहादुर’ को दिल्ली में टैक्स फ्री कर दिया गया है. जी हां, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए इस फैसले की घोषणा की. सरकार के इस कदम के बाद अब दिल्ली में इस फिल्म की टिकटें नोएडा और गुरुग्राम की तुलना में कम कीमत पर मिलेंगी. चलिए हम आपको इसके बारे में सब कुछ डिटेल में बताते हैं. 

Advertisment

देना होगा आधा टैक्स

देश में सिनेमा टिकट की ओरिजिनल प्राइस अलग-अलग सिनेमाघरों और सीट कैटेगरी पर निर्भर करती है. हालांकि जीएसटी पूरे देश में एक समान दर से लिया जाता है. 100 रुपये से कम कीमत वाली टिकट पर 5% जीएसटी. 100 रुपये से अधिक कीमत वाली टिकट पर 18% जीएसटी.

जीएसटी का आधा हिस्सा केंद्र और आधा राज्य सरकार को मिलता है. चूंकि दिल्ली सरकार ने ‘120 बहादुर’ को टैक्स फ्री घोषित किया है, इसलिए इस फिल्म की टिकट पर राज्य सरकार का हिस्सा नहीं लगेगा. अब दर्शकों को केवल आधा टैक्स देना होगा. 100 रुपये से कम टिकट पर 2.5% जीएसटी. 100 रुपये से अधिक टिकट पर 9% जीएसटी.

दिल्ली में ‘120 बहादुर’ की टिकट कितनी सस्ती होगी?

100 रुपये की टिकट पहले 105 रुपये की मिलती क्‍योंकि उस पर पांच फीसदी जीएसटी था. अब 120 बहादुर के टैक्‍स फ्री होने पर आधा टैक्‍स यानी ढाई फीसदी लगेगा तो आपको लम-सम 103 रुपये देने होंगे, क्‍योंकि दिल्‍ली सरकार ने अपने हिस्‍से का टैक्‍स माफ कर दिया है.
अगर आपने 200 रुपये की टिकट खरीदी है, तो उस पर 18 फीसदी जीएसटी लागू होता है, जिसमें 9 प्रतिशत राज्य सरकार और 9 प्रतिशत केंद्र सरकार का हिस्सा होता है.

ये भी पढ़ें: 'मैं अंतिम बार मिल भी नहीं पाई', Dharmendra का आखिरी बार चेहरा भी नहीं देख पाईं ये एक्ट्रेस, घंटों किया था इंतजार

Farhan Akhtar Rekha Gupta 120 bahadur
Advertisment