/newsnation/media/media_files/2026/01/02/farhan-akhtar-don-3-rajat-bedi-going-to-comeback-on-big-screen-by-replacing-vikrant-massey-2026-01-02-13-31-10.jpg)
Rajat Bedi / Vikrant Massey Photograph: (Instagram)
Don 3: फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) की अपकमिंग फिल्म डॉन 3 लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. पहले कियारा आडवाणी फिर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के फिल्म से बाहर होने की खबर सामने आई थी. वहीं, अब विक्रांत मैसी के फिल्म छोड़ने की रिपोर्ट्स आ रही हैं. इतना ही नहीं, फिल्म में बैड्स ऑफ बॉलीवुड से जुड़े एक एक्टर की एंट्री को लेकर भी चर्चा चल रही है. बताया जा रहा है कि ये एक्टर डॉन 3 में अहम किरदार निभा सकता है. चलिए जानते हैं क्या है इस एक्टर का नाम.
विक्रांत मैसी को रिप्लेस करेंगे ये एक्टर?
दरअसल, साल 2025 में फिल्म डॉन 3 से जुड़ा एक वीडियो सामने आया था. जिसके बाद से कास्टिंग को लेकर अलग-अलग तरह की खबरें आने लगीं. इस बीच विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) के बाहर होने की खबर के बाद अब मेकर्स को एक ऐसे एक्टर की तलाश है जो मजबूत स्क्रीन प्रेजेंस के साथ निगेटिव शेड्स को अच्छे से निभा सके. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस रोल के लिए रजत बेदी (Rajat Bedi) का नाम चर्चा में बना हुआ है. कहा जा रहा है कि एक्टर का काफी दमदार है और कहानी में अहम मोड़ लेकर आएगा.
ऋतिक रोशन भी आएंगे नजर?
रजत बेदी (Rajat Bedi) जिन्होंने हाल ही में द बैड्स ऑफ बॉलीवुड से कमबैक किया था उन्हें विक्रांत मैसी वाले रोल के लिए अप्रोच किया गया है. बताया जा रहा है कि, मेकर्स और राजत बेदी के बीच ऑफिशियल बात हो चुकी है और जनवरी के मीड में मुंबई के खार ऑफिस में मीटिंग प्लान है. वहीं रणवीर सिंह की जगह फिल्म में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की एंट्री होने वाली है. हालांकि, मेकर्स की तरफ से अभी तक इसे लेकर कोई अधिकारिक खबर सामने नहीं आई है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us