Don 3 में विक्रांत मैसी को रिप्लेस करेंगे बैड्स ऑफ बॉलीवुड के ये एक्टर, सालों बाद बड़े पर्दे पर मचाएंगे धमाल

Don 3: फरहान अख्तर की फिल्म डॉन 3 को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. फिल्म में बैड्स ऑफ बॉलीवुड के एक्टर विक्रांत मैसी को रिप्लेस कर सकते हैं.

Don 3: फरहान अख्तर की फिल्म डॉन 3 को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. फिल्म में बैड्स ऑफ बॉलीवुड के एक्टर विक्रांत मैसी को रिप्लेस कर सकते हैं.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
farhan Akhtar Don 3 rajat bedi going to comeback on big screen by replacing Vikrant massey

Rajat Bedi / Vikrant Massey Photograph: (Instagram)

Don 3: फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) की अपकमिंग फिल्म डॉन 3 लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. पहले कियारा आडवाणी फिर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के  फिल्म से बाहर होने की खबर सामने आई थी. वहीं, अब विक्रांत मैसी के फिल्म छोड़ने की रिपोर्ट्स आ रही हैं. इतना ही नहीं, फिल्म में बैड्स ऑफ बॉलीवुड से जुड़े एक एक्टर की एंट्री को लेकर भी चर्चा चल रही है. बताया जा रहा है कि ये एक्टर डॉन 3 में अहम किरदार निभा सकता है. चलिए जानते हैं क्या है इस एक्टर का नाम.

Advertisment

विक्रांत मैसी को रिप्लेस करेंगे ये एक्टर?

दरअसल, साल 2025 में फिल्म डॉन 3 से जुड़ा एक वीडियो सामने आया था. जिसके बाद से कास्टिंग को लेकर अलग-अलग तरह की खबरें आने लगीं. इस बीच विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) के बाहर होने की खबर के बाद अब मेकर्स को एक ऐसे एक्टर की तलाश है जो मजबूत स्क्रीन प्रेजेंस के साथ निगेटिव शेड्स को अच्छे से निभा सके. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस रोल के लिए रजत बेदी (Rajat Bedi) का नाम चर्चा में बना हुआ है. कहा जा रहा है कि एक्टर का काफी दमदार है और कहानी में अहम मोड़ लेकर आएगा. 

ऋतिक रोशन भी आएंगे नजर?

रजत बेदी (Rajat Bedi) जिन्होंने हाल ही में द बैड्स ऑफ बॉलीवुड से कमबैक किया था उन्हें विक्रांत मैसी वाले रोल के लिए अप्रोच किया गया है. बताया जा रहा है कि, मेकर्स और राजत बेदी के बीच ऑफिशियल बात हो चुकी है और जनवरी के मीड में मुंबई के खार ऑफिस में मीटिंग प्लान है. वहीं रणवीर सिंह की जगह फिल्म में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की एंट्री होने वाली है. हालांकि, मेकर्स की तरफ से अभी तक इसे लेकर कोई अधिकारिक खबर सामने नहीं आई है.

ये भी पढ़ें:“शाहरुख खान गद्दार है", IPL में बांग्लादेशी खिलाड़ी को खरीदने पर किंग खान का हुआ विरोध, रामभद्राचार्य से देवकीनंदन तक भड़के

Vikrant Massey Farhan Akhtar DON 3 Rajat Bedi
Advertisment