Farah Khan Mother Death: फिल्म निर्माता-कोरियोग्राफर फराह खान की मां का निधन हो गया है. 26 जुलाई को फराह और साजिद खान की मां मेनका ईरानी ने अपनी अंतिम सांस ली. शुक्रवार शाम को कई मशहूर हस्तियां निर्देशक के घर अंतिम दर्शन के लिए पहुंची थीं. मेनका ईरानी को अंतिम श्रद्धांजलि देने बहुत से स्टार्स फराह खान के घर पहुंचे थे.
इनमें शाहरुख खान, गौरी खान, रानी मुखर्जी, शिल्पा शेट्टी, भूषण कुमार संजय कपूर जैसे नाम शामिल हैं.
/newsnation/media/post_attachments/9d7db37029c0668def8d526cbbd3f3360f0dc4431a126a061616a3833a9a6d19.jpeg)
परिवार के साथ पहुंचे शाहरुख खान
शाहरुख खान, जो फराह खान के खास दोस्त हैं. वह भी देर रात उनके घर अपनी फैमिली के साथ पहुंचे, जिसके वीडियो सामने आया है. पैपराजी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में शाहरुख खान, सुहाना खान, गौरी खान और मैनेजर पूजा डडलानी को फराह खान के घऱ से बाहर निकलते हुए स्पॉट किया गया. वहीं फराह खान भी उनके साथ स्पॉट हुईं.
/newsnation/media/post_attachments/8cbdec45c73b9e904c4ebfc6d7022d025356b437576f3c824362cf3900f1a84b.jpeg)
79 साल की थीं मेनका ईरानी
फराह खान की मां मेनका ईरानी 79 साल की थीं. उन्होंने दो हफ्ते पहले ही अपना जन्मदिन मनाया था.मेनका ईरानी बॉलीवुड में हनी ईरानी और एक्ट्रेस डेजी ईरानी की बहन थीं. वह रिश्ते में फरहान और जोया अख्तर की मामी लगती हैं.
/newsnation/media/post_attachments/a0dfedd239e05d45532e6e297bfff2ab7e1abd28a0846228561fed391e21d5ab.jpg?VersionId=QKjHPPQgo59J_ZeILj3MSLRixYBq1SWa&size=686:*)
मेनका ईरानी के निधन की खर से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गईं. स्टार्स फराह और उनके भाई साजिद को सांत्वना देने पहुंचने लगे.
/newsnation/media/post_attachments/e84e8130964049f9b865c5b1d23211ba99bde5758d67aa06a2e002a3a9ed8e28.jpg)
इन स्टार्स ने दी श्रद्धांजलि
रानी मुखर्जी, शिल्पा शेट्टी, सुनीता कपूर, संजय कपूर और भूषण कुमार ने उनके घर पर पहुंच कर आखिरी बार श्रद्धांजलि दी.
/newsnation/media/post_attachments/cecf15465436772febf629173a2ed464fd7d762ebd003bb27dcf164ad9859038.jpg?VersionId=dzvuHirzeovaJQWHbCQ5OjQhH73vqJA5&size=686:*)
बिग बॉस के विनर MC स्टेन की भी फराह खान के साथ अच्छी दोस्ती है, ऐसे में स्टेन भी उनके घर मेनका ईरानी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे.
/newsnation/media/post_attachments/6648d9f8d22bb667b64af82f26d8623af6cc82f424d8690893c9aeb553af3ac4.jpeg)
मेनका ईरानी चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर 1963 में 'बचपन' फिल्म में डेजी के साथ नजर आई थीं. मेनका ने कामरान खान से शादी की, जो कि स्टंटमैन के बाद डायरेक्टर बने. उनके दो बच्चे फराह खान और साजिद खान हैं. मां के गुजरने के बाद फराह खान को गहरा सदमा लगा है.