/newsnation/media/media_files/2026/01/09/farah-khan-2026-01-09-12-17-01.jpg)
Farah Khan Photograph: (Farah Khan (Instagram))
Bollywood Famous Director: आज के समय से सोशल मीडिया बस मनोरंजन के लिए नहीं, बल्कि लोगों की कमाई का सबसे बड़ा हिस्सा बन चुका है. आम लोगों के लिए ही नहीं, बल्कि बड़े-बड़े सितारें भी अब यूट्यूब पर अपना चैनल बना रहे हैं और कमाई कर रहे हैं. इस लिस्ट में बॉलीवुड की फेमस डायरेक्टर का भी नाम शामिल हैं. इन्होंने अपने 39 साल के करियर में अतनी कमाई नहीं की जितना वो 1 साल में यूट्यूब से कमा गई. चलिए जानते हैं कौन हैं ये और इनकी नेटवर्थ कितनी हैं.
कौन हैं ये डायरेक्टर?
हम बात कर रहे हैं, फेमस कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर फराह खान की, जो 9 जनवरी को अपना 61वां जन्मदिन (Farah Khan Birthday) मना रही हैं. फराह खान ने अपने करियर की शुरुआत 1987 से एक डांसर के तौर पर की थी. फिर उन्हें पहला बड़ा ब्रेक साल 1992 में आई 'जो जीता वही सिकंदर' (Jo Jeeta Wohi Sikandar) में मिला था. फराह ने इंडस्ट्री में कई गानों को कोरियोग्राफ किया है, साथ ही मैं हू ना, ओम शांति ओम जैसी फिल्में बनाई है. लेकिन पिछले कुछ सालों से फराह ने इन सब से ब्रेक ले लिया है और उनका पूरा फोकस उनके यूट्यूब पर हो गया है.
यूट्यूब से करोड़ों कमा रही फराह
फराह खान इन दिनों यूट्यूब पर व्लॉग्स बना रही हैं. उन्होंने अपने कुक दिलीप के साथ मिलकर यू्ट्यूब व्लॉग्स शुरू किया. इसमें वह सेलेब्स के साथ कुकिंग और उनके हाउस टूर को दिखाती हैं. फराह को यूट्यूब व्लॉग्स के जरिए अच्छी खासी कमाई हो रही हैं. उन्होंने खुद बताया था कि उन्होंने अपने पूरे फिल्मी करियर में इतने पैसे नहीं कमाए जितने वो एक साल में यूट्यूब से कमा गई. फराह खान की कुल नेटवर्थ करीब 80 करोड़ रुपये (Farah Khan Net Worth) बताई जाती है. वो ब्रांड एंडोर्समेंट, टीवी शोज को जज करके और सोशल मीडिया से ये कमाई करती हैं.
ये भी पढें- नया साल आते ही इन दो पॉपुलर कपल्स का हुआ ब्रेकअप? एक तो है कपूर खानदान की बेटी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us