करीना कपूर का एयरपोर्ट लुक देख फैंस हुए फिदा, बेबो ने पहना गर्मियों के लिए परफेक्ट आउटफिट

Kareena kapoor Airport look: करीना कपूर को हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पाॅट किया गया, जिसका एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में करीना काफी क्लासी लुक में दिखाई दे रही हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update

Kareena kapoor Airport look: करीना कपूर को फैशन क्वीन कहना गलत नहीं होगा. फिल्मों में एक्ट‍िंग के अलावा करीना कपूर अपने ग्लैमरस अंदाज के लिए भी मशहूर हैं. घर का कैजुअल लुक हो या फिर किसी आउट‍िंग का सीन, करीना हर बार फैंस को एक नया स्टाइल स्टेटमेंट देती हैं. हसीना का लुक आते ही लोगों के बीच छा जाता है. उनके लुक और स्टाइल के सामने बाकी एक्ट्रेसेस की छुट्टी हो जाती है. करीना को देख बस सब एक-टक देखते ही रह जाते हैं. कुछ ऐसा ही हाल अभी हाल ही में हुआ जब वह एयरपोर्ट पर स्पाॅट हुईं. इस बार भी करीना अपने क्लासी लुक की वजह से चर्चा में आ गईं. वीडियो में आरप भी देखिए एक्ट्रेस का ये स्टाइलिश लुक...

Viral Video Kareena Kapoor Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news
      
Advertisment