अभिषेक बच्चन से फैंस हुए खफा, बोले-'बीवी के लिए उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं किया'

बॉलीवुड के पावर कपल ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन बीते लंबे समय से अपनी तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में है दोनों के रिश्ते में खटपट की खबरों ने खूब चर्चाएं बटोरी कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया कि दोनों अलग-अलग रह रहे हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update

बॉलीवुड के पावर कपल ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन बीते लंबे समय से अपनी तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में है दोनों के रिश्ते में खटपट की खबरों ने खूब चर्चाएं बटोरी कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया कि दोनों अलग-अलग रह रहे हैं.

बॉलीवुड के पावर कपल ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन काफी लंबे टाइम से तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में थे. वहीं अब तलाक की खबरों के बीच ऐश्वर्या ने अपने लेटेस्ट पोस्ट के जरिए इन बातों को लेकर करारा जवाब दे दिया है. दरअसल,  ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन 20 अप्रैल, 2007 को पूरे रीति रिवाज के साथ बड़े ही धूम- धाम से शादी की थी. बीते दिन कपल की 18वीं एनिवर्सरी थी. इस खास मौके पर ऐश्वर्या राय ने अपने Instagram अकाउंट पर एक प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए अपने हस्बैंड को एनिवर्सरी विश किया. 

Advertisment

अभिषेक बच्चन ने की ये हरकत

वहीं इस पोस्ट में ऐश्वर्या के साथ अभिषेक बच्चन और उनकी बेटी आराध्या भी नजर आई. एक्ट्रेस ने कैप्शन में सिर्फ हार्ट वाली इमोजी ही शेयर की वहीं ऐश्वर्या का यह पोस्ट मिनटों में वायरल हो गया. हालांकि अभिषेक बच्चन ने एनिवर्सरी पर अपनी पत्नी ऐश्वर्या को लेकर कोई भी पोस्ट शेयर नहीं किया ऐसे में अब कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स एक्टर से काफी खफा भी हैं. एक यूजर ने लिखा- अभिषेक अपनी फैमिली के लिए तो पोस्ट शेयर करते हैं, लेकिन अपनी बीवी के लिए उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं किया. 

aaradhya bachchan aishwarya rai Abhishek Bachchan-Aishwarya Rai divorce rumors Abhishek Bachchan and Aishwarya Rai Bachchan Abhishek-Aishwarya Rai Anniversary latest entertainment news Aishwarya Rai latest bollywood news in hindi Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi
Advertisment