नहीं रहीं ये मशहूर सिंगर, घर में आग लगने से 66 की उम्र में गई जान

Singer Death: मनोरंजन जगत से हाल ही में एक बेहद ही दुखद खबर सामने आई है. खबर है कि एक मशहूर सिंगर का अपने घर में आग लगने के कारण निधन हो गया है. इस खबर को सुनकर उनके फैंस के बीच शोक की लहर दौड़ गई है.

Singer Death: मनोरंजन जगत से हाल ही में एक बेहद ही दुखद खबर सामने आई है. खबर है कि एक मशहूर सिंगर का अपने घर में आग लगने के कारण निधन हो गया है. इस खबर को सुनकर उनके फैंस के बीच शोक की लहर दौड़ गई है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-05-02T110003.399

हादसे में हुई सिंगर की मौत

Singer Death: मनोरंजन जगत से हाल ही में एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. खबर है कि संगीत जगत में अपनी आवाज का जादू चलाने वालीं दिग्गज सिंगर की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि घर में आग लगने की वजह से 66 साल की सिंगर की जान चली गई है. उनके निधन की खबर उनके मैनेजर ने दी है.  

हादसे में हुई सिंगर की मौत

Advertisment

दरअसल, ये सिंगर हैं जानी-मानी अमेरिकन सिंगर और सॉन्ग राइटर जिल सोबुले (Jill Sobule), जिनकी इस हादसे में मौत हो गई है. जिल सोबुले 90s की पॉपुलर सिंगर थीं , जिन्हें अपने गाने 'आई किस्ड अ गर्ल' (I Kissed A Girl) से पहचान मिली थी. बताया जा रहा है कि जिल शुक्रवार 2 मई को अपने होमटाउन  डेनवर में ऑटोबायोग्राफिकल स्टेज म्यूजिकल 7th ग्रेड को शोकेस करने के लिए परफॉर्मेंस देकर अपने गानों से लोगों को मदहोश करने वाली थीं. लेकिन इससे पहले ही उनके घर में आग लग गई और उनके साथ हादसा हो गयी, जिसने उनकी जिंदगी ले ली.  

इन गानों से मिली पहचान

जिल सोबुले के मैनेजर जॉन पॉर्टर (John Porter) ने अपने एक बयान में उनके निधन की पुष्टि की है. बता दें कि जिल सोबुले 90 दशक से संगीत जगत में सक्रिय हैं और अपने गानों से फैंस का दिल जीत रही थीं. उनके टाॅप गानों की बात करे तो इसमें 'आई किस्ड ए गर्ल', 'क्लूलेस' और 'सुपरमॉडल शामिल है, जिससे उन्हें सबसे ज्यादा पहचान मिली. जिल ने ने 1990 में अपना पहला एल्बम 'थिंग्स हियर आर डिफरेंट' निकाला और फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. जिल के अचानक निधन से पूरे इंडस्ट्री में शोक की लहर है. 

ये भी पढ़ें- 36 नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीतने वाले डायरेक्टर सत्यजीत रे, जिनकी इन 5 फिल्मों को IMDb पर मिली जबरदस्त रेटिंग

Entertainment News in Hindi latest entertainment news Jill Sobule Jill Sobule Death Jill Sobule death in fire Singer death in fire
Advertisment