/newsnation/media/media_files/ODGm9ISXHccT0lhJ77xl.jpg)
Divya Dutta At Mumbai Airport (Social Media)
Divya Dutta At Mumbai Airport: मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या दत्ता ने एयरपोर्ट पर हुए अपने भयानक अनुभव को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें पूरा एयरपोर्ट खाली नजर आ रहा है. इस दौरान एयरपोर्ट पर एक भी स्टाफ मौजूद नहीं था. एक्ट्रेस दिव्या दत्ता ने पोस्ट करते हुए लिखा कि इस दौरान किसी भी तरह की कोई घोषणा नहीं की गई. उन्होंने बताया कि इसकी वजह से मेरी शूटिंग पर भी प्रभावित हुई.
मुंबई हवाई अड्डे के गेट 53 पर एक खाली सीटों का वीडियो साझा करते हुए दिव्या दत्ता ने इंडिगो को टैग किया और अपने कैप्शन में लिखा, "सुबह-सुबह एक बहुत ही भयावह अनुभव के लिए धन्यवाद!! उन्होंने कहा रद्द उड़ानों के बारे में कोई जानकारी नहीं. रद्द की गई फ्लाइट में चेक-इन किया गया. गेट पर फ्लाइट का अनाउंसमेंट नहीं सुनाई दी! सहायता के लिए कोई कर्मचारी नहीं! गेट के बाहर कोई @IndiGo स्टाफ मौजूद नहीं होने और यात्रियों के प्रति अभद्र व्यवहार पर भारी गुस्सा! मेरी शूटिंग प्रभावित हुई और मैं बहुत परेशान हूं!” ऐसा इंस्टाग्राम के वीडियो में शेयर करते हुए एक्ट्रेस दिव्या दत्ता ने कहा.
इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा करने के तुरंत बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या दत्ता को लोगों से कई टिप्पणियां मिलीं, जिन्होंने एक्स पर इस मुद्दे को उठाया और नागरिक उड्डयन मंत्री को टैग करने का भी सुझाव दिया. लेकिन पोस्ट में टैग करने के बावजूद इंडिगो की ओर से कोई प्रतिक्रिया उत्तर नहीं आया है.
ये भी पढे़: मानसून में दिल्ली के इन खूबसूरत जगहों का जरूर करें दीदार, यादगार बन जाएगी ट्रिप..
कई सेलिब्रिटी ने अवाज उठाई
यह मामला पहली बार नहीं है कि किसी सेलिब्रिटी ने इंडिगो की आलोचना की है. इससे पहले, अभिनेता रणवीर शौरी, कपिल शर्मा, सिद्धार्थ जाधव और ऋचा चड्ढा समेत कई अन्य लोगों ने एयर लाइन के खराब प्रबंध पर अपनी नाराजगी जाहिर की है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)