Digvijay Rathee and Unnati Tomar: एमटीवी के शो स्प्लिट्सविला (splitsvilla) और बिग बॉस (Bigg Boss) के कंटेस्टेंट रह चुके दिग्विजय राठी एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. जी हां, दिग्विजय और उनकी एक्स गर्लफ्रेंड उन्नति तोमर के बीच कोल्ड वॉर अभी भी जारी है. हाल ही में उनकी गर्लफ्रेंड उन्नति तोमर ने इंस्टाग्राम पर रट हुए धोखाधड़ी के गंभीर आरोप लगाए थे. हलाकि दिग्विजय राठी ने इस मामले पर चुप्पी साध रखी है. वहीं अब एक बार फिर उन्नति ने दिग्विजय के फैंस पर भी आरोप लगाएं हैं. साथ ही उन्होंने उनके फैंस को गुस्से में वार्निंग भी दी है. तो चलिए आपको बताते हैं.
फैंस ने दी ये धमकी
एक रिपोर्ट के मुताबिक, उन्नति ने दिग्विजय के फैंस पर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि दिग्विजय के फैंस मुझे धमकी दे रहे हैं कि वो मेरी AI से बनाकर प्राइवेट वीडियो लीक कर देंगे. इसके साथ ही उन्होंने भी फैंस को वार्निंग दी है. उन्नति ने कहा, 'अगर ऐसा कुछ भी होता है तो मैं करवाई करूंगी.'
उन्नति ने किया था दिग्विजय का नंबर किया लीक?
वहीं उन्नति का ये दावा उस समय सामने आया जब उन्होंने दिग्विजय पर धोखा देने का आरोप लगाया. वहीं उन्नति ने दिग्विजय का नंबर भी लीक कर दिया था. हालांकि उन्होंने इस पर भी सफाई दी थी और कहा था कि ये गलती से हुआ है. इस पर दिग्विजय ने भी बयान जारी कर कहा था कि मैंने हमेशा सभी कि प्राइवेट चीजों का ध्यान रखा है, यही वजह है कि मैं इस विवाद पर चुप्पी साधना सही समझ रहा हूं.
‘स्प्लिट्सविला 15’ में मिले थे दोनों
आपको बता दें कि दिग्विजय और उन्नति की मुलाकात ‘स्प्लिट्सविला 15’ के सेट पर हु थी. इसी शो में दोनों के बीच प्यार हुआ था. वहीं इस से बाहर आने के बाद भी दोनों को कई बार एक साथ देखा गया था. हालांकि बिग बॉस 18 में दिग्विजय राठी ने सलमान खाने के सामने ये क्लीयर किया था कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है और उनकी कोई गर्लफ्रेंड नहीं है.
ये भी पढ़ें: Sonakshi Sinha को ज्यादा वजन की वजह से कर दिया था लीड रोल से बाहर, अब एक्ट्रेस ने किया रिवील