/newsnation/media/media_files/2025/12/20/entertainment-live-2025-12-20-08-30-23.jpeg)
Entertainment Live Photograph: (News Nation)
Entertainment News Live Updates: मनोरंजन से जुड़ी खबरों में आज काफी कुछ है. धुरंधर रिलीज के 37वें दिन भी अच्छी खासी कमाी कर रही है. इस बीच अब प्रभास की द राजा साब सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है. दूसरी ओर बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन अपने लॉन्ग टाइम स्टेबिन बेन से शादी रचा रही हैं. वहीं बर्थडे की बात करें तो 90 की दशक की एक्ट्रेस अनु अग्रवाल अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं.
- Jan 11, 2026 19:16 IST
Entertainment Top News Live Updates: कपिल शर्मा और एआर रहमान
- Jan 11, 2026 18:56 IST
Entertainment Top News Live Updates: बिग बी का रविवार का दौर
- Jan 11, 2026 17:52 IST
Entertainment Top News Live Updates: टीवी पर दिखी 'द राजा साब'
Entertainment Top News Live Updates: प्रभास की 'द राजा साब' रिलीज के एक दिन बाद ही टीवी पर टेलीकास्ट हो गई है. जी हां NRI की तरफ से इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया गया था जिसे अब डिलीट कर दिया गया है. इस वीडियो के जरिए दावा किया गया था कि अमेरिका के ओहियो में स्थित एक रेस्टोरेंट के टीवी पर द राजा साब का पायरेटेड वर्जन प्ले किया गया. जिसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. मेकर्स के लिए ये किसी बड़े झटके से कम नहीं है.
🚨 SHOCKING PIRACY
— Rathnam News (@RathnamNews) January 10, 2026
A restaurant in Ohio was caught streaming a pirated print of #TheRajaSaab on Day 1 in the USA.
It’s theft that kills overseas revenues and sabotages films from the inside.
Piracy = slow death of cinema. 🎬#TheRajaSaab#Prabhaspic.twitter.com/dQspCt1ghE - Jan 11, 2026 17:05 IST
Entertainment Top News Live Updates: 'बिग बॉस 6 मराठी' में नजर आ सकते हैं राकेश बापट और हिंदुस्तानी भाऊ
Entertainment News Live Updates: रितेश देशमुख का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 6 मराठी’ सुर्खियों में छाया हुआ है. शो के कंटेस्टेंट्स के नाम भी धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं. खबरें हैं कि शो में हिंदुस्तानी भाऊ, राकेश बापट और सोनाली राउत नजर आ सकते हैं.
- Jan 11, 2026 16:31 IST
Entertainment Top News Live Updates: नीना गुप्ता ने शेयर की बाइसेप्स की फोटोज
Entertainment News Live Updates: बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम पर बाइसेप्स और मस्कुलर बॉडी की फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में एक्ट्रेस की बॉडी एकदम बदली नजर आ रही है. उन्होंने कैपशन में लिखा कि नमस्कार, 2026 के लिए नया अवतार ‘मसल मॉमी’ अनलॉक हो गया है, धन्यवाद @meta.ai अपने मस्कुलर लुक को निखारने के लिए अपनी फोटो इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपलोड करें और रीस्टाइल पर क्लिक करें और “मेक मी मस्कुलर” लिखें, जल्दी से करके goingtothegym2026.
- Jan 11, 2026 15:28 IST
Entertainment Top News Live Updates: डैशिंग अंदाज में इमरान हाशमी
- Jan 11, 2026 14:52 IST
Entertainment Top News Live Updates: एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई करीना कपूर
- Jan 11, 2026 13:45 IST
Entertainment Top News Live Updates: इंडियन आइडल सीजन 3 के विनर Prashant Tamang का निधन
Entertainment News Live Updates: रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 3’ के विनर और सिंगर और एक्टर प्रशांत तमांग का निधन हो गया है. प्रशांत तमांग के निधन की खबर ने हर किसी को हैरान और परेशान कर दिया है.
- Jan 11, 2026 12:35 IST
Entertainment Top News Live Updates: आलिया भट्ट ने की यामी गौतम की तारीफ
Entertainment News Live Updates: आलिया भट्ट ने यामी गौतम की ‘हक’ मूवी की काफी तारीफ की है. एक्ट्रेस ने यामी की मूवी का पोस्टर शेयर कर उन्हें क्वीन बताया. साथ ही आलिया ने यामी गौतम की एक्टिंग की भी खूब तारीफ की.
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2026/01/11/alia-bhatt-2-2026-01-11-12-35-12.jpg)
- Jan 11, 2026 12:09 IST
Entertainment Top News Live Updates: दुआ को प्रोटेक्ट करते नजर आए रणवीर सिंह
- Jan 11, 2026 11:06 IST
Entertainment Top News Live Updates: नुपूर सेनन ने स्टेबिन बेन से रचाई शादी
Entertainment News Live Updates: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नुपूर सेनन ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और मशहूर सिंगर स्टेबिन बेन के साथ शादी कर ली है. करीबी सूत्रों के अनुसार, दोनों ने बीते शनिवार को उदयपुर के फेयरमोंट पैलेस में परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से विवाह किया.
Finally its here ✨
— G (@kixtr1KSanon) January 10, 2026
5 years of love and a start to forever 🫶🏻#StebiNupurOnLoop#StebinBen#NupurSanon#KritiSanonpic.twitter.com/WhlvX3UuzJ - Jan 11, 2026 10:41 IST
Entertainment Top News Live Updates: बॉबी देओल को लेकर बोलीं गौतमी कपूर
Entertainment News Live Updates: गौतमी ने सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में बॉबी देओल के साथ काम के एक्सपीरियंस को लेकर बात की. उन्होंने कहा, 'वो शांत और कम बोलने वाले इंसान हैं. हमने साथ में कई सीन किए. लेकिन उन्होंने कभी भी ये फील नहीं होने दिया कि मैं लॉर्ड बॉबी देओल हूं. ऐसा कुछ नहीं था. वो बहुत नॉर्मल थे. वो कई बार इरिटेट हो जाते थे. आर्यन परफेक्शन के मामले में बहुत पक्के हैं. तो कभी भी 1-2 टेक नहीं होते थे, हमेशा 10-15 टेक होते थे. हम सब ये करते थे. चाहे बॉबी देओल हो या मनोज बावा या कोई और.'
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)

Follow Us