Entertainment News Live Updates: रणवीर सिंह के 'धुरंधर' किरदार का हुआ खुलासा, तो 'बिग बॉस 19' में अशनूर कौर ने तान्या मित्तल पर उठाया हाथ

Entertainment News Live Updates: अगर आप भी एंटरटेनमेंट से जुड़ी ताजा अपडेट्स जानना चाहते हैं, तो NewsNation के लाइव में बने रहिए. हम आपको हर छोटी से बड़ी अपडेट्स यहां देने वाले हैं.

Entertainment News Live Updates: अगर आप भी एंटरटेनमेंट से जुड़ी ताजा अपडेट्स जानना चाहते हैं, तो NewsNation के लाइव में बने रहिए. हम आपको हर छोटी से बड़ी अपडेट्स यहां देने वाले हैं.

author-image
Uma Sharma
एडिट
New Update
Entertainment News Live Updates

Entertainment News Live Updates: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है. ‘बिग बॉस 19’ अपने ग्रैंड फिनाले के बेहद करीब है. वहीं जैसे-जैसे फिनाले की घड़ी नजदीक आ रही है, शो का ड्रामा और दर्शकों की उत्सुकता दोनों ही तेजी से बढ़ रही हैं. इसी बीच मेकर्स ने आज के एपिसोड का एक हाई-वोल्टेज प्रोमो जारी किया, जिसने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है. वहीं एकता कपूर का मोस्ट अवेटेड शो नागिन 7 को लेकर फैंस बहुत एक्साइटेड हैं. इसी बीच मेकर्स ने नागिन 7 का नया प्रोमो रिलीज कर दिया है. इस प्रोमो में प्रियंका चाहर चौधरी के अलावा, ईशा सिंह और करण कुंद्रा नजर आ रहे हैं. 

Advertisment


वहीं, दूसरी तरफ अर्चना पूरन सिंह ने धर्मेंद्र को लेकर सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट लिखा है. उन्होंने अभिनेता के साथ बिताए पलों को याद किया है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो धर्मेंद्र के साथ कपिल शर्मा शो के सेट पर डांस कर रही हैं.

ऐसी ही एंटरटेनमेंट से जुड़ी ताजा अपडेट्स जानने के लिए हमारे साथ NewsNation के लाइव में बने रहिए...

  • Nov 27, 2025 12:48 IST

    Entertainment Top News Live: रणवीर सिंह के 'धुरंधर' किरदार का हुआ खुलासा

    Entertainment Top News Live: इन दिनों रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ लगातार सुर्खियों में है. इसी बीच आदित्य धर ने ‘धुरंधर’ के किरदार पर चुप्पी तोड़ी है.  डायरेक्टर ने कहा कि रणवीर सिंह का किरदार मेजर मोहित शर्मा से इंस्पायर नहीं है.



  • Nov 27, 2025 11:50 IST

    Entertainment Top News Live: धर्मेंद्र के निधन बाद हेमा मालिनी ने शेयर किया पोस्ट

    Entertainment Top News Live: धर्मेंद्र के जाने से उनका पूरा परिवार टूट गया है. धर्मेंद्र के परिवार की तरफ से अभी तक कोई पोस्ट शेयर नहीं किया गया है. लेकिन अब उनकी पत्नी हेमा मालिनी को उनकी याद बहुत सता रही है. उन्होंने धर्मेंद्र को याद करते हुए ढेर सारी फोटोज शेयर की हैं. धर्मेंद्र के निधन के बाद हेमा मालिनी का पहला रिएक्शन सामने आया है.



  • Nov 27, 2025 11:11 IST

    Entertainment Top News Live: शबाना आजमी ने की फरहान अख्तर की तारीफ

    Entertainment Top News Live: इन दिनों फरहान अख्तर ‘120 बहादुर’ को लेकर सुर्खियों में हैं. इसी बीच हाल ही में शबाना आजमी ने फरहान अख्तर की तारीफ की है. सोशल मीडिया पर शबाना आजमी ने लिखा, 'मुझे आप पर गर्व है. मुझे ‘120 बहादुर’ काफी पसंद आई.



  • Nov 27, 2025 10:26 IST

    Entertainment Top News Live: धर्मेंद्र की प्रेयर मीट कब और कहां होगी?

    Entertainment Top News Live: आपको बता दें कि देओल परिवार ने  दिवंगत सुपरस्टार धर्मेंद्र के लिए एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया है, जो 27 नवंबर, गुरुवार को होगी. सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रहे इस इवेंट के इनवाइट में "प्रार्थना सभा" की बजाय "सेलिब्रेशन ऑफ लाइफ" टाइटल दिया गया है. इसमें आगे लिखा है, 'धर्मेंद्र 8 दिसंबर 1935 - 24 नवंबर 2025, 27 नवंबर 2025, शाम 5:00 बजे से 7:30 बजे तक,' और उसके बाद लोकेशन भी बताई गई है. जिसके मुताबिक ये प्रेयर मीट बांद्रा में ताज लैंड्स एंड के सी साइड लॉन में होगी. 



  • Nov 27, 2025 09:07 IST

    Entertainment Top News Live: धर्मेंद्र और दिलीप कुमार का पुराना वीडियो वायरल

    Entertainment Top News Live: सोशल मीडिया पर इस समय धर्मेंद्र और दिलीप कुमार का एक पुराना वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें दोनों के बीच काफी प्यार देखने को मिला. 



  • Nov 27, 2025 09:00 IST

    Entertainment Top News Live: पलाश मुच्छल का हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ के साथ वीडियो वायरल

    Entertainment Top News Live: चीटिंग चैट्स के बाद पलाश मुच्छल का हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ के साथ वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो कार में मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं.  

    Kudiya rakhu jooto ke niche ft palash Muchhal
    byu/priyansh_gif inDesiVideoMemes



  • Nov 27, 2025 08:57 IST

    Entertainment Top News Live: हिमांशी खुराना मना रही अपना बर्थडे

    Entertainment Top News Live: पंजाबी सिंगर और एक्ट्रेस हिमांशी खुराना आज अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं. 

     

     

     



  • Nov 27, 2025 08:55 IST

    Entertainment Top News Live: अशनूर ने उठाया तान्या पर हाथ

    Entertainment Top News Live: बिग बॉस 19 के मेकर्स ने एक हाई-वोल्टेज प्रोमो जारी किया है, प्रोमो की शुरुआत तान्या मित्तल से होती है, जो अशनूर कौर पर निशाना साधते हुए कहती हैं, 'तेरी असलियत तो पूरा इंडिया देख रहा है. मारने के बाद तुमने एक बार भी मुझे सॉरी नहीं बोला.' इस पर अशनूर कौर जवाब देती हैं, 'फेक नैरेटिव बाद में सेट करना. और मैं सॉरी क्यों बोलूं? तुमने मेरे साथ जो किया था, क्या तुमने सॉरी बोला था?' इसके बाद दिखाया जाता है कि 'टिकट टू फिनाले' टास्क के दौरान अशनूर कौर तान्या के सिर पर लकड़ी से वार कर देती हैं. देखने में यह भी लगा कि अशनूर ने शायद जानबूझकर तान्या से बदला लेने की कोशिश की.



Entertainment Top News
Advertisment