Entertainment Top News Live: 'बिग बॉस 19' के सेट में सलमान संग पोज देती दिखीं माधुरी, मां तनुजा संग स्पॉट हुई कजोल

Entertainment Top News Live: अगर आप भी एंटरटेनमेंट से जुड़ी ताजा अपडेट्स जानना चाहते हैं, तो हमारे साथ NewsNation के लाइव में बने रहिए. हम आपको हर छोटी से बड़ी अपडेट्स यहां देने वाले हैं.

Entertainment Top News Live: अगर आप भी एंटरटेनमेंट से जुड़ी ताजा अपडेट्स जानना चाहते हैं, तो हमारे साथ NewsNation के लाइव में बने रहिए. हम आपको हर छोटी से बड़ी अपडेट्स यहां देने वाले हैं.

author-image
Sezal Chand Thakur
एडिट
New Update
Entertainment Top News Live

Entertainment Top News Live

Entertainment Top News Live: ‘बिग बॉस 19’ इन दिनों खूब सुर्खियों में छाया हुआ है. जी हां, ‘बिग बॉस 19’ अपने ग्रैंड फिनाले के बेहद करीब है. वहीं जैसे-जैसे फिनाले की घड़ी नजदीक आ रही है, शो का ड्रामा और दर्शकों की उत्सुकता दोनों ही तेजी से बढ़ रही हैं. इसी बीच मेकर्स ने आज के एपिसोड का एक हाई-वोल्टेज प्रोमो जारी किया, जिसने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है. 

Advertisment

वहीं समय रैना को दिव्यांग व्यक्तियों पर की गई असंवेदनशील टिप्पणी का खामियाज़ा भुगतना पड़ रहा है. कुछ समय पहले एक वीडियो में उन्होंने दिव्यांगों का मजाक उड़ाते हुए टिप्पणी की थी, जिसके बाद भारी विरोध हुआ और उन्होंने सार्वजनिक तौर पर माफी भी मांगी. सुप्रीम कोर्ट ने तब उन्हें संबंधित वीडियो सोशल मीडिया से हटाने का आदेश दिया था. वहीं अब इस मामले में एक बड़ा मोड़ आया है. सुप्रीम कोर्ट ने समय रैना समेत चार अन्य कॉमेडियन्स को निर्देश दिया है कि वो महीने में कम से कम दो बार दिव्यांगों के लिए फंडरेजिंग कार्यक्रम आयोजित करें.

वहीं, दूसरी तरफ 28 नवंबर 1988 को जन्मीं बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम आज अपना 36वां बर्थडे मना रही हैं.

ऐसी ही एंटरटेनमेंट से जुड़ी ताजा अपडेट्स जानने के लिए हमारे साथ NewsNation के लाइव में बने रहिए...

  • Nov 28, 2025 19:41 IST

    मां तनुजा संग स्पॉट हुई कजोल

    बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल को उनकी मां तनुजा के साथ एक इवेंट में स्पॉट किया गया. इस दौरान काजोल अपनी मां का हाथ थामे दिखीं.



  • Nov 28, 2025 19:15 IST

    'आई एम गेम' का पहला लुक आउट

    एक्टर दुलकर सलमान की अपकमिंग फिल्म 'आई एम गेम' का पहला लुक आउट हो गया है, जो कि इंटरनेट पर छा गया है.



  • Nov 28, 2025 18:56 IST

    बिग बॉस 19 के सेट पर पहुंचे आशीष चंचलानी

    माधुरी के बाद बिग बॉस 19 के सेट पर आशीष चंचलानी भी नजर आए. सलमान खान संग कर रहे विकेंड का वॉर शूट.



  • Nov 28, 2025 18:06 IST

    'बिग बॉस 19' के सेट पर पहुंची माधुरी दीक्षित

     'बिग बॉस 19' के सेट पर पहुंची माधुरी दीक्षित. इस विकेंड का वॉर में एक्ट्रेस सलमान खान संग नजर आएंगी.



  • Nov 28, 2025 18:05 IST

    फिल्म के प्रमोशन में जुटे कार्तिक-अनन्या

    कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे अपनी अपकमिंग फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं. फिल्म का टाइटल ट्रैक भी रिलीज कर दिया गया है. ये फिल्म 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.



  • Nov 28, 2025 16:48 IST

    एयरपोर्ट में स्पॉट हुए रणवीर सिंह



  • Nov 28, 2025 16:19 IST

    'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' का टाइटल ट्रैक रिलीज

    कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की अपकमिंग फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' का टाइटल ट्रैक गाना रिलीज कर दिया गया है.



  • Nov 28, 2025 15:35 IST

    'ओस्लो: ए टेल ऑफ प्रॉमिस' का टीजर रिलीज

    जॉन अब्राहम की फिल्म 'ओस्लो: ए टेल ऑफ प्रॉमिस' का टीजर जारी कर दिया गया है. जानवारों और प्रकृति से भरा ये टीजर लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. 



  • Nov 28, 2025 12:55 IST

    Entertainment Top News Live: शुभांगी अत्रे ने 'भाबीजी घर पर' हैं को कहा अलविदा

    Entertainment Top News Live: शुभांगी अत्रे ने 'भाबीजी घर पर हैं' को अलविदा कह दिया है. वहीं एक्ट्रेस ने शो से अपने आखिरी शूट की झलक भी शेयर की है.



  • Nov 28, 2025 12:27 IST

    Entertainment Top News Live: विवादों में घिरी रणवीर सिंह की 'धुरंधर'

    Entertainment Top News Live: रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' विवाद में घिर गई है. मेजर मनोज शर्मा के माता-पिता ने दिल्ली हाई कोर्ट में फिल्म की रिलीज रोकने के लिए याचिका दायर की है.



  • Nov 28, 2025 12:22 IST

    Entertainment Top News Live: राजस्थान के CM से अक्षय कुमार ने की मुलाकात

    Entertainment Top News Live: हाल ही में बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल से मुलाकात की है. एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी शेयर की है. इसके साथ ही अक्षय कुमार ने सीएम की काफी तारीफ भी की.



  • Nov 28, 2025 11:25 IST

    Entertainment Top News Live: अशनूर कौर पर भड़कीं काम्या पंजाबी

    Entertainment Top News Live: हाल ही में ‘बिग बॉस 19’ एक एपिसोड में अशनूर कौर ने टास्क के दौरान तान्या मित्तल को लकड़ी का फट्टा मार दिया. इसके बाद अब बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट काम्या पंजाबी ने अशनूर की इस हरकत पर बात की है. काम्या ने कहा कि अशनूर अगर जानबूझकर किया था तो ये काफी गलत था.



  • Nov 28, 2025 10:52 IST

    Entertainment Top News Live: कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग करने वाला शूटर गिरफ्तार

    Entertainment Top News Live: कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग करने वाला शूटर गिरफ्तार



  • Nov 28, 2025 09:38 IST

    Entertainment Top News Live: 120 बहादुर टैक्स फ्री

    Entertainment Top News Live: फरहान अख्तर की फिल्म,’120 बहादुर’ को दिल्‍ली में टैक्स फ्री कर दिया गया है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्स पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए फिल्‍म को टैक्‍स फ्री करने की घोषणा की.



  • Nov 28, 2025 08:31 IST

    ईशा गुप्ता मना रही 40वां बर्थडे

    बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता आज यानी 28 नवंबर को अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. 



  • Nov 28, 2025 07:42 IST

    Entertainment Top News Live: फरहाना और मालती में भिड़ंत

    Entertainment Top News Live: ‘बिग बॉस 19’ के मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है. इस वीडियो में मालती चाहर और फरहाना भट्ट में जमकर लड़ाई देखने को मिली. मालती चाहर ने फरहाना भट्ट को लात तक मार दी. वहीं अब ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 



Dharmendra Bigg Boss 19 Entertainment Top News Live
Advertisment