Entertainment Top News Live Updates: इधर धुरंधर का नया गाना ‘गहरा हुआ’ इंटरनेट पर छाया, उधर सनी लियोनी-नीलकमल का भोजपुरी गाना मचा रहा धमाल

Entertainment Top News Live: अगर आप भी एंटरटेनमेंट से जुड़ी ताजा अपडेट्स जानना चाहते हैं, तो हमारे साथ NewsNation के लाइव में बने रहिए. हम आपको हर छोटी से बड़ी अपडेट्स यहां देने वाले हैं.

Entertainment Top News Live: अगर आप भी एंटरटेनमेंट से जुड़ी ताजा अपडेट्स जानना चाहते हैं, तो हमारे साथ NewsNation के लाइव में बने रहिए. हम आपको हर छोटी से बड़ी अपडेट्स यहां देने वाले हैं.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
एडिट
New Update
Entertainment Top News Liv

Photograph: (Photograph: (News Nation))

Entertainment Top News Live: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है. ‘बिग बॉस 19’ अपने ग्रैंड फिनाले के बेहद करीब है. वहीं जैसे-जैसे फिनाले की घड़ी नजदीक आ रही है, शो का ड्रामा और दर्शकों की उत्सुकता दोनों ही तेजी से बढ़ रही हैं. इसी बीच शो से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. कुछ समय पहले यह अपडेट आया था कि अशनूर कौर घर से बेघर हो चुकी हैं. लेकिन अब शो में डबल एविक्शन होने की पुष्टि हो गई है. 

Advertisment

वहीं, दूसरी पलाश और स्मृति ने कुछ ऐसा कर दिया है, जिससे देखने के बाद हर कोई हैरान हो गया है. दरअसल, पलाश और स्मृति की शादी जबसे पोस्टपोन हुई है, तबसे ही अटकलें लगाई जा रही है कि मामले में कुछ ना कुछ तो झोल है, लेकिन अब पलाश और स्मृति दोनों ने ही अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के बायो में ईविल आई (नजर वाला इमोजी) इमोजी लगा दिया है.

ऐसी ही एंटरटेनमेंट से जुड़ी ताजा अपडेट्स जानने के लिए हमारे साथ NewsNation के लाइव में बने रहिए...

  • Nov 29, 2025 18:08 IST

    Entertainment Top News Live: 25 साल बाद CID के इंस्पेक्टर अभिजीत ने रचाई शादी, आदित्य श्रीवास्तव सफेद शेरवानी में बने दूल्हा

    CID के इंस्पेक्टर अभिजीत यानी आदित्य श्रीवास्तव ने अपने 25वीं शादी की सालगिरह में फिर से दुल्हें का पहनावा पहन अपनी पत्नी मानसी श्रीवास्तव के साथ शादी करते नजर आ रहे हैं. जिसके बद सोशल मीडिया आदित्य और मानसी की शादी वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.



  • Nov 29, 2025 17:16 IST

    Entertainment Top News Live: जानें बॉक्स ऑफिस के बाद OTT पर कब और कहां रिलीज होगी रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’

    फिल्म ‘धुरंधर’ को लेकर खबर आ रही है कि आदित्य धर ने थिएट्रिकल रन के बाद इस फिल्म को अगले साल ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला किया है. हालांकि, मेकर्स कि तरफ से तो कोई भी जानकारी सामने नहीं आई, लेकिन रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि ओटीटी पर ये फिल्म 30 जनवरी 2026 को स्ट्रीम होगी. साथ खबर हैं कि इस फिल्म के ओटीटी राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीदे हैं.



  • Nov 29, 2025 15:48 IST

    Entertainment Top News Live: इंटरनेट पर छाया रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर का नया गाना

    रणवीर सिंह ने गोवा में आयोजित 56वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) के ग्लोबल स्टेज पर साल की सबसे बड़ी फिल्म 'धुरंधर' का रोमांटिक गाना 'गहरा हुआ' पेश किया.



  • Nov 29, 2025 15:37 IST

    Entertainment Top News Live: सनी लियोनी और भोजपुरी सिंगर नीलकमल सिंह का भोजपुरी गाना इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है

    सनी लियोनी और भोजपुरी सिंगर नीलकमल सिंह का भोजपुरी गाना 'लड़की दीवानी' पर 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज आए हैं. वीडियो में एक्ट्रेस साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही है.



  • Nov 29, 2025 13:48 IST

    Entertainment Top News Live: जूटोपिया-2 में डबिंग के दौरान श्रृद्धा कपूर ने किए खूब मजे, वायरल वीडियो में आप भी देखें एक्ट्रेस की मस्ती

    Entertainment Top News Live:

    ज़ूटोपिया 2 बड़े पर्दे पर रोमांच, इमोशन और हर उम्र के लिए मज़ेदार कहानी के साथ शानदार अनुभव देती है, वहीं हिंदी जूडी हॉप्स के रूप में श्रद्धा कि एनर्जी भी खूब पसंद कि जा रही है, और रॉटेन टोमैटोज़ पर 92% रेटिंग पाने वाली इस फिल्म के ऑफ-स्क्रीन क्लिप्स वाला वीडियो सामने आया है. 



  • Nov 29, 2025 12:51 IST

    Entertainment Top News Live: मौत के 3 साल बाद रिलीज हुआ सिद्धू मूसेवाला का गाना

    Entertainment Top News Live: सिद्धू मूसेवाला की मौत के 3 साल बाद उनका नया गाना 'बरोटा' रिलीज किया गया है, जो कि यूट्यूब पर आते ही छा गया है.



  • Nov 29, 2025 12:39 IST

    Entertainment Top News Live: रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम बनने वाले हैं पेरेंट्स

    Entertainment Top News Live: रणदीप हुड्डा और उनकी पत्नी लिन लैशराम के घर खुशियों ने दस्तक दे दी है. जी हां, ये पावर कपल जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाला है.



  • Nov 29, 2025 12:00 IST

    Entertainment Top News Live: सयानी गुप्ता ने रेखा संग शेयर की तस्वीरें

    Entertainment Top News Live: ‘दिल्ली क्राइम 3’ वेब सीरीज में नजर आ चुकीं सयानी गुप्ता ने रेखा संग कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं. सयानी ने फोटोज के कैप्शन में दिल छू जाने वाली बात की. 



  • Nov 29, 2025 10:50 IST

    Entertainment Top News Live: उर्मिला मातोंडकर ने 'रंगीला' के रीमेक को लेकर तोड़ी चुप्पी

    Entertainment Top News Live: एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर एक बार फिर से चर्चा में आ गई है. जी हां, हाल ही में जब 'रंगीला' के रीमेक को लेकर उनसे पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि, 'हर किसी की अपनी मर्जी. अगर किसी को लगता है कि उसे बनाना चाहिए, तो बनाए. मैं क्या कह सकती हूं?



  • Nov 29, 2025 09:14 IST

    Entertainment Top News Live: माही विज को लेकर अंकिता लोखंडे ने कही ये बात

    Entertainment Top News Live: एक्ट्रेस माही विज ‘सहर होने को है’ टीवी सीरियल से कमबैक कर रही हैं. वहीं टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने माही विज के कमबैक की खूब तारीफ की है. 



  • Nov 29, 2025 06:59 IST

    Entertainment Top News Live: रिलीज के पहले दिन ही 'तेरे इश्क में' ने लगाई आग

    Entertainment Top News Live: धनुष और कृति सेनन की लेटेस्ट रिलीज फिल्म 'तेरे इश्क में' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन धुआंधार ओपनिंग की है. 



  • Nov 29, 2025 05:55 IST

    Entertainment Top News Live: पलाश और स्मृति ने किया ये काम

    Entertainment Top News Live: पलाश और स्मृति दोनों ने ही अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के बायो में ईविल आई (नजर वाला इमोजी) इमोजी लगा दिया है.

    Palash Muchhal, Smriti Mandhana



  • Nov 28, 2025 23:54 IST

    'गुस्ताख इश्क' की स्क्रीनिंग में छाई रेखा

    'गुस्ताख इश्क' की स्क्रीनिंग में रेखा का स्टाइलिश अवतार देखने को मिला. ऑल ब्लैक लुक में एक्ट्रेस बेहद ही स्टनिंग लगी. वहीं, काजोल, जेनेलिया और रितेश देशमुख भी नजर आए.



  • Nov 28, 2025 23:14 IST

    NFDC के इवेंट में पहुंचे रणवीर सिंह

    NFDC के इवेंट में पहुंचे रणवीर सिंह. एक्टर ऑल ब्लैक लुक में बेहद ही हैंडसम लग रहे थे.



  • Nov 28, 2025 22:27 IST

    IFFI को लेकर क्या बोले नवाजुद्दीन सिद्दीकी?

    गोवा के पणजी में चल रहे 56वें ​​भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI ) के बारे में एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा- 'मैं इस महोत्सव के आयोजन के लिए हमारी सरकार को धन्यवाद देता हूं. सभी स्थानीय फिल्में वैश्विक हैं और स्थानीय फिल्मों को सरकार से समर्थन मिलता रहा है और मिलता रहेगा.'



  • Nov 28, 2025 22:13 IST

    गुस्ताख इश्क के  इवेंट में पहुंचे ये सेलेब्स

    जान्हवी कपूर से लेकर दिशा पाटनी तक, गुस्ताख इश्क के इवेंट में पहुंचे ये सेलेब्स. विजय वर्मा और फातिमा सना शेख की ये फिल्म 28 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की गई. 



  • Nov 28, 2025 20:40 IST

    धूरंधर का गाना 'Gehra Hua' रिलीज

    रणवीर सिंह की धूरंधर का गाना 'Gehra Hua' रिलीज हो गया है. गाने में एक्टर का सारा अर्जुन संग रोमांस देखने को मिल रहा है. 



  • Nov 28, 2025 19:41 IST

    मां तनुजा संग स्पॉट हुई कजोल

    बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल को उनकी मां तनुजा के साथ एक इवेंट में स्पॉट किया गया. इस दौरान काजोल अपनी मां का हाथ थामे दिखीं.



  • Nov 28, 2025 19:15 IST

    'आई एम गेम' का पहला लुक आउट

    एक्टर दुलकर सलमान की अपकमिंग फिल्म 'आई एम गेम' का पहला लुक आउट हो गया है, जो कि इंटरनेट पर छा गया है.



  • Nov 28, 2025 18:56 IST

    बिग बॉस 19 के सेट पर पहुंचे आशीष चंचलानी

    माधुरी के बाद बिग बॉस 19 के सेट पर आशीष चंचलानी भी नजर आए. सलमान खान संग कर रहे विकेंड का वॉर शूट.



  • Nov 28, 2025 18:06 IST

    'बिग बॉस 19' के सेट पर पहुंची माधुरी दीक्षित

     'बिग बॉस 19' के सेट पर पहुंची माधुरी दीक्षित. इस विकेंड का वॉर में एक्ट्रेस सलमान खान संग नजर आएंगी.



  • Nov 28, 2025 18:05 IST

    फिल्म के प्रमोशन में जुटे कार्तिक-अनन्या

    कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे अपनी अपकमिंग फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं. फिल्म का टाइटल ट्रैक भी रिलीज कर दिया गया है. ये फिल्म 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.



  • Nov 28, 2025 16:48 IST

    एयरपोर्ट में स्पॉट हुए रणवीर सिंह



  • Nov 28, 2025 16:19 IST

    'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' का टाइटल ट्रैक रिलीज

    कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की अपकमिंग फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' का टाइटल ट्रैक गाना रिलीज कर दिया गया है.



  • Nov 28, 2025 15:35 IST

    'ओस्लो: ए टेल ऑफ प्रॉमिस' का टीजर रिलीज

    जॉन अब्राहम की फिल्म 'ओस्लो: ए टेल ऑफ प्रॉमिस' का टीजर जारी कर दिया गया है. जानवारों और प्रकृति से भरा ये टीजर लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. 



  • Nov 28, 2025 12:55 IST

    Entertainment Top News Live: शुभांगी अत्रे ने 'भाबीजी घर पर' हैं को कहा अलविदा

    Entertainment Top News Live: शुभांगी अत्रे ने 'भाबीजी घर पर हैं' को अलविदा कह दिया है. वहीं एक्ट्रेस ने शो से अपने आखिरी शूट की झलक भी शेयर की है.



  • Nov 28, 2025 12:27 IST

    Entertainment Top News Live: विवादों में घिरी रणवीर सिंह की 'धुरंधर'

    Entertainment Top News Live: रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' विवाद में घिर गई है. मेजर मनोज शर्मा के माता-पिता ने दिल्ली हाई कोर्ट में फिल्म की रिलीज रोकने के लिए याचिका दायर की है.



  • Nov 28, 2025 12:22 IST

    Entertainment Top News Live: राजस्थान के CM से अक्षय कुमार ने की मुलाकात

    Entertainment Top News Live: हाल ही में बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल से मुलाकात की है. एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी शेयर की है. इसके साथ ही अक्षय कुमार ने सीएम की काफी तारीफ भी की.



  • Nov 28, 2025 11:25 IST

    Entertainment Top News Live: अशनूर कौर पर भड़कीं काम्या पंजाबी

    Entertainment Top News Live: हाल ही में ‘बिग बॉस 19’ एक एपिसोड में अशनूर कौर ने टास्क के दौरान तान्या मित्तल को लकड़ी का फट्टा मार दिया. इसके बाद अब बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट काम्या पंजाबी ने अशनूर की इस हरकत पर बात की है. काम्या ने कहा कि अशनूर अगर जानबूझकर किया था तो ये काफी गलत था.



  • Nov 28, 2025 10:52 IST

    Entertainment Top News Live: कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग करने वाला शूटर गिरफ्तार

    Entertainment Top News Live: कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग करने वाला शूटर गिरफ्तार



  • Nov 28, 2025 09:38 IST

    Entertainment Top News Live: 120 बहादुर टैक्स फ्री

    Entertainment Top News Live: फरहान अख्तर की फिल्म,’120 बहादुर’ को दिल्‍ली में टैक्स फ्री कर दिया गया है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्स पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए फिल्‍म को टैक्‍स फ्री करने की घोषणा की.



  • Nov 28, 2025 08:31 IST

    ईशा गुप्ता मना रही 40वां बर्थडे

    बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता आज यानी 28 नवंबर को अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. 



  • Nov 28, 2025 07:42 IST

    Entertainment Top News Live: फरहाना और मालती में भिड़ंत

    Entertainment Top News Live: ‘बिग बॉस 19’ के मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है. इस वीडियो में मालती चाहर और फरहाना भट्ट में जमकर लड़ाई देखने को मिली. मालती चाहर ने फरहाना भट्ट को लात तक मार दी. वहीं अब ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 



Dharmendra Bigg Boss 19 Entertainment Top News Live
Advertisment