/newsnation/media/media_files/2025/12/04/tere-ishq-mein-2025-12-04-11-03-50.jpg)
Entertainment Highlights: बॉलीवुड के स्टार बोमन ईरानी 2 दिसंबर को अपना 65वां जन्मदिन मना रहे हैं. वहीं, बॉलीवुड और टीवी के जाने-माने एक्टर 2 दिसंबर को अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं. दूसरी और रणवीर सिंह की नई फिल्म 'धुरंधर' का क्रेज फैंस के बीच लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जैसे ही फिल्म की एडवांस बुकिंग ओपन हुई, दर्शकों ने बिना वक्त गंवाए टिकटें बुक करनी शुरू कर दीं. फिल्मों की बात करें तो इस समय धनुष और कृति सेनन की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. जी हां, दोनों की फिल्म तेरे इश्क में ने तीसरे दिन करीब 18.75 करोड़ का कलेक्शन किया है.
टीवी और रियलिटी शोज की बात करें तो ‘बिग बॉस 19’ इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है. ‘बिग बॉस 19’ अपने ग्रैंड फिनाले के बेहद करीब है. वहीं जैसे-जैसे फिनाले की घड़ी नजदीक आ रही है, शो का ड्रामा और दर्शकों की उत्सुकता दोनों ही तेजी से बढ़ रही हैं.
ऐसी ही एंटरटेनमेंट से जुड़ी ताजा अपडेट्स जानने के लिए हमारे साथ NewsNation के लाइव में बने रहिए...
- Dec 04, 2025 10:50 IST
Entertainment Top News Live Updates: फेमस फिल्ममेकर एवीएम सरवनन का निधन
Entertainment Top News Live Updates: साउथ के फेमस फिल्ममेकर एवीएम सरवनन का 86 की उम्र में निधन हो गया है. एवीएम सरवनन उम्र संबंधी बीमारी से जूझ रहे थे, जिसके बाद आज उनका निधन हो गया.
- Dec 02, 2025 23:04 IST
कृति-धनुष की फिल्म ने 5 दिन में कमाए इतने करोड़
सैकनिल्क के मुताबिक, कृति सेनन और धनुष की फिल्म 'तेरे इश्क में' ने 5 दिनों में बॉक्स ऑफिस में करीब 10.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. ऐसे में फिल्म का टोटल कलेक्शन कुल 72.72 करोड़ हो गया है.
- Dec 02, 2025 22:20 IST
सैयारा स्टार हुए स्पॉट
देर रात एक स्टोर के बाहर स्पॉट हुए सैयारा एक्टर अहान पांडे. चेहरे पर मास्क लगाए आए नजर.
- Dec 02, 2025 21:57 IST
बंटी पाटील के बर्थडे पार्टी में पहुंचे सेलेब्स
बंटी पाटील के बर्थडे पार्टी में पहुंचे सेलेब्स. म्यूजिक इंडस्ट्री से लेकर सिनेमा जगत के स्टार्स आए नजर.
- Dec 02, 2025 21:07 IST
एडवांस बुकिंग में धुरंधर ने कमाए करोड़ों
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, धुरंधर ने एडवांस बुकिंग के जरिए अब तक 2.94 करोड़ रुपये कमा लिए हैं, जिसमें ब्लॉक सीट्स भी शामिल हैं. फिल्म के लिए अभी तक 30,969 टिकटें बिक चुकी हैं.
- Dec 02, 2025 20:29 IST
स्मृति और पलाश की शादी को लेकर उड़ी अफवाह
स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल को लेकर खबर आ रही थी कि ये कपल 7 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहा है. लेकिन क्रिकेटर के भाई श्रवण मंधाना ने साफ कर दिया है कि ये सब बस अफवाह है.
- Dec 02, 2025 19:14 IST
प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे राजपाल यादव
अपनी कॉमेडी को लेकर मशहूर एक्टर राजपाल यादव प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे. एक्टर का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
- Dec 02, 2025 17:52 IST
एक्टर चंद्रचूड़ की पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद
बॉलीवुड एक्टर चंद्रचूड़ सिंह के परिवार में पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है. इस मामले में एक्टर हाल ही में अलीगढ़ के डीएम संजीव रंजन से मिले थे. एक्टर का कहना है कि उनकी पैतृक संपत्ति को बेचने की साजिश रची जा रही है.
- Dec 02, 2025 17:48 IST
एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई मृणाल
अफेयर की चर्चा के बीच एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर एयरपोर्ट पर स्पॉट की गई. एक्ट्रेस का लुक बेहद ही स्टनिंग लग रहा था.
- Dec 02, 2025 16:31 IST
धुरंधर’को मिली बड़ी राहत
‘धुरंधर’ के मेकर्स को बड़ी राहत मिली है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन का कहना है कि ‘धुरंधर’ को सेना को भेजने की कोई जरूरत नहीं है. बोर्ड का कहना है कि ये फिल्म डायरेक्टली और इनडायरेक्टली, किसी भी तरह से मेजर मोहित शर्मा से जुड़ी हुई नहीं है.
CBFC Re-Examines Dhurandhar; Finds no link to Major Mohit Sharma
— ANI Digital (@ani_digital) December 2, 2025
Read @ANI story |https://t.co/FLQtVkSrqR#CBFC#Dhurandhar#HighCourtpic.twitter.com/Vdh15HCgoz - Dec 02, 2025 16:13 IST
राइड पर निकले रणबीर कपूर
2.5 करोड़ की लग्जरी कार में राइड पर निकले रणबीर कपूर, वीडियो आया सामने
- Dec 02, 2025 15:26 IST
रकुल प्रीत सिंह को सैलून के बाहर स्पॉट किया गया
बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह को सैलून के बाहर हुई स्पॉट. हाल ही में एक्ट्रेस को 'दे दे प्यार दे 2' में देखा गया था
- Dec 02, 2025 13:57 IST
एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने अपने बेटे शौर्य और बेटी सिया की फोटो शेयर की
कुंडली भाग्य की एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या अक्सर अपने जुड़वां बच्चों बेटे शौर्य और बेटी सिया की झलकियां इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. 29 नवंबर 2024 को जन्मे इन ट्विन्स के चेहरे वो ज्यादातर छिपाकर दिखती हैं. मार्च 2025 में चार महीने पूरे होने पर श्रद्धा ने पहली बार पिंक और ब्लू आउटफिट में उनकी वायरल तस्वीरें पोस्ट कीं. बाद में राखी सेलिब्रेशन और 30 नवंबर 2025 में हुए पहले बर्थडे की प्यारी तस्वीरें भी शेयर कीं, जिन्हे फैंस ने खूब पसंद किया.
- Dec 02, 2025 12:48 IST
रणवीर सिंह का एयरपोर्ट वाला वीडियो वायरल
रणवीर सिंह एयरपोर्ट पर पैपराजी का बर्थडे सेलिब्रेट करते नजर आए.
- Dec 02, 2025 11:51 IST
रणवीर सिंह ने मांगी माफी
रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर सभी से माफी मांगी है. दरअसल, रणवीर गोवा में 56वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के इवेंट में पहुंचे. इस दौरान रणवीर ने देवी को ‘भूत’ कहा और ऋषभ की खिल्ली उड़ाई. जिसके बाद रणवीर के खिलाफ हिंदू जनजागृति समिति ने आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है, जिसमे आरोप लगाया गया है कि एक्टर ने चामुंडादेवी का अपमान किया है. इसलिए हिंदू जनजागृति समिति ने रणवीर सिंह से माफी की मांग की है.
/newsnation/media/post_attachments/af24953d-317.png)
- Dec 02, 2025 11:43 IST
Bigg Boss 19 Updates: मीडिया राउंड में गौरव हुए इमोशनल
बिग बॉस 19 के घर में चल रहे मीडिया राउंड में गौरव खन्ना ने उनके पर्सनल लाइफ को लेकर सवाल पूछा गया. जिसके बाद वो खुद को कंट्रोल नहीं कर पाए और इमोशनल हो गए.
Media round shuru! Sawal teekhe, jawaab mushkil, kaise karenge gharwaale iss situation to handle? 🤔🧐
— JioHotstar Reality (@HotstarReality) December 1, 2025
Dekhiye #BiggBoss19 ka naya episode, har roz raat 9 baje #JioHotstar par aur 10:30 baje @colorstv par.
Watch Now:- https://t.co/XNlwzrEgyfpic.twitter.com/Kigzk6yqzz - Dec 02, 2025 11:36 IST
रणवीर सिंह के खिलाफ दर्ज शिकायत
रणवीर सिंह इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'धुरंधर' को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं, इस बीच रणवीर गोवा में 56वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के इवेंट में पहुंचे. इस दौरान रणवीर ने देवी को ‘भूत’ कहा और ऋषभ की खिल्ली उड़ाई. वहीं, खबरों के मुताबिक, रणवीर के खिलाफ हिंदू जनजागृति समिति ने आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है, जिसमे आरोप लगाया गया है कि एक्टर ने चामुंडादेवी का अपमान किया है. इसलिए हिंदू जनजागृति समिति ने रणवीर सिंह से माफी की मांग की है.
South filmmakers kicked Ranveer Singh out of the movie, and honestly, they were 100% right.
— RK🐰 (@rksbunny) November 30, 2025
pic.twitter.com/ddinm0nM2v - Dec 02, 2025 10:35 IST
रणवीर सिंह ने ली नई कार
रणवीर सिंह अपने नई कार हम्मर ईवी 3एक्स के साथ कैमरे में कैद हुए हैं
- Dec 02, 2025 10:22 IST
जितेंद्र अपने खास दोस्त धर्मेंद्र को याद कर रो-पड़े
- Dec 02, 2025 09:24 IST
बोमन ईरानी 2 दिसंबर को अपना 65वां जन्मदिन मना रहे हैं.
- Dec 02, 2025 09:21 IST
राज निदिमोरू-समांथा की शादी की इनसाइड पिक्चर्स आई सामने
शिल्पा रेड्डी ने अपने सोशल मीडिया पेज पर राज और समांथा की शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की है.जिसमें राज और समांथा दोनों ही बेहद खूबसूरत लग रहे हैं
- Dec 01, 2025 23:20 IST
दीपिका की शिफ्ट डिमांड पर माधुरी का रिएक्शन
दीपिका पादुकोण कुछ समय से 8 घंटे काम की शर्त को लेकर चर्चा में हैं. अब एएनआई से बात करते हुए माधुरी दीक्षित ने कहा- 'हम मिसेज देशपांडे बना रहे थे तो रोज 12-12 घंटे से भी ज्यादा शूटिंग करते थे. मैं तो वर्कहॉलिक हूं, मेरे लिए ये ठीक था. लेकिन अगर कोई औरत ये बोलती है कि मैं सिर्फ इतने घंटे काम करूंगी,तो ये उसका हक है.'
- Dec 01, 2025 22:52 IST
मुंबई के इवेंट में स्पॉट हुए सुनील शेट्टी
- Dec 01, 2025 22:20 IST
इवेंट में स्पॉट हुए जॉनी लीवर
मुंबई के एक इवेंट में स्पॉट हुए जॉनी लीवर. एक्टर ने अपनी फिल्म का एक डायलॉग बोल एक्टर ने पैपराजी को खूब हंसाया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
- Dec 01, 2025 21:40 IST
धुरंधर की रोक की मांग पर आया दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला
धुरंधर की रिलीज पर रोक लगाने की मांग पर दिल्ली हाईकोर्ट में 1 दिसंबर को सुनवाई हुई. कोर्ट ने मेजर मोहित शर्मा के परिवार वालों की शिकायत पर CBFC को को निर्देश दिए कि परिवार की चिंताओं को गंभीरता से सुने और उनकी बातों पर ध्यान दे.
- Dec 01, 2025 20:51 IST
रवि किशन अपने बेटे के साथ इवेंट में पहुंचे
रवि किशन अपने बेटे के साथ इवेंट में पहुंचे. एक्टर के बेटे को देख यूजर्स ने अपना रिएक्शन देने शुरू कर दिया. लोग उन्हें मम्मी की तरह बता रहे हैं.
- Dec 01, 2025 19:48 IST
गौरव खन्ना को सपोर्ट कर रही युविका
प्रिंस नरूला की पत्नी युविका चौधरी ने हाल ही में पैपराजी को बताया कि वो बिग बॉस 19 में गौरव खन्ना को सपोर्ट कर रही हैं.
- Dec 01, 2025 19:05 IST
धनुष-कृति ने फैंस का जताया आभार
फिल्म तेरे इश्क में को जनता का प्यार मिलता देख, फिल्म के लीड कलाकार धनुष और कृति ने फैंस का आभार जताया है. जयपूर के राज मंदिर सिनेमा में पहुंचकर स्टार्स ने फैंस से मुलाकात की.
- Dec 01, 2025 18:18 IST
वी शांताराम की बायोपिक में नजर आएंगे सिद्धांत चतुर्वेदी
वी शांताराम की बायोपिक में नजर आएंगे सिद्धांत चतुर्वेदी, फिल्म से एक्टर का पहला लुक हुआ रिवील.
- Dec 01, 2025 18:17 IST
ABCD की एक्ट्रेस नए घर में हुई शिफ्ट
डांसर और ABCD की एक्ट्रेस लॉरेन गॉटलिब ने लिया नया घर. गृहप्रवेश पूजा के बाद पैप्स को बांटी मिठाई.
- Dec 01, 2025 17:19 IST
फिल्म को प्रमोट कर रहे अनन्या-कार्तिक
अनन्या पांडे और कार्तिक आर्यन अपनी अपकमिंग फिल्म तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी के प्रमोशन में बिजी है. दोनों का वीडियो सामने आया है.
- Dec 01, 2025 16:27 IST
'बॉर्डर 2’ से दिलजीत का पोस्टर आउट
सनी देओल की आने वाली फिल्म 'बॉर्डर 2’ को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज बना हुआ है. इस फिल्म को लेकर फैंस लंबे समय से एक्साइटेड हैं. वहीं, अब फिल्म से दिलजीत का लुक शेयर कर मेकर्स ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. एक्टर एयरफोर्स ऑफिसर निर्मल जीत सिंह सेखों के लुक में दिख रहे हैं.
- Dec 01, 2025 16:05 IST
एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए गोविंदा की पत्नी
गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इस दौरान गाड़ी की पार्किंग को लेकर वो परेशान नजर आईं.
- Dec 01, 2025 15:41 IST
डेटिंग को लेकर चर्चा में मृणाल
एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर अपनी डेटिंग को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. पहले धनुष और अब क्रिकेटर श्रेयस अय्यर संग एक्ट्रेस का नाम जोड़ा जा रहा है. ऐसे में मृणाल ने एक क्रिप्टिक पोस्ट किया है.
- Dec 01, 2025 15:08 IST
पलाश मुच्छल एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए
पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना की 23 नवंबर को होने वाली शादी, लेकिन स्मृति के पिता की अचानक तबीयत बिगड़ने के चलते उनकी शादी टाल गई. जिसके बाद खबर आई थी कि पलाश मुच्छल की भी तबीयत खराब हो गई है. इस बीच अब वीडियो सामने आ रही है जिसमें पलाश शादी के विवादों के बाद पहली बार एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए हैं.
- Dec 01, 2025 13:52 IST
सामंथा रूथ प्रभु ने शादी की फोटो शेयर की
- Dec 01, 2025 12:54 IST
धर्मेंद्र के निधन पर भावुक हुए शत्रुघ्न सिन्हा
धर्मेंद्र के निधन के बाद हेमा मालिनी से मिलने पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा. पोस्ट शेयर कर फैंस को दिया अपडेट.
Met our dearest family friend @dreamgirlhema. It was heart breaking to meet her in these traumatic times of her tremendous loss of our dearest family friend our elder brother @aapkadharam. Met her two beautiful daughters @Esha_Deol#AhanaDeol with comforting words for their… pic.twitter.com/TrpMhxYNoN
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) December 1, 2025 - Dec 01, 2025 12:46 IST
सिद्धांत चतुर्वेदी की नई फिल्म का पोस्टर हुआ जारी
सिद्धांत चतुर्वेदी की अपकमिंग फिल्म का नए पोस्टर शेयर किया है. इस पोस्टर में सिद्धांत चतुर्वेदी दिग्गज फिल्मकार वी. शांतराम के अविस्मरणीय व्यक्तित्व में नजर आ रहे हैं. ये एक बायोग्राफिकल ड्रामा होने वाली है.
- Dec 01, 2025 11:42 IST
भोजपुरी के तीन सुपरस्टार पहुंचे कपिल शर्म के शो
भोजपुरी के तीन सुपरस्टार पहुंचे कपिल शर्म के शो. पवन सिंह, मनोज तिवारी, निरहुआ तीनों कपिल शर्मा शो के आने वाला एपिसोड में धमाल मचाते नजर आने वाले हैं.
- Dec 01, 2025 11:37 IST
बिग बॉस 19 के घर में मीडिया राउंड हुआ शुरू
मेकर्स ने हाल ही में एक प्रोमो जारी किया है जिसमें बिग बॉस घर वालों को मीडिया राउंड के लिए तैयार रहने के लिए कहते हैं.
- Dec 01, 2025 10:57 IST
माहिका शर्मा-हार्दिक पांड्या ने क्या कर ली सगाई?
माहिका शर्मा-हार्दिक पांड्या का वीडियो हुआ वायरल, यूजर्स ने कहा- हो गई सगाई
स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने आज अपनी सगाई कर ली , उधर स्मृति पलाश की शादी....see more pic.twitter.com/O2v9waSsCD
— Anvi Yadav (@YadavAnviRoyal) November 30, 2025 - Dec 01, 2025 10:46 IST
राजकुमार राव ने बेटी के जन्म की खुशी में मीडिया को बांटी मिठाईयां
राजकुमार राव पिता बनने की खुशी में मीडिया को मिठाईयां बांटते नजर आए. घर में नन्हीं परी के जन्म पर एक्टर ने सभी का प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद दिया और इस खास पल को बड़ी खुशी के साथ मनाया.
- Dec 01, 2025 09:51 IST
धुरंधर की धमाकेदार शुरुआत! एडवांस बुकिंग ने मचाया धमाल
रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 'धुरंधर' का क्रेज फैंस के बीच लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जी हां, जैसे ही फिल्म की एडवांस बुकिंग ओपन हुई, दर्शकों ने बिना वक्त गंवाए टिकटें बुक करनी शुरू कर दीं.
- Dec 01, 2025 09:44 IST
धनुष-कृति सेनन की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल
धनुष और कृति सेनन की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. जी हां, फिल्म 'तेरे इश्क में' ने ओपनिंग डे पर ही लगभग 16 करोड़ कमाई की थी. वहीं, फिल्म ने तीसरे दिन पर लगभग 18.75 करोड़ की कमाई की, जिससे इसका अब तक कुल कलेक्शन लगभग 51.75 करोड़ हो गया है.
- Dec 01, 2025 09:36 IST
उदित नारायण 1 दिसंबर को अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं
बॉलीवुड का नाम आते ही अगर किसी की आवाज आपके दिमाग में सबसे पहले गूंजती है, तो वो हैं उदित नारायण. उदित नारायण 1 दिसंबर को अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us