/newsnation/media/media_files/2025/12/04/highlights-2025-12-04-23-57-56.jpg)
Highlights Photograph: (News Nation)
Entertainment Top News Live: कुछ ही समय पहले ये खबर आई थी कि दीपिका पादुकोण 'कल्कि 2898 AD' के सीक्वल से बाहर हो चुकी हैं. लेकिन तबसे ही ये चर्चा हो रही है कि प्रभास की इस फिल्म में अब दीपिका की जगह कौन लेगा. खैर, मेकर्स ने तो अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है. लेकिन, रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि प्रियंका चोपड़ा का नाम मजबूत दावेदार में सामने आ रहा है. हालांक अभी तक डायरेक्टर और फिल्म के मेकर्स ने इस पर कोई चुप्पी नहीं तोड़ी है.
तो वहीं दूसरी तरफ, ‘बिग बॉस 19’ का फिनाले 7 दिसंबर को होने वाला है. शो में कंटेस्टेंट्स के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. इसी बीच कंटेस्टेंट्स ने एक-दूसरे को जमकर रोस्ट किया. वहीं मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है जिसमें प्रणित मोरे और मालती चाहर के बीच जंग देखने को मिली.
ऐसी ही एंटरटेनमेंट से जुड़ी ताजा अपडेट्स जानने के लिए हमारे साथ NewsNation के लाइव में बने रहिए...
- Dec 04, 2025 23:22 IST
इवेंट में छाए विक्की कौशल
मुंबई के इवेंट में छाए विक्की कौशल. पैप्स ने इस दौरान एक्टर को बेटे होने की बधाई दी.
- Dec 04, 2025 23:04 IST
इवेंट में सज-धज के पहुंचे ये सेलेब्स
राघव जुयाल, अनीत पड्डा, अहान पांडे से लेकर अमीषा पटेल, ईशा मालवीय तक कई सेलेब्स मुंबई के एक इवेंट में सज-धजके पहुंचे.
- Dec 04, 2025 22:32 IST
'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के 30 साल पूरे
'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के 30 साल पूरे होने पर लंदन के Leicester Square में शाहरुख खान और काजोल का फिल्म से लिए एक लुक का स्टैच्यू लगाया गया.
Shah Rukh, Kajol unveil 'DDLJ' bronze statue in London, see pics
— ANI Digital (@ani_digital) December 4, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/aB6eqLWSyZ#SRK#Kajol#DDLJ#London#ShahRukhKhanpic.twitter.com/oPWutK6TXd - Dec 04, 2025 22:02 IST
'टास्क में इंटरस्टेड नहीं है'-अपूर्व अग्निहोत्री
बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट अपूर्व अग्निहोत्री ने शो के मौजूदा सीजन की आलोचना करते हुए कहा कि "कंटेस्टेंट टास्क में इंटरस्टेड नहीं हैं" और पहले के सीजन के मुकाबले अब शो में मनोरंजन की कमी है.
“Tasks mein interested hi nahi hain…”: Ex-Bigg Boss contestant Apurva Agnihotri on seasons being ‘less brutal’ than before
— ANI Digital (@ani_digital) December 4, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/YQOTzSGr5Z#BiggBoss#ApurvaAgnihotri#BiggBoss19#GauravKhanna#amaalmallik#BB19pic.twitter.com/o6wpbBuZ3F - Dec 04, 2025 21:25 IST
मुसीबत में रणवीर सिंह की 'धुरंधर'
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' रिलीज से एक दिन पहले मुसीबत में आ गई है. बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की रिपोर्ट के मुताबिक 'धुरंधर' को कंटेंट डिलीवरी को लेकर बड़ी परेशानी झेलनी पड़ रही है. इसकी वजह से 4 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली फिल्म का प्रेस शो भी कैंसिल हो गया है. वहीं फिल्म के IMAX वर्जन की स्क्रीनिंग भी नहीं हुई.
- Dec 04, 2025 20:01 IST
मुंबई के एक इवेंट में स्पॉट हुई हिना खान
- Dec 04, 2025 19:29 IST
करण जौहर को मिला अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार
करण जौहर को ACAA में रियलिटी शो TRAITORS के लिए बेस्ट होस्ट का पहला अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार मिला.
- Dec 04, 2025 18:46 IST
2025 में गूगल में सबसे ज्यादा सर्च की गई जोड़ी
साल 2025 में गूगल में सबसे ज्यादा सर्च की गई बॉलीवुड की नई सैयारा जोड़ी, अहान पांडे और अनीत पड्डा.
- Dec 04, 2025 18:14 IST
जीवित और स्वस्थ हैं सेलिना जेटली के भाई
सेवानिवृत्त भारतीय सेना मेजर विक्रांत जेटली के मामले पर बोलते हुए, सेलिना जेटली के वकील राघव कक्कड़ कहा- 'कुछ निर्देश देने के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जिनमें से एक याचिकाकर्ता (सेलिना जेटली) का उनके भाई (सेवानिवृत्त भारतीय सेना मेजर विक्रांत जेटली) से समयबद्ध तरीके से संपर्क स्थापित करना. दिल्ली उच्च न्यायालय ने निर्देश दिया है कि विदेश मंत्रालय और हमारे बीच समन्वय स्थापित किया जाए ताकि हम उनके भाई से संपर्क कर सकें. हमें आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि उनके भाई जीवित हैं और वह स्वस्थ हैं.'
#WATCH | Delhi: Speaking on retired Indian Army Major Vikrant Jaitly's case, Celina Jaitly's advocate, Raghav Kacker, says, "A nodal officer has been appointed to facilitate certain directions, out of which one is to get the petitioner (Celina Jaitly) in touch with her brother… pic.twitter.com/ghc4ZTdLVp
— ANI (@ANI) December 4, 2025 - Dec 04, 2025 18:08 IST
भारती सिंह के बेबी शॉवर में पहुंची ईशा मालवीय
भारती सिंह के बेबी शॉवर में पहुंची ईशा मालवीय. कॉमेडियन की बहन और मां से इस तरह मिली.
- Dec 04, 2025 17:38 IST
सना खान की हल्दी सेरेमनी का वीडियो वायरल
कोर्ट मैरीज के बाद रीति-रिवाजों से शादी करने जा रही सना खान. हल्दी सेरेमनी का वीडियो आया सामने
- Dec 04, 2025 17:27 IST
भारती सिंह के बेबी शॉवर में पहुंचे सेलेब्स
कॉमेडियन भारती सिंह का 4 दिसंबर को बेबी शॉवर का सेलिब्रेशन किया जा रहा है. इस दौरान अंकिता लोखेंडे से लेकर से रुबीना दिलैक तक कई सेलेब्स भारती की खुशी में शामिल होने के लिए पहुंचे.
- Dec 04, 2025 16:28 IST
‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ का ट्रेलर रिलीज
महिमा चौधरी और संजय मिश्रा की अपकमिंग कॉमेडी फिल्म‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ का ट्रेलर रिलीज.
- Dec 04, 2025 15:20 IST
Entertainment Top News Live Updates: धर्मेंद्र के 90वें जन्मदिन पर खंडाला वाले फार्महाउस में जश्न
Entertainment Top News Live Updates: दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का 24 नवंबर को निधन हो गया और उनका 90वां जन्मदिन भी करीब ही है. इस बीच, उनके बेटे सनी देओल और बॉबी देओल सहित पूरा परिवार अलग तरह से तैयारियां कर रहा है.
- Dec 04, 2025 14:09 IST
Entertainment Top News Live Updates: कार्तिक आर्यन की फिल्म रिलीज पर लग सकती है रोक?
Entertainment Top News Live Updates: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' को लेकर अब जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक इसकी रिलीज अटक सकती है.
- Dec 04, 2025 12:36 IST
Entertainment Top News Live Updates: सरेआम प्रियंका चोपड़ा की तारीफ करते दिखे निक जोनास
Entertainment Top News Live Updates: इस समय निक जोनस का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में निक अपनी पत्नी प्रियंका चोपड़ा की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में निक बोल रहे हैं कि मेरी सक्सेस का क्रेडिट मेरी पत्नी प्रियंका चोपड़ा को जाता है. वहीं बता दें, निक ने ये स्पीच प्रियंका संग अपनी 7वीं शादी की सालगिरह पर दी.
- Dec 04, 2025 11:40 IST
Entertainment Top News Live Updates: धर्मेंद्र को याद कर इमोशनल हुए अगस्त्य नंदा
Entertainment Top News Live Updates: अगस्त्य नंदा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इक्कीस’ को लेकर चर्चा में हैं. वहीं हाल ही में फिल्म का म्यूजिक लॉन्च इवेंट हुआ. इस दौरान धर्मेंद्र को याद कर अगस्त्य नंदा इमोशनल हो गए. सोशल मीडिया पर अगस्त्य की वीडियो काफी वायरल हो रही है.
- Dec 04, 2025 11:15 IST
Entertainment Top News Live Updates: बहन की शादी में भावुक दिखे रणवीर सिंह
Entertainment Top News Live Updates: रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण इस हफ्ते रणवीर सिंह की चचेरी बहन की शादी में शामिल होने गोवा गए थे. शादी के दौरान, रणवीर सिंह अपनी चचेरी बहन को फूलों से सजी चादर में ले गए और भाई की भूमिका निभाई. रणवीर सिंह अपनी बहन के साथ गलियारे में जाते हुए भावुक दिखाई दिए. उनका ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
VIDEO:
— Ranveerians Worldwide ❤️ ✨08.09.24 🎀 (@RanveeriansFC) December 3, 2025
Ranveer Singh and his sister bring the gorgeous bride his cousin to the Mandap at her wedding in Goa ❤️ pic.twitter.com/jsDnmdHI8S - Dec 04, 2025 11:13 IST
Entertainment Top News Live Updates: भारती सिंह ने किया बेबी शावर
Entertainment Top News Live Updates: कॉमेडी क्वीन भारती सिंह दूसरी बार मां बनने वाली हैं. उन्होंने बेबी शावर होस्ट किया था. जिसमें टीवी के कई सितारे शामिल हुए थे. बेबी शावर की फोटोज वायरल हो रही हैं.
- Dec 04, 2025 11:05 IST
Entertainment Top News Live Updates: फेमस फिल्ममेकर एवीएम सरवनन का निधन
Entertainment Top News Live Updates: साउथ के फेमस फिल्ममेकर एवीएम सरवनन का 86 की उम्र में निधन हो गया है. एवीएम सरवनन उम्र संबंधी बीमारी से जूझ रहे थे, जिसके बाद आज उनका निधन हो गया.
- Dec 03, 2025 23:40 IST
रणवीर सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह मुश्किलों में फंसे गए हैं., उन्होंने साउथ स्टार ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' को लेकर देवी चामुंडेश्वरी के रोल की एक्टिंग की थी, जो लोगों को मजाक लगी. बाद में रणवीर ने इसे लेकर माफी भी मांगी. हालांकि मुश्किलों ने अभी तक एक्टर का पीछा नहीं छोड़ा है. धार्मिक भावनाएं आहत करने, दैव परंपरा का अपमान करने और हिंदू विश्वासों का मजाक उड़ाने के लिए प्रशांत मेथल नाम के अधिवक्ता ने रणवीर सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है.
- Dec 03, 2025 23:37 IST
कार्तिक ने बहन की हल्दी की फोटोज शेयर की
कार्तिक आर्यन ने शेयर की बहन कृतिका तिवारी की हल्दी की फोटोज. येलो कलर के कुर्ते में खूब जच रहे एक्टर.
- Dec 03, 2025 23:31 IST
'औकात से बाहर' की स्क्रीनिंग में विशाल पांडे
एल्विश यादव के शो 'औकात से बाहर' की स्क्रीनिंग में विशाल पांडे भी नजर आए.
- Dec 03, 2025 23:30 IST
'औकात से बाहर' की स्क्रीनिंग में पहुंची अंकिता लोखेंडे
अमेजन एमएक्स प्लेयर के शो 'औकात से बाहर' की स्क्रीनिंग में पति संग पहुंची अंकिता लोखेंडे. बता दें, इस शो में बिग बॉस ओटीटी के विनर एल्विश यादव लीड रोल में हैं.
- Dec 03, 2025 21:59 IST
इक्कीस के इवेंट में स्पॉट हुए अगस्त्य नंदा और सिमर भाटिया
अगस्त्य नंदा और सिमर भाटिया को अपकमिंग फिल्म इक्कीस के इवेंट में स्पॉट किया गया. ये नई जोड़ी अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जितने जल्द ही आ रही है.
- Dec 03, 2025 21:11 IST
भांजी के बॉलीवुड डेब्यू पर इमोशनल हुए अक्षय कुमार
भांजी सिमर भाटिया के बॉलीवुड डेब्यू पर इमोशनल हुए अक्षय कुमार, कहा- 'मेरे लिए तुम हमेशा से स्टार रही हो'
- Dec 03, 2025 20:08 IST
एडवांस बुकिंग में छाई 'धुरंधर'
'धुरंधर' एडवांस बुकिंग में करोड़ों छाप चुकी है. सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म ने अब तक करीब 51 हजार टिकट बेचकर 2.28 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है.
- Dec 03, 2025 19:02 IST
पैपराजी से छिपी दीपिका पादुकोण
काली छतरियों के पीछे दीपिका पादुकोण ने पैपराजी से छिपाया चेहरा.
- Dec 03, 2025 18:29 IST
इक्कीस का गाना सितारे रिलीज
अगस्त्य नंदा की फिल्म इक्कीस का गाना सितारे रिलीज हो गया है.
- Dec 03, 2025 16:32 IST
Entertainment Top News Live Updates: प्रेमानंद महाराज जी के पास पहुंचे पलाश मुच्छल
Entertainment Top News Live Updates: स्मृति मंधाना संग शादी पोस्टपोन होने के बीच प्रेमानंद महाराज जी की शरण में पहुंचे पलाश
मुच्छल. - Dec 03, 2025 15:00 IST
Entertainment Top News Live Updates: गंगा में विसर्जित की धर्मेंद्र की राख
Entertainment Top News Live Updates: सनी देओल और बॉबी देओल ने धर्मेंद्र की अस्थियां गंगा में विसर्जित कर दी हैं.
- Dec 03, 2025 14:23 IST
Entertainment Top News Live Updates: कृति सेनन की छोटी बहन नुपूर बनेगीं दुल्हन
Entertainment Top News Live Updates: रिपोर्ट्स के मुताबिक, नुपूर अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और सिंगर स्टेबिन बेन संग जनवरी 2026 में शादी करने की तैयारी में हैं. हालांकि दोनों की ओर से अभी तक शादी की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
- Dec 03, 2025 14:13 IST
Entertainment Top News Live Updates: राज निदिमोरु की बहन ने शेयर की पोस्ट
राज निदिमोरु की बहन समांथा और अपने भाई की शादी को लेकर एक इमोशनल पोस्ट शेयर की
- Dec 03, 2025 11:33 IST
Entertainment Top News Live Updates: फिल्म धुरंधर का नया ट्रैक रिलीज
रणवीर सिंह स्टारर फिल्म धुरंधर को लेकर तो पहले ही चर्चा चल रही है. इस बीच मेकर्स ने फिल्म का नया ट्रैक रिलीज किया है.
- Dec 03, 2025 10:47 IST
Entertainment Top News Live Updates: विसर्जन के लिए हरिद्वार पहुंची धर्मेंद्र की अस्थिया
Entertainment Top News Live Updates: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र के निधन के 9 दिन बाद अस्थि विसर्जन हरिद्वार, उत्तराखंड में होगा. बताया जा रहा है कि दिवंगत एक्टर के दोनों बेटे सनी देओल, बॉबी देओल और परिवार के अन्य सदस्य हरिद्वार पहुंच चुके हैं.
- Dec 03, 2025 10:14 IST
स्मृति-पलाश की शादी को लेकर अपडेट
पलाश मुछाल और स्मृति मंधाना की शादी को लेकर कई अफवाहें चल रही है. ऐसे में अब दुल्हन यानी स्मृति के भाई श्रवण ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में शादी की डेट को लेकर कहा है कि ये सब गलत है "मुझे इन तारीखों का कोई अंदाजा नहीं है. अभी तक शादी टली हुई है. नई तारीख की बात पूरी तरह अफवाह है."
- Dec 03, 2025 09:34 IST
एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई मौनी रॉय
मौनी रॉय वाइट ट्रेडिशनल अत्तिरे में बेहद खूबसूरत दिख रही है.
- Dec 03, 2025 09:06 IST
कृति सेनन का एयरपोर्ट लुक
कृति सेनन ब्लू-ब्लैक डेनिम जैकेट और जीन्स के साथ ही ब्लैक कलर इनर टॉप में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई
- Dec 03, 2025 08:42 IST
श्रद्धा कपूर-राहुल मोदी का वीडियो वायरल
बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड राहुल मोदी को नए फूड स्पॉट्स एक्सप्लोर करते नजर आ रही है. जहां एक्ट्रेस अपने हाथों से राहुल को खाना खिलाती दिख रही है.
- Dec 03, 2025 07:30 IST
नताशा स्टेनकोविक ने फैंस के साथ पोज दिया
नताशा स्टेनकोविक ( Natasa Stankovic) को टोइफा अवार्ड्स में फैंस के साथ पोज देते हुए नजर आई.
- Dec 03, 2025 07:11 IST
मन्नारा चोपड़ा हुई स्पॉट
मन्नारा चोपड़ा हाल ही में बेहरीन की राजधानी मनामा में स्थित भव्य अल फ़तेह ग्रैंड मस्जिद घूमते हुए नजर आई.
- Dec 03, 2025 06:04 IST
शहबाज बदेशा ने अमाल के लिए मांगी वोट
बिग बॉस 19 के घर से बघार होने के बाद के बाद शहबाज बदेशा ने अपने दोस्त अमाल को सपोर्ट करने की सभी लोगों से गुजारिश की
- Dec 03, 2025 05:13 IST
पैपराजी ने जया बच्चन को दिया ये करारा जवाब
हाल ही में जया बच्चन ने पैपराजी को लेकर बड़ा बयान दिया था. जया ने कहा था कि, 'ये जो बाहर गंदे, टाइट पैंट पहन के, हाथ में मोबाइल लेने से कोई भी किसी की फोटो खींच ले, ये पत्रकारिता थोड़ी होती है.' ये रवैया जया को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं..' जिसके बाद अब पैपराजी ने जया बच्चन के हालिया बयान को करार जवाब दिया है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)

Follow Us