इमरान हाशमी ने जन्मदिन पर कर दी 'आवारापन' के सीक्वल की बात कन्फर्म, इस डेट को रिलीज होगी फिल्म

बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी आज अपना 46 वां जन्मदिन मना रहे हैं, इसी खुशी के मौके पर उन्होंने फैंस के लिए अपनी कल्ट क्लासिक फिल्म 'आवारापन' के सीक्वल और उसकी रिलीज डेट का अनाउंसमेंट कर दिया है.

बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी आज अपना 46 वां जन्मदिन मना रहे हैं, इसी खुशी के मौके पर उन्होंने फैंस के लिए अपनी कल्ट क्लासिक फिल्म 'आवारापन' के सीक्वल और उसकी रिलीज डेट का अनाउंसमेंट कर दिया है.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
cdscdcvcv

Emraan Hashmi Confirms Awarapan 2: फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता इमरान हाशमी 24  मार्च को अपना 46 वां जन्मदिन मना रहे हैं. अपने फिल्मी करियर में इमरान ने कई आइकोनिक पर्फॉर्मन्सेस और वर्सटाइल रोल्स किए हैं, जिनकी वजह से फैंस और ऑडियंस उन्हें बड़े परदे पर हमेशा देखने के लिए बेताब रहते हैं. उनकी फिल्मों की लिस्ट में कुछ ऐसी फिल्म्स शामिल है जिन्हें कभी भी देखो फील वैसा ही आता है जैसे की हाल ही में रिलीज हुई हो. इसी बात को कायम रखते हुए इमरान ने अपनी वन ऑफ द मोस्ट फाइनेस्ट फिल्म 'आवारापन' के सीक्वल के बारे में रिवील करते हुए सोशल मीडिया पर अफरा-तफरी का माहौल बना दिया है.

Advertisment

इमरान ने की सीक्वल की बात कन्फर्म

इमरान ने अपने एक्स अकाउंट से 'आवारापन 2' का टीजर शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा 'बस मुझे कुछ और देर जिंदा रख... 'आवारापन 2'  सिनेमाघरों में, 3 अप्रैल 2026 से.' फिल्म का टीजर इसके पहले भाग के ग्लिम्प्सेस से भरा हुआ था जिसमें आवारापन की पूरी कहानी को नरेशन के तौर पर बताया गया, जो खुद इमरान की आवाज में था. टीजर के एन्ड शॉट में इमरान के चेहरे पर एक्सट्रीम क्लोज अप शार्ट फिल्माकर उन्हें दिखाया जाता है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में इमरान का किरदार अभी भी जिन्दा है.

सोशल मीडिया पर मच गया तूफान

जैसे ही इमरान का पोस्ट वायरल हुआ, फैंस ने उनके कमेंट सेक्शन में बधाई और उत्साह का भरपूर जश्न मनाना शुरू कर दिया था. एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा 'बहुत दिनों बाद विशेष फिल्म्स के साथ इस साझेदारी का इंतजार कर रहे थे भाई.. बनाने के लिए शुभकामनाएं.. आगे देखने के लिए उत्सुक हूं भाई.. एक बार फिर जन्मदिन की शुभकामनाएं एम्मी भाई.. आपने इस घोषणा के साथ अपने प्रशंसकों का दिन बना दिया.. जल्द ही मिलते हैं.'

वहीं दूसरे यूजर ने ट्वीट किया 'एडवांस ओपन कर दो सर.. मैं बैठ गया! कहानी, अभिनय, अन्य तकनीकी सब तरफ़.. संगीत को पहले भाग की विरासत से मेल खाना चाहिए.. मुझे उम्मीद है कि मोहित सूरी भी इसमें शामिल होंगे, उनके पास संगीत के लिए विशेष कान है! इंतज़ार नहीं कर सकता.'

फिल्म के फर्स्ट पार्ट के बारे में 

'आवारापन' की कहानी शिवम नाम के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक हिटमैन है और उसे अपने बॉस की मालकिन पर नजर रखने के लिए कहा जाता है, चीजें तब बदल जाती हैं जब उसे पता चलता है कि वो ऑर्गन ट्रैफिकिंग का शिकार हुई है और वह उसे उसके प्रेमी से मिलाने का फैसला करता है. इमरान हाशमी के साथ इस फिल्म में श्रेया सरन, मृणालिनी शर्मा,आशुतोष राणा और पूरब कोहली भी मौजूद थे, जिसे मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया था.

ये भी पढ़ें:

 

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi bollywood हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Emraan Hashmi Emraan Hashmi Birthday Emraan Hashmi first look Emraan Hashmi film Emraan Hashmi films actor emraan hashmi emraan Awarapan Awarapan 2
      
Advertisment