Emmy Awards 2024: एमी अवॉर्ड्स में रहा 'शोगुन' का दबदबा, जीते 14 अवॉर्ड; जानिए कौन बना बेस्‍ट एक्‍टर?

Emmy Awards 2024: 76वें प्राइम टाइम एमी अवॉर्ड्स 2024 में ‘शोगुन’, ‘द बीयर’ और 'बेबी रेंडीयर' का दबदबा कायम रहा है. जानें किसे मिला बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस का अवॉर्ड

author-image
Sezal Thakur
New Update
Emmy Awards 2024

Emmy Awards 2024

Emmy Awards 2024: 76वें प्राइम टाइम एमी अवॉर्ड्स 2024 का आगाज हो गया है. इसकी शरुआत रविवार (15 सितंबर) को लॉस एंजिल्स के पीकॉक थिएटर में हुई.  इस बार यूजीन लेवी और डैन लेवी ने इस इवेंट को होस्ट किया है.इसी के साथ बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस से लेकर बेस्ट मूवी तक के नामों का ऐलान भी कर दिया गया है.  ‘शोगुन’ (Shogun), ‘द बीयर’ और 'बेबी रेंडीयर' का दबदबा कायम रहा है. कॉमेडी सीरीज के लिए जेरेमी एलन व्हाइट (Jeremy Allen White) ने बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड अपने नाम किया. वहीं, शोगुन के लिए  एन्ना सवाई (Anna Sawai) को बेस्ट एक्ट्रेक का अवॉर्ड मिला.

Advertisment

किसे मिला कौन सा अवॉर्ड?

1. बेस्ट ड्रामा सीरीज- शोगुन
2. लीड एक्ट्रेस इन ड्रामा सीरीज- अन्ना सवाई- शोगुन
3. लीड एक्टर इन ड्रामा सीरीज- हिरोयुकी सानदा- शोगुन
4. बेस्ट लिमिटेड या एन्थोलॉजी सीरीज- बेबी रेनडियर
5.लीड एक्ट्रेस इन लिमिटेड या एन्थोलॉजी सीरीज-जोडी फोस्टर- ट्रू डिटेक्टिव: नाइट कंट्री
6. लीड एक्टर इन लिमिटेड या एन्थोलॉजी सीरीज-रिचर्ड गैड-बेबी रेनडियर
7. डायरेक्टिंग फॉर ड्रामा सीरीज-फ्रेडरिक ईओ टोये-शोगुन
8. डायरेक्टिंग फॉर कॉमेडी ड्रामा सीरीज-क्रिस्टोफर स्टोरर द बियर
9. राइटिंग फॉर लिमिटेड या एन्थोलॉजी सीरीज-रिचर्ड गैड- बेबी रेनडियर
10. राइटिंग फॉर ड्रामा सीरीज- विल स्मिथ- स्लो हॉर्स
11. सपोर्टिंग एक्टर इन लिमिटेड या एन्थोलॉजी सीरीज- लैमोर्न मॉरिस- फार्गो
12. टॉक सीरीज– द डेली शो
13.आउटस्टैंडिंग रियालिटी कॉम्पटिशन प्रोग्राम-द ट्रैटर्स
14. लीड एक्ट्रेस इन कॉमेडी सीरीज- जीन स्मार्ट हैक्स
15. सपोर्टिंग एक्ट्रेस इन ड्रामा सीरीज- एलिजाबेथ डेबिकी -द क्राउन
16. सपोर्टिंग एक्ट्रेस इन कॉमेडी सीरीज- लिजा कोलोन जायस-द बियर
17. लीड एक्टर इन कॉमेडी सीरीज- जेरेमी एलन व्हाइट- द बियर
18. सपोर्टिंग एक्ट्रर इन ड्रामा सीरीज- बिली क्रुडुप -द मॉर्निंग शो
19. सपोर्टिंग एक्ट्रर इन कॉमेडी सीरीज- एबन मॉस-बचराच -द बियर
20. राइटिंग फॉर कॉमेडी सीरीज- लूसिया एनीलो, पॉल डब्ल्यू डाउंस और जेन स्टैट्सकी- हैक्स

‘शोगन’ ने जीते 14 अवॉर्ड

76वें प्राइमटाइम एमी अवार्ड्स (Emmy Awards 2024) में ‘शोगुन’ ने सबसे ज्यादा अवार्ड जीतकर जलवा बिखेरा. शोगन ने इस इवेंट में 14 अवार्ड जीते हैं. जिनमें बेस्ट ड्रामा, बेस्ट एक्टर ड्रामा सीरीज-हिरोयुकी सनाडा, बेस्ट एक्ट्रेस ड्रामा सीरीज- एन्ना सवाई, गेस्ट एक्टर ड्रामा सीरीज- नेस्टर कार्बोनेल, बेस्ट डायरेक्शन ड्रामा सीरीज-फ्रेड्रिक ईओ टोय को अवॉर्ड मिला. जापानी ऐतिहासिक ड्रामा 'शोगुन', जेम्स क्लेवेल द्वारा 1975 में प्रकाशित एक उपन्यास पर आधारित है. जब एक रहस्यमय यूरोपीय जहाज पास के मछली पकड़ने वाले गांव में फंसा हुआ पाया जाता है, तो लॉर्ड योशी तोरानागा ऐसे रहस्यों का पता लगाता है जो शक्ति के तराजू को झुका सकते हैं और उसके दुश्मनों को तबाह कर सकते हैं. 

 

ये भी पढ़ें- 12 साल की आराध्या के ट्रांसफॉर्मेशन ने उड़ाए सबके होश! मेकअप लुक में छाईं, मां ऐश्वर्या संग बिखेरा जलवा

Emmy Awards 2024 Winners List hollywood movies bollywood actors in hollywood movies Emmy Awards 2024
      
Advertisment