/newsnation/media/media_files/2025/12/10/emily-in-paris-season-5-ott-release-date-announce-know-when-where-to-watch-2025-12-10-14-07-02.jpg)
Emily In Paris season 5 Photograph: (MTV Entertainment Studios)
Emily In Paris 5 OTT Release: ओटीटी पर कई शो ऐसे हैं जो आते ही स्क्रीन पर कब्ज़ जमा लेते हैं, और फिर चाहे कितने भी सीजन आ जाए ऑडियंस का दिल कभी भरता ही नहीं. एमिली इन पेरिस उन्हीं में से एक है. चार सीजन तक एमिली की ग्लैमरस लेकिन उलझी हुयी दुनिया देख चुके फैंस अब पांचवें सीजन का इंतजार ऐसे कर रहे थे जैसे कोई दोस्त विदेश से लौटने वाला हो. और जैसे ही मेकर्स ने रिलीज डेट का ऐलान किया, सोशल मीडिया पर हलचल मच गई.
कब और कहां होगी रिलीज
मेकर्स ने 'एमिली इन पेरिस सीजन 5 ' का नया पोस्टर रिलीज हुआ जिसके कैप्शन में लिखा है, 'अपने फोन को रोमिंग पर रखें, एमिली इन पेरिस सीजन 5 देखें, 18 दिसंबर को रिलीज हो रहा है, सिर्फ़ नेटफ्लिक्स पर.' वहीं, अगर कहानी की बात करे तो बता दें कहानी वहीं प्यारी लेकिन कभी न खत्म होने वाली जैसी है. शिकागो की लड़की एमिली का पेरिस में ड्रीम लाइफ जीने का सफर. एक ग्लैमरस फैशन फर्म में मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव की नौकरी, नई-नई फ्रेंच फ्रेंडशिप्स, थोड़ा रोमांस, थोड़ा ड्रामा और ढेरों ऐसे मोमेंट्स जो हर एपिसोड को इंस्टाग्राम स्टोरी जैसा बना देते हैं.
ये सितारे नजर आएंगे
बात करें स्टारकास्ट कि, तो इस सीरीज में लिली कॉलिंस तो हैं ही, साथ में लुकास ब्रेवो, एशली पार्क, फॅमिली रज़ात और युजेनियो फ्रांसेचीनी भी इस सीजन में स्क्रीन पर अपनी वही पुरानी चमक लेकर नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान की शादी में ‘धुरंधर’ के गाने पर जमकर लगे ठुमके, वीडियो वायरल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us