New Update
/newsnation/media/media_files/5DcW7riBCdnXKQKxou0n.jpg)
Elvish Yadav
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
सोशल मीडिया पर एल्विश और लवकेश का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने सबको हैरान कर दिया है, दोनों शर्टलेस होकर एक बेड पर लेटे हैं. वहीं इस दौरान एल्विश कहते हैं कि गे होना बुरी बात नहीं है.
Elvish Yadav
Elvish Yadav-Lovekesh Kataria bedroom Video: एल्विश यादव और लवकेश कटारिया की दोस्ती किसी से छुपी नहीं है. जब पिछले साल एल्विश बिग बॉस ओटीटी 2 के घर में थे तो बाहर से लवकेश ने उन्हें बहुत सपोर्ट किया और वहीं एल्विश ने भी किया जब वो इस बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss Ott 3) के घर में थे. वहीं अब सोशल मीडिया पर एल्विश और लवकेश का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने सबको हैरान कर दिया है, दोनों शर्टलेस होकर एक बेड पर लेटे हैं. वहीं इस दौरान एल्विश कहते हैं कि गे होना बुरी बात नहीं है.
एल्विश यादव और लवकेश कटारिया के वीडियो को Unik_insaan2 नाम के एक्स यूजर ने शेयर किया गया. जिसमें एल्विश- लवकेश शर्टलेस होकर बिस्तर पर लेटे हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो की शुरुआत में एल्विश कहते हैं- 'हम सोच रहे हैं न कि अपनी गैंग बना ले.' इसके बाद वह हंसते हैं और लवकेश की तरफ कैमरा घुमा देते हैं. बैड की दूसरी साइड पर लवकेश लेटे नजर आ रहे हैं, जो फोन चलाने में बिजी हैं. एल्विश फिर मुस्कुराते हुए कहते हैं- 'देखो ये भी गे हो लिया भाई… गे होना बुरी बात नहीं है. कभी-कभी लोगों को लगता है कि हम ऐंटी हैं, हम ओपन अप हो रहे हैं.'
We already know that 🗣️🏳️🌈 https://t.co/FJHdpfR7Xq pic.twitter.com/qRq7HmV1oW
— 𝐔𝐧𝐢𝐤 𝟐.𝟎 (@Unik_insaan2) August 6, 2024
वायरल वीडियो में एल्विश यादव vs अपने दोस्त लवकेश (Lovekesh Kataria) को अंडरवियर में रिकॉर्ड करते हुए भी दिखाया गया है, जब लवकेश बाथरूम की ओर भागते दिख रहे हैं. इसी बीच वे हंसी-मजाक भी करते हैं. ट्राउजर्स पहनकर लवकेश बाहर आते हैं और कहते हैं, 'तुम पर विश्वास नहीं है यार तू वीडियो बनाता रहता है.' फिर एल्विश बोलते हैं, ‘पब्लिक को पता लग गई तूने कच्छा भी ना पहन रखा. लवकेश बोलते हैं, 'कच्छा ये रहा बेटे. इस वीडियो को शेयर करते हुए एल्विश ने लिखा- 'मैं LGBTQ का समर्थन करता हूं.'
ये भी पढ़ें- Avneet Kaur पर लगा धोखाधड़ी का आरोप, वॉट्सऐप चैट का स्क्रीनशॉट हुआ वायरल