शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने चांदी के हाथी और घोड़े से सजाया है अपना 100 करोड़ का बंगला, अंदर की तस्वीरें देख पता चल जाएगी रईसी

बॉलीवुड की एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपनी एक्टिंग के अलावा अपनी खूबसूरती और फिटनेस के लिए भी काफी ज्यादा जानी जाती है. एक्ट्रेस काफी लग्जरी लाइफ जीती है. हाल ही में उनके घर पर ED का छापा पड़ा है.

बॉलीवुड की एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपनी एक्टिंग के अलावा अपनी खूबसूरती और फिटनेस के लिए भी काफी ज्यादा जानी जाती है. एक्ट्रेस काफी लग्जरी लाइफ जीती है. हाल ही में उनके घर पर ED का छापा पड़ा है.

author-image
Nidhi Sharma
एडिट
New Update
शिल्पा शेट्टी

शिल्पा शेट्टी

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का घर किसी महल से कम नहीं है. उनके घर में आपको चांदी के हाथी से लकर बड़े-बड़े घोड़े तक देखने को मिल जाएंगे. एक्ट्रेस ने 49 साल की उम्र में भी अपनी फिटनेस को बरकरार रखा हुआ है. शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के पास करोड़ों की प्रॉपर्टी है.  उनकी एक्टिंग के अलावा उनका बंगला भी काफी फेमस है. हाल ही में एक्ट्रेस काफी ज्यादा सुर्खियों में है. आज यानी की 29 नवंबर को उनके घर पर ED का छापा पड़ा है. जिसकी वजह से वो और उनके पति काफी ज्यादा चर्चा में है. आज हम आपको उनके घर के बारे में बताएंगे. 

Advertisment

लिविंग एरिया

_living area

दरअसल, उनके बंगले की कीमत 100  करोड़ है. उनके बंगले का लिविंग एरिया आलीशान और कोजी वाइब्स देता है. उनके सोफे सफेद और बेज के साथ ही भूरे रंग के हैं, जिन पर सोने और चमकीले चांदी के कुशन रखे हैं. यहां एक शानदार झुमर लगा हुआ है. 

घोड़े का स्टेच्यू

घोड़े का स्टैच्यू

इसके अलावा यहां पर लकड़ी के घोड़े का स्टेच्यू भी है. इसके चारों तरह बैठने की भी व्यवस्था की गई है. दीवार पर एक मेंटल शेल्फ भी रखा गया है, जो एक्ट्रेस की अब तक ही हासिल की गईं उपलब्धियों को दिखाता है.

2 हाथी रखे हुए

हाथी रखे हुए

उनके घर में भगवान के लिए डिजाइन जगह बेहद ही खूबसूरत है. खास बात है कि यहां हाथी के 2 हाथी रखे हुए हैं. लकड़ी का दरवाजा और मंदिर की ओर जाने वाले खूबसूरत कमल के डिजाइन अट्रैक्ट करते हैं.

बेडरूम स्मूदी वाइब्स

हाथी रखे हुए (1)

घर के वाइब्रेंट और फैंसी इंटीरियर से हटकर शिल्पा और राज कुंद्रा का बेडरूम स्मूदी वाइब्स देता है. इस एरिया में ब्राउन और ऑफ वाइट कलर्स जैसी स्मूदी शेड का इस्तेमाल किया गया है. उनका बेड रॉयल वाइब्स देता है जिसके हेडबोर्ड पर खूबसूरती से नक्काशी की गई है. जबकि बाथरूम की बात करें तो इसे भी वाइट शेड में रखा गया है जहां वुडन का दरवाजा लगा है.

वर्कआउट स्पेस में सोने का झूमर

वर्कआउट स्पेस में सोने का झूमर

एक्ट्रेस के वर्कआउट स्पेस में सोने का झूमर लगा है और बड़े पत्थर की वॉल है. जबकि जिम में मार्बल-फिनिश फ्लोरिंग है, जहां अलग-अलग मशीन लगी है. घर का यह हिस्सा जिम के साथ-साथ बगीचे की ओर भी जाता है

ये भी पढ़ें - बिकिनी पहन पत्रकार बनी ये मॉडल, लोगों से पूछे ऐसे-ऐसे सवाल...

horse Elephant Shilpa Shetty Raj Kundra shilpa shetty and raj kundra house
      
Advertisment