8 साल 2036 एपिसोड के बाद बंद हो रहा है एकता कपूर का शो 'कुंडली भाग्य', फैंस का टूटा दिल

एकता कपूर के फेमस शो में से एक 'कुमकुम भाग्य' है. जिसने फैंस के दिल में जगह बनाई. यह शो श्रीति झा और शब्बीर अहलूवालिया का था. वहीं इसके बाद एकता कपूर ने अपना दूसरा बेस्ट शो 'कुंडली भाग्य' का ऐलान किया.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
कुंडली भाग्य

कुंडली भाग्य

हाल ही में प्रीता यानी की श्रद्धा आर्या ने अपने फेवरेट शो और फैंस के फेवरेट शो 'कुंडली भाग्य' को अलविदा कह दिया. जिसके बाद पारस कलनावत ने भी शो को अलविदा कह दिया. उन्होंने 20 नवंबर को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालकर फैंस को एक झटका दिया और शो को अलविदा कह दिया. वहीं अब ये शो जल्द ही ऑफ एयर होने वाला है. शो का अगले महीने 6 दिसंबर को आखिरी एपिसोड टेलीकास्ट किया जाएगा. फैंस को बता दें कि ये शो ज़ी टीवी का नंबर वन शो था. जिसकी काफी अच्छी रेटिंग थी.

Advertisment

प्रीता ने संभाली शो की जिम्मेदारी 

शो में टीवी एक्टर  धीरज धूपर ने  क्रिकेटर करण लूथरा का रोल निभाया था, लेकिन 2 साल पहले उन्होंने शो को अलविदा कह दिया. वहीं एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ‘प्रीता’ का रोल निभा रही थीं. धीरज के जाने के बाद श्रद्धा आर्या ने शो की जिम्मेदारी खुद संभाली थी. वहीं धीरज के रोल के लिए दो बार रिप्लेस भी किया गया. धीरज के जाने के बाद  शक्ति अरोड़ा ‘करण’ बने और फिर लीप के बाद शक्ति आनंद को नया ‘करण’ बनाया गया.

प्रीता के जाने के बाद बंद हुआ शो 

शो में ज्यादातर 20 साल का लीप आने के बाद एक्ट्रेस शो छोड़ देती हैं. वहीं  श्रद्धा आर्या ने ऐसा नहीं किया. उन्होंने टीवी सीरियल में 20 साल के बच्चों की मां का किरदार भी शिद्दत से निभाया. श्रद्धा की बदौलत शो की टीआरपी लिस्ट में अच्छी रेटिंग आई. श्रद्धा ने अपनी प्रेग्नेंसी की वजह से शो से ब्रेक लिया. जिसके बाद मेकर्स ने फैसला लिया कि वो शो को ऑफ एयर करेंगे. 

2036 एपिसोड ऑन एयर हुए

मेकर्स जानते हैं कि प्रीता के बिना शो चलाना नामुमकिन है. श्रद्धा के बाद इस सीरियल में राजवीर का किरदार निभाने वाले पारस कलनावत ने भी इस शो को अलविदा कहा है.‘अनुपमा’ ऑन एयर होने से पहले तक श्रद्धा आर्या का ये सीरियल टीआरपी चार्ट पर नंबर वन पर था. 8 साल से चल रहे इस टीवी सीरियल के अब तक 2036 एपिसोड ऑन एयर हुए हैं.

ये भी पढ़ें- Prasar Bharati ने लॉन्च किया अपना OTT प्लेटफॉर्म, 65 चैनल के साथ 12 से ज्यादा भाषा में अवेलेबल

ये भी पढ़ें- भोजपुरी सिनेमा में राजस्थानी छोरी ने मचाया धमाल, नई फिल्म 'सास की सास बनूंगी मैं' का ट्रेलर हुआ जारी

KUNDALI BHAGYA TV ACTRESS paras kalnawat quit kundali bhagya Kundali Bhagya shraddha arya kundali bhagya leave kundali bhagya 2021 serial
      
Advertisment