/newsnation/media/media_files/2024/10/28/Nw8mQfyvAhr12KLY6DoO.jpg)
Ekta Kapoor Diwali Party: दिवाली 2024 के लिए बॉलीवुड ने शानदार फेस्टिव सीजन शुरू कर दिया है. मुंबई में स्टार्स अपने-अपने घर ग्रैंड दिवाली बैश का आयोजन कर रहे हैं. टीवी प्रोड्यूसर एकता कपूर ने भी रविवार रात रोशनी के इस त्यौहार का जश्न मनाया. उन्होंने 27 अक्टूबर को मुंबई में शानदार दीवाली पार्टी दी जिसमें इंडस्ट्री के नामचीन कलाकार पहुंचे थे. सितारों से सजी इस पार्टी में सोनाक्षी सिन्हा, रकुल प्रीत सिंह, करण जौहर से लेकर विक्रांत मैसी समेत कई स्टार्स स्टाइलिश लुक में पहुंचे थे.
एकता कपूर की दीवाली पार्टी में रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी भी नजर आए. जिम इंजरी से रिकवर होने के बाद रकुल ने पहली बार आउटिंग की है. ब्लू साड़ी पहन ग्लैमरस लुक से रकुल महफिल में छा गईं. वहीं जैकी ने नेवी ब्लू कुर्ता-पैंट सेट के साथ मैचिंग हाफ जैकेट पहनी थी.
सोनाक्षी सिन्हा और ज़हीर इकबाल भी पार्टी में हाथों में हाथ डाले पारंपरिक परिधान पहनकर आए. 'दबंग' एक्ट्रेस ने व्हाइट और गोल्डन सूट पहना था, गोल्डन जूती, भारी झुमके, मिनिमल मेकअप और खुले बालों में सोना कहर ढा रही थीं.
पार्टी में कैंसर पीड़ित हिना खान ने भी शानदार एंट्री ली. वह अनारकली सूट और हैवी मेकअप में ग्लो करती नजर आईं. कीमोथेरेपी के बीच हिना ने एकता कपूर की पार्टी के लिए समय निकाला और फैंस का दिन बना दिया.
एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने फेस्टिव सीजन में मल्टी कलर प्रिंटेड कुर्ते पहन इंडो-वेस्टर्न लुक दिखाया. उन्होंने इस सूट को धोती पैंट और दुपट्टे के साथ पहना था. ब्रेडेड हेयर लुक और चंकी ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी के में सोनाली क्लासी लग रही थीं.
पार्टी में कुंडली भाग्य एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने प्रेग्नेंसी के दौरान शिरकत की है. उन्होंने पीले रंग की बनारसी साड़ी में बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए पैपराजी को पोज दिए.
एकता कपूर की दिवाली पार्टी में एक्ट्रेस नुसरत भरुचा ने अपने ग्लैमरस अंदाज से सबके होश उड़ा दिए. वह हॉट पिंक लहंगे में नजर आईं और कमाल की खूबसूरत लग रही थीं.
टीवी के पॉपुलर कपल अंकिता लोखंडे और विक्की जैन भी एकता कपूर की दिवाली पार्टी में कंप्लीट ब्लैक लुक में ट्यूनिंग करते हुए पहुंचे और दिवाली जगमग कर दी.