Ek Din Teaser: साई पल्लवी के प्यार में डूबे दिखे आमिर खान के बेटे जुनैद, फ्रेश जोड़ी की फिल्म ‘एक दिन’ का टीजर रिलीज

Ek Din Teaser: साई पल्लवी और आमिर खान के बेटे जुनैद की अपकमिंग फिल्म एक दिन का टीजर रिलीज हो गया है. दोनों की जोड़ी को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.

Ek Din Teaser: साई पल्लवी और आमिर खान के बेटे जुनैद की अपकमिंग फिल्म एक दिन का टीजर रिलीज हो गया है. दोनों की जोड़ी को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Ek Din

Ek Din Photograph: (Aamir Khan Productions)

Ek Din Teaser: आमिर खान के बेटे जुनैद खान (Junaid Khan) अपनी फिल्म 'एक दिन' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. खास बात ये है कि इसमें वो साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी (Sai Pallavi) संग रोमांस करते नजर आएंगे. बीते दिन इसका पोस्टर जारी किया गया और साथ ही रिलीज डेट का ऐलान किया गया था. वहीं, 16 जनवरी  को मेकर्स ने फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया है. टीजर में जुनैद और साई पल्लवी की फ्रेश जोड़ी लोगों को बेहद पसंद आ रही है. 

Advertisment

कैसा है फिल्म का टीजर?

‘एक दिन’ में साई पल्लवी और जुनैद खान की जादुई केमिस्ट्री देखने को मिलने वाली है. टीजर की शुरुआत में साई और जुनैद आईने में एक-दूसरे को देखते हैं. जुनैद कहते हैं, 'तुम्हारी मुस्कुराहट मुझे बहुत अच्छी लगती है मीरा. तुम्हारा दिल जीतूंगा या नहीं ये नहीं पता' इसके बाद दोनों बर्फीली वादियों में एक-दूसरे के साथ रोमांटिक पल बिताते दिख रहे हैं, लेकिन फिर अचानक सपना टूटता है. फिर साई पल्लवी कहती हैं- 'फिल्मों में कितना जादू होता है न, कितना मैजिकल है. मगर असल जिंदगी में कभी ऐसा नहीं होता.'

कब रिलीज होगी फिल्म?

टीजर देखकर ये साफ हो गया है कि एक दिन एक ऐसी लव स्टोरी होने वाली है, जिसमें रोमांस के साथ-साथ दिल टूटते हुए भी दिखाया जाएगा. ये फिल्म आमिर खान और मंसूर खान ने प्रोड्यूस की है. दोनों ने साथ में इससे पहले कयामत से कयामत तक, जो जीता वही सिकंदर, जाने तू या जाने ना जैसी फिल्में की है. अब दोनों सालों बाद एक क्यूट , सॉफ्ट और क्लासिक लव स्टोरी लेकर आ रहे हैं, जिसमें  फ्रेश जोड़ी देखने को मिल रही है. एक दिन सिनेमाघरो में 1 मई को रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें- Mrunal-Dhanush Net Worth: दो बच्चों के पिता धनुष संग शादी करने जा रहीं मृणाल ठाकुर? जानें कौन कितना रईस

Junaid Khan Sai Pallavi Ek Din
Advertisment