Celebs Wish On Eid ul Fitr 2025: प्रियंका चोपड़ा से लेकर फरहान अख्तर तक, इन सितारों ने फैंस को दी ईद की बधाई

Eid ul Fitr 2025: ईद के मौके पर कई सेलेब्स ने फैंस को इस बड़े त्योहार की बधाई दी है. तो चलिए जानते हैं किस-किस स्टार ने फैंस को ईद किस तरह विश किया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
eid ul Fitar 2025 Priyanka Chopra to Farhan Akhtar these stars wished fans on Eid.....

Image Source Social Media

Eid ul Fitar 2025: दुनियाभर में लोग इस समय के ईद का त्योहर सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके सभी पर एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं. साथ ही आपस में एक-दूसरे को सेवइयां खिलाकर मुंह मीठा कर रहे हैं. वहीं बॉलीवुड और टीवी के सितारे भी इस दिन को खूब धूमधाम से सेलिब्रेट कर रहे हैं. साथ ही सेलेब्स अपने फैंस को भी इस दिन की बधाई दे रहे हैं.  

Advertisment

प्रियंका चोपड़ा ने फैंस को विश की ईद

प्रियंका चोपड़ा ने ईद पर अपने फैंस को बधाई दी है. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा पर एक स्टोरी शेयर की है. बता दें, प्रियंका ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'सबको ईद मुबारक हो. आपकी जिंदगी में लव और लाइट भेज रही हूं'

cffdfdg

सुष्मिता सेन ने कहा- 'चांद मुबारक'

वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने भी ईद के खास मौके पर फैंस को बधाई दी है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें उन्होंने लिखा, 'चांद मुबारक, प्यार और दुआ.'

;kihy089ij

दीपिका कक्कड़ ने वीडियो से दी ईद की बधाई

इसके अलावा टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर लोगों को इस दिन की बधाई दी है. इस वीडियो में एक्ट्रेस ईद के त्योहर पर अपने हाथ में मेहंदी लगवाती हुई दिखाई दे रही हैं. बता दें कि दीपिका ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वहीं इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'सभी को हमारी तरफ से चांद मुबारक.'

वहीं फराहन अख्तर और सैफ अली खान की बहन सबा अली खान ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर फैंस को ईद की बधाई दी है. 

fhfghfgh

स्वरा भास्कर ने शेयर की पोस्ट

इसके अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी ईद के मौके पर अपनी बेटी राबिया,  पति फहाद अहमद और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ तस्वीरों और वीडियोज को शेयर किये हैं. उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'राबू को ईदी मिल गई.'

ggffghfghfh

ये भी पढ़ें: IPL में सारा अली खान से पहले ये एक्ट्रेसेस भी दिखा चुकी हैं अपना जलवा, चार्ज करती हैं इतनी फीस

Eid-ul-Fitr Eid Ul Fitra Ramadan Eid Ul Fitr Eid 2025 Eid 2025 Special Eid 2025 Trends Celebs Wish On Eid ul Fitr Entertainment News in Hindi latest news in Hindi latest entertainment news Bollywood News in Hindi मनोरंजन की खबरें हिंदी में मनोरंजन की खबरें
      
Advertisment