Eid ul Fitar 2025: दुनियाभर में लोग इस समय के ईद का त्योहर सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके सभी पर एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं. साथ ही आपस में एक-दूसरे को सेवइयां खिलाकर मुंह मीठा कर रहे हैं. वहीं बॉलीवुड और टीवी के सितारे भी इस दिन को खूब धूमधाम से सेलिब्रेट कर रहे हैं. साथ ही सेलेब्स अपने फैंस को भी इस दिन की बधाई दे रहे हैं.
प्रियंका चोपड़ा ने फैंस को विश की ईद
प्रियंका चोपड़ा ने ईद पर अपने फैंस को बधाई दी है. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा पर एक स्टोरी शेयर की है. बता दें, प्रियंका ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'सबको ईद मुबारक हो. आपकी जिंदगी में लव और लाइट भेज रही हूं'
/newsnation/media/media_files/2025/03/31/Hf31bQuTiHc1Ude3pjDT.jpg)
सुष्मिता सेन ने कहा- 'चांद मुबारक'
वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने भी ईद के खास मौके पर फैंस को बधाई दी है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें उन्होंने लिखा, 'चांद मुबारक, प्यार और दुआ.'
/newsnation/media/media_files/2025/03/31/K9ch4oT8XFYy7pYSyvgE.jpg)
दीपिका कक्कड़ ने वीडियो से दी ईद की बधाई
इसके अलावा टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर लोगों को इस दिन की बधाई दी है. इस वीडियो में एक्ट्रेस ईद के त्योहर पर अपने हाथ में मेहंदी लगवाती हुई दिखाई दे रही हैं. बता दें कि दीपिका ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वहीं इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'सभी को हमारी तरफ से चांद मुबारक.'
वहीं फराहन अख्तर और सैफ अली खान की बहन सबा अली खान ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर फैंस को ईद की बधाई दी है.
/newsnation/media/media_files/2025/03/31/DI02F0CXbKJgSaO9Zkwb.jpg)
स्वरा भास्कर ने शेयर की पोस्ट
इसके अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी ईद के मौके पर अपनी बेटी राबिया, पति फहाद अहमद और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ तस्वीरों और वीडियोज को शेयर किये हैं. उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'राबू को ईदी मिल गई.'
/newsnation/media/media_files/2025/03/31/nP2yRIHeWr3nlSADhfiy.jpg)
ये भी पढ़ें: IPL में सारा अली खान से पहले ये एक्ट्रेसेस भी दिखा चुकी हैं अपना जलवा, चार्ज करती हैं इतनी फीस