/newsnation/media/media_files/suZyJd5nxlhEAC17UrFx.jpg)
फिल्म मर्डर की शूटिंग के दौरान मल्लिका शेरावत के साथ हो गया था कांड, को-एक्टर ने दबा दिया था एक्ट्रेस का...
इमरान हाशमी, मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat ) और अश्मित पटेल स्टारर सुपरहिट फिल्म मर्डर (film Murder) ने उन दिनों बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की थी. मल्लिका शेरावत के को-स्टार ने अपने एक इंटरव्यू में फिल्म से जुड़े किस्से शेयर करते हुए बताया था कि कैसे शूटिंग के दौरान मल्लिका ने अश्मित पटेल पर उनके शरीर के इस संवेदनशील हिस्से को दबाने का आरोप लगाया था.
मल्लिका शेरावत अपने को-एक्टर पर आरोप लगाया
मल्लिका शेरावत सुपरहिट फिल्म 'मर्डर' से रातों-रात स्टार बन गई थीं, फिल्म में उनके बोल्ड सीन काफी चर्चा में रहे थे, इसमें इमरान हाशमी और अश्मित पटेल ने भी अहम भूमिका निभाई थी, लेकिन सबसे ज्यादा लाइमलाइट मल्लिका ने बटोरी थी.
मल्लिका ने इमरान हाशमी को साइड कर दिया
एक पुराने इंटरव्यू में अपना अनुभव शेयर करते हुए अश्मित पटेल ने बताया कि कैसे उनके को-स्टार ने दावा किया था कि मल्लिका ने पीआर गेम खेलकर सारी लाइमलाइट चुरा ली और उन्हें और इमरान हाशमी को साइड कर दिया.
अश्मित और मल्लिका को शूट करना था ये सीन
अश्मित ने यह भी बताया कि मल्लिका ने अश्मित पर 'मर्डर' के सेट पर उनका गला घोंटने का आरोप लगाया था, जबकि यह फिल्म से जुड़े एक सीन का हिस्सा था. दरअसल, अनुराग बसु की 'मर्डर' में एक सीन था, जिसमें अश्मित को मल्लिका को जान से मारने की कोशिश करना था.
फिल्म में गला घोंटने का एक सीन था
इस सीन के शूट होने के बाद एक्ट्रेस ने उन पर असल में जान से मारने का आरोप लगाया था. सिद्धार्थ कन्नन से बातचीत में अश्मित ने कहा कि फिल्म में गला घोंटने का एक सीन था, जिसके बारे में मैंने एक बार नसीरुद्दीन शाह से पूछा था कि कैमरे पर किसी का गला घोंटने का सही तरीका क्या है.
यह भी पढ़ें- Viral Video Sherlyn Chopra: एक हुक में टीका शर्लिन चोपड़ा का ब्लाउज, लहंगे में दिखाया Hot अंदाज
इस चीज को लेकर एक्ट्रेस ने बवाल मचा दिया
एक्टर ने आगे कहा कि दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने मुझे एक ऐसी तकनीक बताई थी जिसमें ऐसा लगेगा कि आप अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं, लेकिन असल में इससे को-स्टार को कोई नुकसान नहीं होता, शॉट कट होने के बाद उन्होंने इस चीज को लेकर बवाल मचा दिया था.